Monday, September 22, 2025
28 C
Surat

Astrology and Planet: आपके लिए कौन सा ग्रह शुभ और अशुभ? लक्षणों के आधार पर करें पहचान, ऐसे मिलेगा शुभ फल


Astrology and Planet : हर व्यक्ति यह जानने के लिए उत्सुक रहता है कि उसकी जन्म कुंडली में कौन से ग्रह अच्छे फल दे रहे हैं एवं कौन से ग्रह खराब फल दे रहे हैं. यदि आप भी यह जानना चाहते हैं तो आज हम इस लेख के माध्यम से आपको बता रहे हैं कि कौन सा ग्रह कैसे परिणाम देता है. इसके लिए आपको किसी भी ज्योतिष या कुंडली विशेषज्ञ के पास जाने की आवश्यकता नहीं है. यदि आपके ग्रह बताए गए शुभ फल नहीं दे रहे हैं तो आप अपने आचरण में परिवर्तन करके उन ग्रहों के शुभ फल प्राप्त कर सकते हैं. आई विस्तार से समझते हैं कि ग्रहण के शुभ फल कौन से होते हैं.

सूर्य : यदि आप सदैव सच बोलते अपनी बात से मुकरते नहीं है एवं सदैव नैतिक आचरण करते हैं तो आपकी जन्म कुंडली में सूर्य अच्छा फल दे रहा है.

चंद्र : यदि आपका मन स्थिर है दूसरों के लिए मन में प्यार दया और अच्छे विचार हैं. किसी भी वजह से आपको शंका या गुड़हल नहीं होती है तो जन्म कुंडली में चंद्र आपके लिए अच्छा परिणाम दे रहे हैं.

Garun Puran : गरुण पुराण के अनुसार व्यक्ति को पहले से मिलने लगते हैं मृत्यु के संकेत ! जानें कौन से लक्षण दिखते हैं

मंगल : यदि आपको ज्यादा गुस्सा नहीं आता है, गुस्सा आने पर आप उसे पर नियंत्रण कर लेते हैं. बहुत जल्दी चिड़चिड़ापन नहीं आता है तो जन्म कुंडली में मंगल आपके लिए अच्छे फल दे रहा है.

बुध : यदि आपकी वाणी अच्छी है लोग उसे सुनकर आपकी प्रति आकर्षित हो जाते हैं आपका व्यवहार सभी के प्रति अच्छा है साथ ही आपकी बुआ और बहन के साथ आपके रिश्ते अच्छे हैं तो आपका बुध आपको अच्छे परिणाम दे रहा है.

बृहस्पति : यदि आपके पास पर्याप्त ज्ञान है और ज्ञानी होकर भी आपको अहंकार नहीं है. आप सदैव दूसरों को सही सलाह देते हैं तो जन्म कुंडली में बृहस्पति आपके लिए अच्छे फल दे रहा है.

Financial Astrology: अपनी जन्मकुंडली से जानें कौन से व्यापार से होगा लाभ! जानें कैसे आएगा धन

शुक्र : यदि आप किसी से प्रेम करते हैं उसी से शादी भी करते हैं. साफ – स्वच्छ कपड़े पहनते हैं. ड्रेसिंग सेंस और फैशन के साथ, इत्र, परफ्यूम आदि का प्रयोग करते हैं तो आपकी कुंडली में शुक्र अच्छे परिणाम दे रहा है.

शनि : यदि आप अपने अधीनस्थ कर्मचारी या सफाईकर्मी, मजदूरों से अच्छा व्यवहार करते हैं. सभी कार्य अपनी ईमानदारी और नियम से करते हैं तो आपका शनि आपको अच्छे फल दे रहा है.

राहु : यदि आपको समय-समय पर अचानक से धन लाभ हो जाता है. शेयर मार्केट से पैसा कमा लेते हैं. ससुराल पक्ष से आपके रिश्ते अच्छे हैं तो आपका राहु आपको अच्छे फल दे रहा है.

केतु : यदि आपके अंदर अध्यात्म भरा हुआ है. सांसारिक मोह माया से दूर रहकर यदि आप धर्म में सेवा करना चाहते हैं. ननिहाल से आपके संबंध अच्छे हैं और उनसे आपको सुख सुविधा प्राप्त होती है तो आपका केतु अच्छा फल दे रहा है.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/astro/astro-tips-planetary-effects-learn-how-to-change-your-luck-by-janm-kundali-9142952.html

Hot this week

Topics

Aaj ka love Rashifal 22 September 2025 | इन 2 राशि वालों की लव लाइफ में आएगा नया मोड़

मेष लव राशिफल (Aries Love Horoscope Today) गणेशजी कहते हैं कि...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img