Home Slope Balance: घर का हर कोना सिर्फ दीवार और छत नहीं, बल्कि हमारे जीवन की ऊर्जा को भी प्रभावित करता है. वास्तु शास्त्र में स्लोप यानी घर की ढलान का बड़ा महत्व है. अकसर लोग अपने घर की स्लोप को लेकर परेशान रहते हैं, जैसे कि साउथ नीचा हो गया है या नॉर्थ में पानी की टंकियां रखी हैं. ये छोटी-छोटी चीजें आपके घर की सकारात्मक ऊर्जा को बिगाड़ सकती हैं. घर की सही स्लोप न होने पर आर्थिक परेशानियां, मानसिक तनाव और घर में खुशहाली की कमी महसूस हो सकती है, लेकिन इसका समाधान बहुत आसान है. वास्तु में कुछ सरल उपाय अपनाकर आप घर की स्लोप को बैलेंस कर सकते हैं और घर में सकारात्मक ऊर्जा बढ़ा सकते हैं. इस आर्टिकल में भोपाल निवासी ज्योतिषी, वास्तु विशेषज्ञ एवं न्यूमेरोलॉजिस्ट हिमाचल सिंह एक बेहद आसान और असरदार तरीका बताने जा रहे हैं, जिसे अपनाकर आप अपने घर के वास्तु दोष को दूर कर सकते हैं और घर को खुशहाल बना सकते हैं.
घर की स्लोप क्यों महत्वपूर्ण है?
घर की स्लोप, यानी जमीन या घर का ढलान, वास्तु में बहुत बड़ा रोल प्ले करता है, अगर घर का साउथ हिस्सा नीचा हो, तो नकारात्मक ऊर्जा साउथ की ओर बढ़ती है. वहीं, नॉर्थ हिस्सा ऊंचा होने पर सकारात्मक ऊर्जा को रोक सकता है. इसी तरह, पानी की टंकियां भी स्लोप को प्रभावित करती हैं. सही बैलेंस न होने पर घर में तनाव, धन की कमी और रिश्तों में खटास महसूस हो सकती है.

स्लोप बैलेंस करने का सबसे आसान उपाय
घर की स्लोप को बैलेंस करने के लिए सबसे आसान उपाय हैमाउंटेन की पेंटिंग लगाना. बस अपने घर की साउथ या वेस्ट दिशा में एक माउंटेन की तस्वीर गोल्डन कलर के फ्रेम में लगा दें. ये पेंटिंग घर की ढलान को बैलेंस करती है और नकारात्मक ऊर्जा को दूर करती है.
-पेंटिंग ए3 साइज की हो तो और भी बेहतर है.
-इसे घर के लिविंग रूम, हॉल या मुख्य दरवाजे के पास रखा जा सकता है.
-ध्यान रखें कि पेंटिंग साफ-सुथरी और प्रॉपेर फ्रेम में हो.
क्यों काम करता है ये उपाय?
माउंटेन की पेंटिंग स्थिरता और मजबूती का प्रतीक होती है. यह घर में ऊर्जा के फ्लो को संतुलित करती है और घर के स्लोप से उत्पन्न वास्तु दोष को कम करती है. घर की स्लोप सही होने से मानसिक शांति, घर में खुशहाली और आर्थिक स्थिरता बनी रहती है.

अतिरिक्त टिप्स
1. पानी की टंकियों को हमेशा नॉर्थ या ईस्ट में रखें.
2, अगर साउथ नीचा है तो भारी सामान वहां रखें ताकि ऊर्जा संतुलित हो.
3. घर की सफाई और रोशनी का भी ध्यान रखें, ये स्लोप बैलेंसिंग में मदद करती है.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/astro/astro-tips-balance-home-slope-easy-vastu-tips-ghar-me-slope-ka-jeevan-par-kya-asar-padta-hai-ws-ekl-9989417.html







