Astro Tips For Loan: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, सप्ताह के हर एक दिन किसी न किसी काम के लिए शुभ माना गया है, इसके साथ ही सभी दिन अलग अलग देवी देवताओं को समर्पित है. ज्योतिष शास्त्र में बताया गया है कि कर्ज लेने से पहले दिन का ख्याल रखना बहुत जरूरी होता है.इंसान अक्सर काम के लिए कर्ज ले लेता है फिर कभी कभी ऐसा देखने को मिलता है कि कर्ज लेने के बाद उसकी हालत और बदतर हो जाती है जिसकी बजह से वह उसको लौटा पाने में असमर्थ होता है. आइए जानते हैं कि कर्ज लेते समय किन बातों का हमें ध्यान रखना चाहिए जिससे हम कर्ज समय पर अदा कर सकें.
कर्ज लौटाने व देने का समय : कर्ज लौटाने के लिए मंगलवार व बुधवार का दिन शुभ माना गया है. वृद्धि नामक योग व हस्ति नक्षत्र में कर्ज चुकाने से भी वह जल्दी चूकता है. इसी तरह ज्योतिष शास्त्र के अनुसार कर्ज देना हो तो बुधवार व गुरुवार को टाल देना चाहिए. शुक्रवार को कर्ज लेना व देना दोनों फलदायी माने गए हैं. बचत योजनाओं में रकम जमा करवाने के लिए बुधवार व गुरुवार का दिन शुभ होता है. गुरुवार के दिन किसी को भी कर्ज नहीं देना चाहिए बल्कि इस दिन कर्ज लेने से कर्ज जल्दी उतर जाता है.
कर्ज लेने से पहले जानें जरूरी बातें : सोमवार का दिन कर्ज के लेन-देन के लिहाज से बहुत शुभ माना जाता है. वहीं मंगलवार के दिन कर्ज लेने से धन की हानि होती है और आर्थिक तंगी से गुजरना पड़ता है. बुधवार का दिन राजकुमार बुध को समर्पित है, जिनके शुभ और अशुभ प्रभाव से व्यापार और धन पर असर पड़ता है. इस दिन कर्ज या ऋण देने वाले व्यक्ति का कभी भी कल्याण नहीं हो सकता है. इस वार को ज्योतिष शास्त्र की भाषा में नपुंसक वार माना गया है, इस पर गणेश जी का आधिपत्य भी है इसलिए इस दिन कर्ज लेने से बचना चाहिए.
गुरुवार के दिन किसी को भी कर्ज नहीं देना चाहिए : गुरुवार के दिन को लघु संज्ञक शुभ दिन माना जाता है. गुरुवार के दिन किसी को भी कर्ज नहीं देना चाहिए, बल्कि इस दिन कर्ज लेने से कर्ज जल्दी उतर जाता है. शुक्रवार का अधिष्ठाता देवराज इंद्र को माना गया है. यह एक सौम्य संज्ञा और सौम्य ध्वनि है, जो ऋण लेने और देने दोनों के लिए शुभ मानी जाती है. शनिवार को लिया गया ऋण शीघ्र उतर जाता है. शनिवार का देवता काल है. यह दारूण संज्ञान एक क्रूर काल है. यह स्थिर कार्य करने के लिए अच्छा है, लेकिन ऋण लेन-देन के लिए अच्छा नहीं है. सप्ताह की शुरुआत रविवार से होती है और यह दिन ऋण विनाशक भगवान सूर्य नारायण को समर्पित है. इस दिन पैसों का लेन-देन करना अशुभ होता है. लोन चुकाने में कई दिक्कतें आती हैं. रविवार के दिन न तो कर्ज देना चाहिए और न ही लेना चाहिए.
इन बातों का रखें ध्यान :
- ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक, कर्ज़ लेने के लिए शुभ दिन सोमवार, गुरुवार, और शुक्रवार माने जाते हैं. इन दिनों कर्ज़ लेने से चुकाने में ज़्यादा दिक्कत नहीं होती.
- मंगलवार और शनिवार को कर्ज़ लेने से बचना चाहिए, क्योंकि चुकाने में काफ़ी समय लग सकता है.
- कर्ज़ लेने के लिए शुभ नक्षत्र स्वाति, पुनर्वसु, धनिष्ठा, शतभिषा, मृगशिरा, रेवती, चित्रा, अनुराधा, अश्विनी, पुष्य है.
- कर्ज़ लेने से पहले यह विचार करना ज़रूरी है कि क्या यह आपके और आपकी वित्तीय स्थिति के लिए उचित है.
FIRST PUBLISHED : December 27, 2024, 11:09 IST
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/astro/astro-tips-astro-tips-for-loan-if-you-want-to-take-loan-then-keep-these-astrological-tips-in-your-mind-you-will-be-able-to-pay-easily-8922474.html