Last Updated:
Astrology For Money: घर में आपकी छोटी-छोटी गलतियां परिवार से धन और समृद्धि छीन सकती हैं. जाने अनजाने में की गई गलतियों की वजह से आपको पर्सनल व प्रफेशनल लाइफ में परेशानी का सामना करना पड़ता है. आइए जानें कि वे क…और पढ़ें

पैर से मुख्य द्वार खोलना
मुख्य द्वार, घर का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा माना जाता है और इससे ही सकारात्मक ऊर्जा घर में आती हैं. इसलिए हर सदस्य को घर के मुख्य द्वार का सम्मान करना चाहिए. इस दरवाजे को पैर से ठोकर मारना या पैर से खोलना शुभ नहीं होता. इस आदत से घर में अचानक खर्चे बढ़ सकते हैं और धन हानि का खतरा रहता है. घर में धन के प्रवाह में आने वाली समस्याओं से बचने के लिए मुख्य द्वार और दहलीज का हमेशा सम्मान करना चाहिए.
कई महिलाएं खाना बनाते समय उसे चखती हैं. कुछ तो खाना बनने से पहले ही खा लेती हैं. लेकिन ज्योतिष शास्त्र में ऐसा करना अशुभ माना जाता है. पका हुआ खाना सबसे पहले पहले भगवान को अर्पित करना चाहिए, उसके बाद ही परिवार के सदस्यों को खाना चाहिए. जो भी पका हो, उसे भोग लगाना चाहिए. भगवान को भोग लगाए बिना खाना अशुभ माना जाता है, ऐसा करने से घर की आर्थिक स्थिति खराब हो सकती है. यह छोटी सी गलती आपके घर की खुशहाली पर नकारात्मक प्रभाव डाल सकती है.
दक्षिण दिशा में तुलसी का पौधा
भारतीय लोग तुलसी के पौधे को पवित्र मानते हैं. हालांकि, यह तभी शुभ फल देगा जब इसे सही दिशा में रखा जाए. अगर घर की उत्तर-पूर्व दिशा में तुलसी का पौधा लगाया जाए, तो उस घर में हमेशा सकारात्मक ऊर्जा बनी रहेगी, लेकिन अगर पौधा दक्षिण दिशा में है, तो नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है. इससे आपको धन लाभ नहीं होगा और आर्थिक नुकसान बढ़ सकता है. आप तुलसी के पौधे को घर की सही दिशा में लगाएं या गमले में लगे पौधे को बताई गई जगह पर रखें, यह आपके घर और परिवार के लिए शुभ होता है और धन वृद्धि का काम करता है.
सुबह तो पूजा अर्चना करनी ही चाहिए लेकिन शाम के समय घर में दीपक जलाना बहुत शुभ माना जाता है. हालांकि, यह केवल संध्या के समय ही करना चाहिए. अगर बहुत अधिक अंधेरा होने के बाद दीपक जलाया जाए, तो इससे नकारात्मक ऊर्जा बढ़ती है और आर्थिक नुकसान होता है. ज्योतिष शास्त्र में सूर्यास्त के बाद दीपक जलाकर पूजा अर्चना करने का विधान है. ऐसा करने से घर का वातावरण संतुलित रहता है और सकारात्मक ऊर्जा बढ़ती है, जिसका लाभ घर के सभी सदस्यों को मिलता है.
प्लास्टिक के बर्तनों में नमक रखना
नमक को प्लास्टिक के बर्तनों में रखना नकारात्मक ऊर्जा को आकर्षित करता है. इससे घर में धीरे-धीरे धन और रोग संबंधी समस्याएं बढ़ती हैं. इसलिए नमक को हमेशा कांच की बोतल में रखना अच्छा होता है. इससे घर में धन और ऊर्जा बढ़ती है और ऊर्जा का संतुलन बना रहता है.
मैं धार्मिक विषय, ग्रह-नक्षत्र, ज्योतिष उपाय पर 8 साल से भी अधिक समय से काम कर रहा हूं। वेद पुराण, वैदिक ज्योतिष, मेदनी ज्योतिष, राशिफल, टैरो और आर्थिक करियर राशिफल पर गहराई से अध्ययन किया है और अपने ज्ञान से प…और पढ़ें
मैं धार्मिक विषय, ग्रह-नक्षत्र, ज्योतिष उपाय पर 8 साल से भी अधिक समय से काम कर रहा हूं। वेद पुराण, वैदिक ज्योतिष, मेदनी ज्योतिष, राशिफल, टैरो और आर्थिक करियर राशिफल पर गहराई से अध्ययन किया है और अपने ज्ञान से प… और पढ़ें
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/astro/astro-tips-small-mistakes-at-home-of-yours-not-bring-money-and-prosperity-according-to-astrology-ws-kl-9602203.html