Last Updated:
Astro Tips: अगर आपके वैवाहिक जीवन में बार-बार विवाद होते हैं, छोटी-छोटी बातों पर तनाव रहता है, तो इसे दूर करने के लिए कुछ आसान ज्योतिषीय उपाय किए जा सकते हैं. आइए जानते हैं उन उपायों के बारे में…

घर के क्लेश से छुटकारे के उपाय
हाइलाइट्स
- पति-पत्नी के विवाद दूर करने के ज्योतिषीय उपाय.
- घर में राम दरबार की स्थापना करें.
- हर शुक्रवार को सफेद मीठी चीजों का दान करें.
Astro Tips: सुखद दांपत्य जीवन एक खूबसूरत यात्रा होती है. लेकिन कई बार रिश्तों में इतना तनाव आ जाता है कि घर युद्ध का मैदान बन जाता है और रिश्ता टूटने की कगार पर पहुंच जाता है. माता-पिता बड़ी उम्मीदों से शादी करवाते हैं, लेकिन अगर दांपत्य जीवन में सुख न मिले, तो वह सबसे बड़ा संकट बन जाता है. पति-पत्नी के बीच के विवाद आखिर क्यों होते हैं? क्या इनके पीछे कोई ज्योतिषीय कारण हैं? और इनका समाधान क्या है. इस बारे में बता रहे हैं ज्योतिषाचार्य धर्मेंद्र कुमार शर्मा.
पति-पत्नी के विवाद के ज्योतिषीय कारण
- पति-पत्नी के बीच ग्रहों की मित्रता से तालमेल तय होता है.
- कुंडली मिलान के समय गृह मैत्री का ध्यान रखना बहुत जरूरी होता है.
- पति के वैवाहिक जीवन में शुक्र और पत्नी के वैवाहिक जीवन में बृहस्पति महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं.
- शुक्र और बृहस्पति कमजोर होने पर वैवाहिक जीवन में समस्याएं आती हैं.
- शनि, मंगल, सूर्य, राहु और केतु के प्रभाव से यह समस्याएं और बढ़ सकती हैं.
- चंद्रमा, बुध और बृहस्पति अगर शुभ स्थिति में हों, तो यह विवाद कम कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें- Vastu Tips: घर के मेन गेट पर रखें ये चीज, दूर हो जाएगी हर परेशानी, मां लक्ष्मी की भी खूब बरसेगी कृपा
धन को लेकर विवाद क्यों होते हैं?
- अगर पति-पत्नी की कुंडली में एक का बुध मजबूत हो और दूसरे का चंद्रमा, तो धन संबंधी विवाद बढ़ सकते हैं.
- चंद्रमा मजबूत व्यक्ति भावनात्मक होगा, जबकि बुध मजबूत व्यक्ति व्यावहारिक और पैसे के प्रति अधिक सतर्क होगा.
- अगर दोनों की कुंडली में शुक्र अधिक प्रभावी हो, तो धन की कद्र नहीं होगी और अनावश्यक खर्च होंगे.
समाधान
- घर में राम दरबार की स्थापना करें (भगवान राम, माता सीता, लक्ष्मण, भरत, शत्रुघ्न और हनुमान जी).
- प्रतिदिन उनके सामने घी का दीपक जलाएं.
- हर शुक्रवार को पति-पत्नी मिलकर सफेद मीठी चीजों का दान करें (मंदिर में, निर्धनों को या गाय को).
- यह उपाय करने से धन का सही उपयोग होगा और बेवजह के विवाद नहीं होंगे.
ससुराल वालों की वजह से तनाव
- कई बार पति-पत्नी के आपसी रिश्ते तो ठीक होते हैं, लेकिन ससुराल पक्ष की दखलअंदाजी से अनावश्यक विवाद होते हैं.
- मंगल का प्रभाव होने से यह समस्या अधिक होती है.
- पति-पत्नी एक-दूसरे के माता-पिता और परिवार का सम्मान नहीं करते, जिससे विवाद बढ़ता है.
समाधान
- हर मंगलवार को घर में सूजी या आटे का हलवा बनाएं और हनुमान जी को भोग लगाएं.
- संकट मोचन हनुमान अष्टक का पाठ करें और प्रार्थना करें कि परिवार के कारण विवाद न हो.
- भोग लगाने के बाद हलवे का प्रसाद पूरे परिवार में बांटें.
- यह उपाय करने से पति-पत्नी के बीच ससुराल पक्ष की वजह से होने वाले झगड़े कम होंगे.
नशे की लत और वैवाहिक जीवन पर असर
- अगर पति शराब पीते हैं या अन्य नशे करते हैं, तो इससे दांपत्य जीवन में अशांति आती है.
- कुंडली में शनि, राहु या कमजोर चंद्रमा होने से व्यक्ति को नशे की आदत हो सकती है.
- अगर मंगल का प्रभाव बढ़ जाए, तो विवाह टूटने तक की नौबत आ सकती है.
समाधान
- रोज सुबह सूर्य को जल अर्पित करें और सूर्य की रोशनी में 1-2 मिनट खड़े रहें.
- गायत्री मंत्र का 108 बार जाप करें.
- हर शनिवार को पीपल के नीचे सरसों के तेल का दीपक जलाएं.
- घर में शनिवार को सुंदरकांड का पाठ करें और मांसाहार से परहेज करें.
- यह उपाय करने से धीरे-धीरे नशे की आदत कम होने लगेगी और घर का माहौल बेहतर होगा.
एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर्स से बचाव
अगर पति या पत्नी का किसी और से संबंध बन गया है, तो इससे वैवाहिक जीवन में गंभीर समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं.
ये भी पढ़ें- Name Personality: रिलेशनशिप में बेहद ईमानदार रहते हैं इस अक्षर के नाम वाले! गुस्सा होती है इनकी सबसे बड़ी कमजोरी
समाधान
- पति या पत्नी (जिसे समस्या हो) भगवान शिव को रोज सफेद फूल अर्पित करें.
- 108 बार “ॐ नमः पार्वती पतये” मंत्र का जाप करें.
- सोमवार को घर में तीखा भोजन न बनाएं और न ही खाएं.
- यह उपाय करने से धीरे-धीरे गलत संबंधों की प्रवृत्ति खत्म होगी और वैवाहिक जीवन सुधरेगा.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/astro/astro-tips-astrological-reasons-and-solutions-for-marital-disputes-by-astrologer-pati-patni-jhagda-khatm-karne-ke-upay-9122351.html