Astro Tips: प्रॉपर्टी का न बिक पाना यह एक बहुत बड़ी समस्या बन जाती है उन लोगों के लिए जिन्होंने प्रॉपर्टी में निवेश तो कर दिया है, लेकिन अब उनके पैसे जो हैं प्रॉपर्टी के उपयोग में ब्लॉक हो गए हैं. प्रॉपर्टी न बिकने की वजह से रकम अटकी रहती है और इंसान के जीवन में आगे बढ़ने के जितने भी प्लान हैं रुक जाते हैं. ज्योतिष एवं वास्तु शास्त्री रवि पाराशर बता रहे हैं कि आपकी जन्म कुंडली में ऐसे कौन से ग्रह होते हैं, जिनकी स्थिति से प्रॉपर्टी नहीं बिकती है. साथ ही इसके उपाय भी जानेंगे.
प्रॉपर्टी के बिकने के लिए आपकी जन्म कुंडली में इन तीन ग्रहों का बैलेंस होना बहुत जरूरी है. ये ग्रह हैं- सूर्य, मंगल और शुक्र. अगर आपकी जन्म कुंडली में ये ग्रह खराब हैं या इनकी स्थिति ठीक नहीं है तो प्रॉपर्टी बिकने में मुश्किल होती है.
सूर्य
सूर्य अगर आपके कुंडली में खराब स्थिति में हैं तो यह प्रॉपर्टी के बिकने को रोक सकते हैं. सूर्या को बैलेंस करने के लिए आपको हर दिन सूर्योदय के 1 या घंटे के भीतर 11 सुखी मिर्ची के बीज लेकर उन्हें पानी में डालकर सूरज को जल देना है. इसके अलावा, आप विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ भी करें ताकि सूर्य की शुद्ध ऊर्जा आपको मिल सके और प्रॉपर्टी बिकने के संकेत बढ़ें.
ये भी पढ़ें- Chaitra Navratri 2025 Upay: चैत्र नवरात्रि में करें फिटकरी का ये छोटा सा उपाय, चमक जाएगी किस्मत!
मंगल
मंगल का असर भी प्रॉपर्टी के बिकने पर पड़ सकता है. मंगल को ठीक करने के लिए आपको हर मंगलवार को मीठी चीजें किसी धार्मिक स्थान पर चढ़ानी चाहिए. इसके अलावा मीठी और नमकीन चीजें मिलाकर लोगों में बांटें. साथ ही, गुड़ का चूरा गाय को खिलाएं और कच्चे दूध में शहद डालकर रोज शिवलिंग पर चढ़ाएं. इस उपाय से आपके मंगल की स्थिति सुधर जाएगी और प्रॉपर्टी बेचने में मदद मिलेगी.
शुक्र
शुक्र गाय का रूप होते हैं. शुक्र को ठीक करने के लिए आप गाय की सेवा करें और गाय को चारा खिलाएं. हर शुक्रवार को शिव परिवार को इत्र अर्पित करें. ऐसा 6-7 शुक्रवार तक करें. ऐसा करने से शुक्र की स्थिति सुधरेगी और प्रॉपर्टी बिकने के संकेत आपको मिलने शुरू हो जाएंगे.
इसके अलावा आपके घर के वास्तु का भी प्रॉपर्टी के बिकने पर बड़ा असर पड़ता है. अगर आपके घर में वास्तु दोष है तो प्रॉपर्टी बिक नहीं पाएगी.
पूर्व दिशा: अगर आपके घर की पूर्व दिशा में खराब चीजें जैसे पुराना फर्नीचर, लोहे का सामान या जंग लगे पत्थर पड़े हैं, तो यह प्रॉपर्टी के बिकने में रुकावट डालते हैं.
ये भी पढ़ें- Vastu Tips: भूलकर भी घर की इस दिशा में बैठकर न करें भोजन, कंगाल हो जाएगा पूरा परिवार !
दक्षिण-पूर्व दिशा: यहां पर यदि टॉयलेट है, तो प्रॉपर्टी सही मूल्य पर नहीं बिकेगी.
दक्षिण दिशा: अगर इस क्षेत्र में कोई खराब चीज जैसे पंप, शौचालय या जंग लगी वस्तु है, तो यह प्रॉपर्टी की डील को फाइनल होने से रोक सकती है.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/astro/astro-tips-property-not-selling-know-astrology-and-vastu-remedies-upay-in-hindi-9138571.html