Last Updated:
अयोध्या: अक्सर आपने देखा होगा कि लोग आजकल अपने घर और बालकनी की साज-सज्जा के लिए कई तरह के पेड़-पौधे लगाते हैं. इनमें सबसे महत्वपूर्ण माता तुलसी और एलोवेरा का पौधा होता है. अगर आप अपने घर में तुलसी और एलोवेरा के पौधे को एक साथ लगाते हैं तो इसके क्या संकेत होते हैं, आइए समझते हैं….

हिंदू धर्म में जहां तुलसी को मां लक्ष्मी का स्वरूप माना जाता है, वहीं दूसरी तरफ एलोवेरा का पौधा औषधीय गुणों से भरपूर होता है. ऐसी स्थिति में कई बार लोग अपने घरों में जाने-अनजाने कुछ पौधों को एक साथ लगा देते हैं, जिसके कारण घर में नकारात्मक ऊर्जा का संचार भी होता है.

वास्तु के अनुसार अगर आप पेड़-पौधे घर में लगाते हैं तो ऐसा करने से शुभ परिणाम देखने को मिलते हैं. अयोध्या के ज्योतिष पंडित कल्कि राम बताते हैं कि अगर आप अपने घर की बालकनी में तुलसी के पौधे अथवा एलोवेरा के पौधे को एक साथ लगाते हैं तो यह उचित नहीं होता. ऐसा करने से अशुभ परिणाम भी देखने को मिलते हैं.

वास्तु के अनुसार दोनों पौधों को लगाने की दिशा का भी चयन करना चाहिए और इन्हें अलग-अलग लगाना चाहिए. वास्तु शास्त्र के अनुसार तुलसी और एलोवेरा के पौधे को एक ही गमले में नहीं लगाना चाहिए.

ऐसा करने से अशुभ परिणाम देखने को मिलते हैं. घर में नकारात्मक ऊर्जा का संचार भी होता है. इसके अलावा दोनों पौधों की वृद्धि भी प्रभावित हो सकती है.

अगर आप एलोवेरा और तुलसी के पौधे को साथ रखना चाहते हैं तो आप उन्हें पूर्व अथवा दक्षिण दिशा के कोने में लगा सकते हैं. तुलसी को पूर्व या उत्तर दिशा में लगाना उचित माना जाता है. इसके अलावा एलोवेरा के पौधे को दक्षिण दिशा में लगाना शुभ माना जाता है.

सनातन धर्म में तुलसी के पौधे को बहुत पवित्र और पूजनीय माना गया है. वास्तु शास्त्र के अनुसार अगर आप घर में तुलसी का पौधा लगाते हैं तो घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है, आर्थिक खुशहाली और समृद्धि में वृद्धि होती है और नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है.

अगर आप एलोवेरा का पौधा घर में लगाते हैं, तो यह औषधीय गुणों से भरपूर होता है. वास्तु के अनुसार घर के दक्षिण अथवा पूर्व दिशा के अग्नि कोण पर इसे लगाना चाहिए. ऐसा करने से घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/astro/astro-tips-planting-tulsi-and-aloe-vera-together-increases-negative-energy-know-vastu-tips-local18-photogallery-ws-kl-9579607.html