हिन्दू पंचांग का सातवां महीना अश्विन, 19 सितंबर से शुरू हो गया है और यह महीना कई मायनों में खास माना गया है. यह महीना भगवान विष्णु, सूर्य देव और पितरों के लिए समर्पित माना जाता है. महीने की शुरुआत पितृ पक्ष के साथ ही होती है, जब हम अपने पूर्वजों की आत्मा की शांति के लिए तर्पण, श्राद्ध और पिंड दान करते हैं. इस महीने में दान करना भी बेहद शुभ माना जाता है, जिससे आपके पूर्वज आपसे प्रसन्न होते हैं. यह महीना धन लाभ की दृष्टि से भी महत्वपूर्ण है. आप इस महीने में अपने घर कुछ खास पौधों को लगाकर ये लाभ ले सकते हैं. हालांकि, इन्हें किस तरह लगाना चाहिए और इनके नियम क्या हैं? इसका ध्यान भी रखना जरूरी है. तो आइए जानते हैं इन पौधों के नाम और लगाने के नियम…
हरसिंगार का पौधा
भारत में यह पौधा कहीं भी आसानी से मिल जाता है, इसे हरसिंगार या पारिजात के नाम से भी जाना जाता है. इसके फूल को पूजा-पाठ में उपयोग किया जाता है क्योंकि इसे मां लक्ष्मी का प्रिया माना गया है. ऐसे में जब आप इस पौधे को अश्विन महीने में अपने घर में लगाते हैं, पौधे के शुभ प्रभाव से आपके घर में धन की देवी का वास बना रहता है, जिससे धन में वृद्धि होती है.
कुबेराक्षी का पौधा
माना जाता है कि यह पौधा आपके घर में सकारात्मक माहौल बनाता है, साथ ही इसे कुबेर देव का प्रतीक भी माना गया है. माना जाता है कि यदि आप कुबेराक्षी का पौधा अश्विन माह के दौरान अपने घर में लगाते हैं तो इससे आपको धन लाभ होता है. यदि आपका धन लंबे समय से कहीं फंसा हुआ तो वापस आ जाता है और यदि आप व्यापारी हैं तो लाभ बढ़ता है.
गुड़हल का पौधा
इस पौधे में खिलने वाले फूलों को मां दुर्गा का पसंदीदा फूल माना जाता है, जिसे मां को अर्पित करने से वह खुश होती हैं. वहीं यह पौधा धन को आकर्षित करने वाला भी माना गया है. ऐसे में यदि आप अश्विन माह में
गुड़हल का पौधा अपने घर में लगाते हैं तो धन से संबंधित दोष दूर होंगे और आपके पास धन आने के नए मार्ग भी प्रशस्त होंगे.
FIRST PUBLISHED : September 24, 2024, 10:48 IST
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/astro/astro-tips-ashwin-month-2024-these-3-tree-harsingar-gudhal-kuberakshi-to-solve-money-crisis-improve-economy-8711762.html