Saturday, September 27, 2025
29 C
Surat

Ashes of Ravan Dahan: रावण दहन की राख से करें 5 काम? घर से दूर होंगी बुरी शक्तियां! शत्रुओं पर प्राप्त होगी विजय


Last Updated:

Dussehra 2025 देशभर में 02 अक्तूबर को मनाया जाएगा. रावण दहन की राख और लकड़ी को घर लाना शुभ माना जाता है, जिससे धन लाभ और बुरी शक्तियां दूर होती हैं.

रावण दहन की राख से करें ये 5 काम? घर से दूर हो जाएंगी बुरी शक्तियां!जानिए, रावण दहन की राख के ज्योतिष उपाय.

Dussehra 2025: देशभर में दशहरा पर्व धूमधाम से मनाया जाता है. यह पर्व असत्य पर सत्य की जीत के तौर पर मनाया जाता है. हिंदू पंचांग के अनुसार, हर वर्ष यह आश्विन मास के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि को मनाया जाता है. इस बार दशहरा 02 अक्तूबर 2025 दिन गुरुवार को है. धार्मिक मान्यता है कि, इसी दिन भगवान राम ने रावण और माता दुर्गा ने महिषासुर का वध किया था. इस तिथि को विजयादशमी के तौर पर भी मनाया जाता है. दशहरा पर जगह-जगह रावण दहन किया जाता है. आपने देखा होगा कि, रावण दहन के अगले दिन लोग राख को लोग घर लाते हैं. अब सवाल है कि आखिर लोग इस राख को घर क्यों लाते हैं? रावण की राख का किया जाता है? रावण की राख और लकड़ियां कितनी शुभ? आइए जानते हैं इस बारे में-

रावण दहन की राख को घर क्यों लाते हैं?

अक्सर आपने देखा होगा कि लोग रावण दहने के बाद राख को घर लाते हैं. बता दें कि, इस राख-लकड़ी को कई समस्याओं में कारगर माना जाता है. तंत्र शास्त्र के मुताबिक, इस राख को घर में रखने से आपके बिगड़े काम बन सकते हैं. इसके अलावा, इस राख के कुछ उपायों से कभी भी धन धान्य की कमी नहीं होती. यही नहीं, घर से बुरी शक्तियां भी दूर रहती हैं.

रावण दहन की राख के उपाय

तिलक लगाएं: यदि आप रावण दहन देखने के लिए जा रहे हैं और आपको उसकी राख मिलती है तो आप इस राख से अपने माथे पर तिलक जरूर लगाएं. ऐसा करने से आपको शत्रुओं पर विजय प्राप्त होगी.

कपड़े में बांधें: इस राख से उपाय करने से धन-लाभ हो सकता है. अगर आपका व्यापार ठीक से नहीं चल रहा है तो इस राख को किसी कपड़े में बांधकर साफ जगह पर रखें. इससे आपको आपके व्यापार में लाभ की संभावना को बढ़ाता है.

सिर पर घुमाकर फेंकें: यदि आपके घर को किसी की बुरी नजर लग गई है और आपके बनते हुए कार्य बिगड़ रहे हैं तो आप रावण दहन की राख को अपने घर के चारों ओर घुमाकर बाहर फेंक दें. ऐसा करने से नजर दोष दूर होता है.

तिजोरी में रखें दहन की लकड़ी: रावण दहन के बाद यदि कुछ लकड़ी बच गई है तो आप इसे उठाकर रख लें और इसे घर में शुभ स्थान पर रखें. खास तौर पर आप इसे अपने घर के मुख्य द्वार पर रखें. ऐसा करने से धन लाभ हो सकता हैं इसके अलावा आप इस लकड़ी को तिजोरी में भी रख सकते हैं.

authorimg

Lalit Kumar

ललित कुमार को पत्रकारिता के क्षेत्र में 8 साल से अधिक का अनुभव है. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत प्रिंट मीडिया से की थी. इस दौरान वे मेडिकल, एजुकेशन और महिलाओं से जुड़े मुद्दों को कवर किया करते थे. पत्रकारिता क…और पढ़ें

ललित कुमार को पत्रकारिता के क्षेत्र में 8 साल से अधिक का अनुभव है. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत प्रिंट मीडिया से की थी. इस दौरान वे मेडिकल, एजुकेशन और महिलाओं से जुड़े मुद्दों को कवर किया करते थे. पत्रकारिता क… और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homedharm

रावण दहन की राख से करें ये 5 काम? घर से दूर हो जाएंगी बुरी शक्तियां!


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/dharm/dussehra-2025-do-these-things-with-ashes-of-ravan-dahan-ws-kln-9672610.html

Hot this week

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img