Last Updated:
Astro Tips: क्या आपके घर में पुराने कपड़े पड़े हैं और आप सोच रहे हैं कि उनका क्या करें? अक्सर हम नए कपड़े खरीद लेते हैं और पुराने कपड़े अलमारी या स्टोर रूम में रख देते हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि ये कपड़े आपके जीवन पर नकारात्मक प्रभाव डाल सकते हैं? वास्तु और ज्योतिष के अनुसार, पुराने और बेकार पड़े कपड़ों का सीधा संबंध शुक्र ग्रह से होता है. आइए जानते हैं कि पुराने कपड़ों का सही इस्तेमाल कैसे करें और इन्हें कब और किसे दान करना चाहिए. इस बारे में बता रहे हैं ज्योतिष पंडित प्रेम प्रकाश.

हर इंसान को अपने जीवन में तरक्की पसंद है. ऐसे में हर इंसान तरक्की पाने के लिए दिन-रात लगातार मेहनत करते हैं. लेकिन कभी-कभी इंसानों को उसका भाग्य का साथ नहीं मिलता या समय भी साथ नहीं देता तो ऐसे में वास्तु दोष के भी कुछ असर हो सकते हैं. वही अगर आपकी भी अलमारी में पुराने और फटे कपड़े हैं तो यह नकारात्मक ऊर्जा को आमंत्रित कर सकता है जो आपके लिए दुर्भाग्य का कारण बन सकता है.

हमारे कपड़े हमारे व्यक्तित्व को दर्शाते हैं और इनका सीधा संबंध शुक्र ग्रह से होता है. अगर शुक्र मजबूत है, तो व्यक्ति अच्छे कपड़े पहनता है, सुगंधित परफ्यूम लगाता है और उसकी लाइफस्टाइल शानदार होती है. लेकिन अगर शुक्र कमजोर हो जाए, तो व्यक्ति गंदे और फटे कपड़े पहनने लगता है, उसकी लाइफस्टाइल अस्त-व्यस्त हो जाती है और उसकी शादीशुदा जिंदगी भी प्रभावित हो सकती है.

अक्सर लोगों के घर में जब नये कपड़े आते हैं तो पुराने कपड़ों को फेंक देते हैं और अलमारी में भी पुराने कपड़े सजा कर रखते. वही ऐसे कपड़े जिन्हें लोग महीना और सालों से नहीं पहनते और कुछ कपड़े घर में अपने आप जमा हो जाते हैं जो कटे फटे पुराने होते हैं .

पुराने, फीके और फटे हुए कपड़े घर में रखने से नकारात्मक ऊर्जा बढ़ती है. यह खराब शुक्र का संकेत है, जिससे आर्थिक तंगी और वैवाहिक जीवन में समस्याएं आ सकती हैं. यदि आपके घर में बहुत अधिक पुराने कपड़े जमा हो गए हैं, तो यह राहु का प्रभाव भी दर्शा सकता है, जो भ्रम और मानसिक तनाव बढ़ा सकता है.

ज्योतिष शास्त्र के जानकार पंडित प्रेम प्रकाश कहते हैं कि दरअसल ज्योतिष शास्त्र में पुराने कपड़ों का संबंध शनि और राहु से माना गया है. जिन घरों में पुराने कपड़े होते हैं वहां पर शनि और राहु का अशुभ प्रभाव देखने को मिलता है.

अगर आपकी कुंडली में बृहस्पति सातवें घर में है, तो नए कपड़ों का दान नहीं करना चाहिए, क्योंकि इससे शुक्र ग्रह कमजोर हो सकता है. हालांकि, आप नए कपड़े अपने परिवार या करीबी रिश्तेदारों को उपहार के रूप में दे सकते हैं.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/astro/astro-tips-old-clothes-increase-negative-energy-at-home-tips-to-avoid-local18-photogallery-9814539.html







