Monday, November 10, 2025
27 C
Surat

Astro Remedies: मेहनत करने के बाद भी जेब में नहीं टिक रहा पैसा, इन ग्रहों को कर लें मजबूत कई गुणा बढ़ जाएगी इनकम!


Last Updated:

Asto Tips: अगर आपके काम में रुकावटें आ रही हैं, कर्ज बढ़ता जा रहा है और पैसा अटकता जा रहा है, तो समझ लीजिए कि शनि, राहु, बुध और शुक्र ग्रह आपके पक्ष में नहीं हैं. सही उपाय करने से ये ग्रह शुभ फल देने लगते हैं. …और पढ़ें

मेहनत करने के बाद भी जेब में नहीं टिक रहा पैसा, अपनाएं ये उपाय

लक्ष्मी प्राप्ति के उपाय

हाइलाइट्स

  • शनि, राहु, बुध और शुक्र ग्रह का असर आर्थिक स्थिति पर होता है.
  • बुध को मजबूत करने के लिए स्टेनलेस स्टील का छल्ला पहनें.
  • शनि के दोष दूर करने के लिए बेसन के लड्डू गरीबों को दें.

Asto Tips: अगर आपकी इनकम पहले अच्छी थी लेकिन अब लगातार गिरती जा रही है, तो यह ग्रहों की नकारात्मक स्थिति का असर हो सकता है. कभी आपका पैसा आसानी से चलता था, लेकिन अब खर्चे बढ़ गए हैं और कमाई अटकने लगी है. देनदारियां बढ़ रही हैं, नौकरी या व्यापार में परेशानियां आ रही हैं, काम में रुकावटें आ रही हैं, कर्ज बढ़ता जा रहा है तो समझ लीजिए कि शनि, राहु, बुध और शुक्र ग्रह आपके पक्ष में नहीं हैं. सही उपाय करने से ये ग्रह शुभ फल देने लगते हैं और आर्थिक स्थिति मजबूत होती है. इस बारे में बता रहे हैं ज्योतिषाचार्य रवि पाराशर.

इन ग्रहों का प्रभाव समझें
शनि: कर्म के देवता हैं, अगर नकारात्मक हो जाएं तो काम में रुकावटें आती हैं और नुकसान होता है.

राहु: अगर शुभ हो तो इंसान सफलता की ऊंचाइयों तक पहुंचता है, लेकिन नकारात्मक होने पर धोखा, अटके पैसे और संघर्ष बढ़ जाते हैं.

बुध: बुद्धि, निर्णय क्षमता और वित्तीय प्रबंधन का कारक ग्रह है. अगर कमजोर हो जाए तो व्यक्ति अपने ही पैसे का सही उपयोग नहीं कर पाता.

शुक्र: सुख, वैभव और भौतिक समृद्धि का कारक ग्रह है. अगर खराब हो जाए तो व्यक्ति पैसे तो कमाता है लेकिन उसका सुख नहीं मिलता.

आर्थिक स्थिति सुधारने के लिए करें ये उपाय
बुध को मजबूत करें-

  • स्टेनलेस स्टील का छल्ला सबसे छोटी उंगली में पहनें.
  • हरी मूंग दाल पक्षियों को डालें.
  • सप्ताह में 2-3 दिन दांतों को फिटकरी से साफ करें.

शनि के दोष दूर करें

  • बुधवार या शनिवार को बेसन के लड्डू गरीबों या मजदूरों को दें.
  • जरूरतमंद लोगों की मदद करें और अपने अधीन काम करने वालों के साथ अच्छा व्यवहार करें.

राहु को शुभ बनाएं

  • पंचधातु में गोमेद रत्न पहनें.
  • मछली को आटे की गोलियां खिलाएं.
  • मछ मणि धारण करें, यह राहु और शुक्र दोनों को बल देती है.

शुक्र ग्रह को ठीक करें

  • साफ-सफाई का ध्यान रखें, विशेषकर घर और वाहन की.
  • जरूरतमंद महिलाओं की मदद करें.
  • सुगंधित चीजों का प्रयोग करें, जैसे इत्र लगाना.

सकारात्मक ऊर्जा बढ़ाने के लिए

  • हर सुबह घर की सफाई करें और भगवान सूर्य को जल चढ़ाएं.
  • पूर्णिमा और अमावस्या पर घर के मुख्य द्वार पर स्वास्तिक बनाएं और दीप जलाएं.
  • अपने धन का एक हिस्सा दान करें, ताकि नकारात्मक प्रभाव दूर हों.

अगर आप इन उपायों को नियमित रूप से करते हैं, तो धीरे-धीरे आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होने लगेगी और इनकम के नए रास्ते खुलेंगे.

homeastro

मेहनत करने के बाद भी जेब में नहीं टिक रहा पैसा, अपनाएं ये उपाय


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/astro/astro-tips-astrological-remedies-to-improve-declining-income-and-get-wealth-jyotish-upay-for-money-9088085.html

Hot this week

सिंघाड़ा खाने के फायदे: वजन घटाने से इम्यूनिटी तक सेहत के लिए लाभ

सिंघाड़ा (Water Chestnut) एक बेहद पौष्टिक और हेल्दी...

Topics

Bharatpur Winter Special Sweet Til ki Barfi Trending in Markets

Last Updated:November 10, 2025, 09:52 ISTWinter Special Sweet:...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img