Last Updated:
Bajrang Baan ke fayde: बजरंग बाण का पाठ हनुमान जी की विशेष कृपा पाने का एक आसान और शक्तिशाली तरीका है. खासकर मंगलवार के दिन इसे श्रद्धा और भक्ति से करने पर जीवन की कठिनाइयां दूर हो जाती हैं. यह सिर्फ एक पाठ नह…और पढ़ें

बजरंग बाण का महत्व
बजरंग बाण सिर्फ एक पाठ नहीं है बल्कि हनुमान जी की शक्ति और उनके भक्तों पर बरसती कृपा का प्रतीक है. इसे पढ़ने वाला व्यक्ति आत्मविश्वास और हिम्मत से भर जाता है. कहा जाता है कि इस पाठ से नकारात्मक शक्तियों का असर खत्म हो जाता है. घर के वातावरण में भी शांति और सकारात्मकता बनी रहती है. खासतौर पर जब कोई लंबे समय से परेशानी या मानसिक तनाव से गुजर रहा हो, तो बजरंग बाण पढ़ना बेहद लाभकारी माना जाता है.
मंगलवार का दिन हनुमान जी को बहुत प्रिय है. मान्यता है कि त्रेता युग में इसी दिन भगवान श्रीराम और हनुमान जी का मिलन हुआ था. तभी से मंगलवार को हनुमान जी की पूजा और व्रत का विशेष महत्व माना जाता है. इस दिन अगर कोई श्रद्धा से बजरंग बाण का पाठ करता है, तो उसकी हर मनोकामना पूरी होती है. नकारात्मक ग्रहों का प्रभाव भी कम होने लगता है और जीवन में नई ऊर्जा का संचार होता है.
ज्योतिष शास्त्र और धार्मिक ग्रंथों में बताया गया है कि मंगलवार के दिन कम से कम 11 बार बजरंग बाण का पाठ जरूर करना चाहिए, अगर कोई व्यक्ति अपनी बड़ी समस्याओं से मुक्ति चाहता है, तो वह 21 बार भी इस पाठ का जप कर सकता है. इसे करते समय पूरी श्रद्धा, भक्ति और ध्यान रखना जरूरी है. साथ ही, हनुमान जी के सामने दीपक जलाकर और तिलक लगाकर पाठ करने से इसका प्रभाव और अधिक बढ़ जाता है.
बजरंग बाण पढ़ने से मिलने वाले फायदे
1. संकट से मुक्ति – जीवन में आने वाले बड़े से बड़े संकट से छुटकारा मिलता है.
2. नकारात्मकता दूर होती है – भूत-प्रेत और बुरी शक्तियां पास नहीं आतीं.
3. मन को शांति मिलती है – मानसिक तनाव और चिंता कम होती है.
4. आर्थिक परेशानी से राहत – धन संबंधी दिक्कतें धीरे-धीरे खत्म होती हैं.
5. घर में सुख-समृद्धि – परिवार में खुशियों का आगमन होता है.
6. आत्मविश्वास बढ़ता है – हर काम में सफलता मिलने लगती है.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/astro/astro-tips-benefits-of-recite-bajrang-baan-in-hindi-know-the-rules-and-day-ws-ekl-9541781.html