Last Updated:
Astro Tips: कई लोग हैं जिन्हें चैन की नींद आने में काफी परेशानी होती है. बुरे सपने या फिर तनावपूर्ण जीवनशैली के चलते नींद आना भी मुश्किल हो गया ऐसे में कुछ मंत्र हैं जिनके जाप से इस समस्या का अंत हो जाएगा.
अच्छी नींद पाने के लिए करें इस मंत्र का जाप
हाइलाइट्स
- अच्छी नींद के लिए निद्रा देवी मंत्र का जाप करें.
- बुरे सपनों से मुक्ति के लिए कुक्कुटो मंत्र का जाप करें.
- मन की शांति के लिए अच्युताय नम: मंत्र का जाप करें.
, Astro Tips: आजकल की व्यस्त और तनावपूर्ण जीवनशैली में नींद की कमी एक आम समस्या बन गई है. बहुत से लोग रात में ठीक से सो नहीं पाते हैं जिसके कारण उन्हें दिनभर थकान और चिड़चिड़ापन महसूस होता है. कुछ लोग बुरे सपनों से भी परेशान रहते हैं जो उनकी नींद को और भी बाधित करते हैं.लेकिन क्या आप जानते हैं कि कुछ विशेष मंत्रों का जाप करके आप गहरी और सुकून भरी नींद पा सकते हैं? ज्योतिषाचार्य अनिल शर्मा ऐसे कई मंत्र बता रहे हैं जो नींद से संबंधित समस्याओं को दूर करने में मदद करते हैं.
अच्छी नींद के लिए मंत्र: अगर आपको रात में सोने में परेशानी होती है या आपकी नींद बार-बार टूट जाती है तो आपको निद्रा देवी के इस मंत्र का जाप करना चाहिए. ‘या देवी सर्वभूतेषु निद्रा-रूपेण संस्थिता। नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नमः॥’ इस मंत्र जाप से आपको अच्छी और गहरी नींद आएगी.
बुरे सपनों से मुक्ति के लिए मंत्र: अगर आपको रात में डरावने सपने आते हैं और इस वजह से आपकी नींद खराब हो जाती है तो आपको इस मंत्र का जाप करना चाहिए. “वाराणस्यां दक्षिणे तु कुक्कुटो नाम वै द्विज:।. तस्य स्मरणमात्रेण दु:स्वपन: सुखदो भवेत्।।” यह मंत्र आपको बुरे सपनों से मुक्ति दिलाएगा और आपको शांत नींद आएगी.
मन की शांति के लिए मंत्र: अगर आपका मन अशांत रहता है और इस वजह से आपको नींद नहीं आती है तो आपको इस मंत्र का जाप करना चाहिए. “अच्युताय नम:, अनन्ताय नम: और गोविन्दाय नम:’. यह मंत्र आपके मन को शांत करेगा और आपको अच्छी नींद आएगी.
शीघ्र सोने के लिए मंत्र: अगर आप जल्दी सोना चाहते हैं और आपको नींद नहीं आ रही है तो आप इस मंत्र का जाप कर सकते हैं. “अगस्तिर्माघवशचैव मुचुकुन्दे महाबल:। कपिलो मुनिरास्तीक: पंचैते सुखशाायिन:।।”. यह मंत्र आपको जल्दी नींद लाने में मदद करेगा.
मंत्र जाप की विधि
- इन मंत्रों का जाप सोने से पहले करें.
- अपने हाथ-पैर धो लें और साफ कपड़े पहन लें.
- शांत जगह पर बैठकर या लेटकर मंत्रों का जाप करें.
- मंत्रों का जाप करते समय अपना ध्यान मंत्र पर केंद्रित करें.
आप अपनी श्रद्धा और विश्वास के अनुसार इनमें से किसी भी मंत्र का जाप कर सकते हैं. इन मंत्रों के नियमित जाप से आपको नींद से संबंधित सभी समस्याओं से मुक्ति मिल सकती है और आप एक गहरी और सुकून भरी नींद का आनंद ले सकते हैं.
February 26, 2025, 15:41 IST
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/astro/astro-tips-astro-tips-chant-this-mantra-to-get-a-peaceful-sleep-never-have-bad-dreams-9060557.html







