Last Updated:
Astro Tips : गलत संगत में पड़े पति या पुत्र के लिए 32 पूर्णिमा व्रत का ज्योतिष उपाय बताया गया है. चंद्र ग्रह को मजबूत करने के लिए खीर बनाएं और सफेद चीजों का दान करें. इससे घर में शांति और सुख बना रहेगा.

चंद्र ग्रहण को मजबूत करने के लिए खीर बनाएं
हाइलाइट्स
- पति या पुत्र की गलत संगत के लिए 32 पूर्णिमा व्रत करें.
- चंद्र ग्रहण को मजबूत करने के लिए खीर बनाएं और सफेद चीजों का दान करें.
- व्रत से घर में शांति और सुख बना रहेगा.
Astro Tips for Happy Life : यदि आपका पुत्र अथवा पति किसी भी तरह से गलत संगत में पड़ जाए जैसे जुआ, दारू, सट्टा या किसी पराई स्त्री के फेर में फस जाए. तो उसके लिये हम आज बहुत ही खास ज्योतिष उपाय बताएंगे. अक्सर महिलाएं या घर के बड़े लोग इस बात से परेशान रहते हैं कि उनका पति अथवा पुत्र बहुत ही गलत संगत में है. जगह जगह भटकने के बाद भी कामयाबी नहीं मिल रही है. तमाम उपाय करने के बाद भी उनकी स्थिति में सुधार नहीं है. हम आपको बता रहे हैं इसके लिये एक खास ज्योतिष उपाय. इस उपाय को करने से पति या बेटा धीरे धीरे बापस अपने कर्तव्य को समझते हुए बापस लौट आएगा और जीवन बापस से आसान हो जाएगा.
कमजोर चन्द्रमा मन का कारक : किसी भी व्यक्ति के मन का कारक चंद्र ग्रहण होता है. जब कुंडली में चंद्रमा कमजोर हो अथवा नीच राशि में स्थित हो. इसके अलावा वह किसी पाप ग्रह से पीड़ित हो तो व्यक्ति का मन बहक जाता है,भ्रमित्र होने जैसी स्थिति बन जाती है. व्यक्ति अच्छा होते हुए भी गलत आचरण करने लगता है. अनावश्यक रूप से वह व्यक्ति घर में कलह – क्लेश का वातावरण बना देता है. इससे घर के बाकी लोग बहुत ही परेशान रहने लग जाते हैं.
मां अथवा पत्नि करे उपाय : ऐसे व्यक्ति की मां अथवा पत्नी को लगातार 32 पूर्णिमा तक व्रत रखना चाहिए यह व्रत आप किसी भी माह की पूर्णिमा से प्रारंभ कर सकती है. इस दिन व्रत रखने से व्यक्ति की मां को काबू में किया जा सकता है जिससे उसका चंद्र ग्रह उसे अच्छे परिणाम देना शुरू कर देगा.
खीर से रिश्ते होंगे मजबूत : पूर्णिमा व्रत के दौरान महिलाएं अपने घर में गाय के दूध और चावल की खीर बनाएं. इस खीर में वह चीनी की जगह मिश्री का प्रयोग करें. मिश्री धागे वाली होनी चाहिए. इसके अलावा उस व्यक्ति के हाथों से चंद्रमा की प्रतिनिधित्व वाली सफेद चीज जैसे दूध, दही, सफेद मिठाई आदि चीजों का अधिक से अधिक दान करावे. पूर्णिमा का व्रत करने से घर की सदस्यों के मन विचलित नहीं होते है. साथ ही घर में सुख शांति बनी रहती है. वह व्यक्ति मानसिक रूप से मजबूत हो जाता है. सभी प्रकार की समस्याएं धीरे धीरे खत्म होने लगती है.
March 01, 2025, 09:38 IST
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/astro/astro-tips-astrology-remedies-for-husband-or-son-in-bad-company-will-get-return-to-right-path-9067645.html