Tuesday, September 30, 2025
28 C
Surat

Basant Panchami 2025: विद्यार्थियों के लिए विशेष उपाय, पढ़ाई में लगेगा मन, परीक्षा में रहेगा सब याद


Last Updated:

वसंत पंचमी 2 फरवरी 2025 को मनाई जाएगी. इस दिन मां सरस्वती की पूजा से ज्ञान में वृद्धि होती है. जिन विद्यार्थियों के बोर्ड एग्जाम होने वाले हैं, लेकिन पढ़ाई में उनका मन नहीं लगता या फिर कुछ भी याद नहीं हो पा रहा…और पढ़ें

वसंत पंचमी पर विद्यार्थी करें ये विशेष उपाय, परीक्षा में रहेगा सब याद

पढ़ाई में जिन स्टूडेंट्स का मन नहीं लगता, वे वसंत पंचमी पर करें ये उपाय.

हाइलाइट्स

  • वसंत पंचमी 2025 को 2 फरवरी को मनाई जाएगी.
  • पीले कागज पर मंत्र लिखकर पूजा स्थान पर रखें.
  • रोज 21 बार मंत्र जाप से पढ़ाई में मन लगेगा.

Basant Panchami 2025 Upay: वसंत पंचमी कब मनाई जाएगी इसे लेकर लोगों में अभी भी असमंजस की स्थिति बनी हुई है. किसी को लग रहा है वसंत पंचमी 2 फरवरी को है तो कोई कह रहा है इस वर्ष वसंत पंचमी 3 फरवरी को मनाई जाएगी. वसंत पंचमी उदयातिथि के अनुसार, इस बार 2 फरवरी को मनाई जाएगी. वसंत पंचमी के दिन मां सरस्वती की पूजा लोग श्रद्धा भाव से करते हैं. सरस्वती जी को ज्ञान, बुद्धि, कला आदि की देवी कहते हैं. मां सरस्वती की पूजा सच्ची श्रद्धा से करने में ज्ञान में बढ़ोतरी होती है. यह दिन मां सरस्वती को समर्पित होता है. इनकी कृपा पाने का दिन होता है बसंत पंचमी का दिन.

वास्तु स्पेशलिस्ट, लाइफ एंड करियर काउंसलर डॉ. योगेश शर्मा के अनुसार, मां की कृपा की जरूरत हर किसी को होती है, लेकिन उन लोगों को सबसे ज्यादा होती है, जो लोग राहु की किसी ना किसी परेशानी, दुविधा, संकट से जूझ रहे हैं. खासकर विद्यार्थी, जो पढ़ना तो चाहते हैं, लेकिन पढ़ाई में मन नहीं लगा पा रहे हैं. बार-बार उनका ध्यान पढ़ाई से भटक जाता है. वह ध्यान नहीं लगा पाते हैं. याद नहीं कर पा रहे हैं. मेहनत करते हैं, लेकिन एग्जाम हॉल में जाकर सब कुछ भूल जाते हैं. ऐसे छात्रों के लिए बस ये एक खास उपाय है, जिसे आज से आप करना शुरू कर दें.

विद्यार्थियों के लिए बसंत पंचमी के उपाय (Basant Panchami 2025 Upay for students)
ऐसे विद्यार्थियों के लिए वसंत पंचमी का दिन विशेष होता है. आप एक पीले रंग का कागज लें. कागज चौकोर शेप का हो. इस पर आप लाल पेन से ‘ॐ ह्रीं ऐं ह्रीं सरस्वत्यै नमः’ मंत्र लिख दीजिए. लिखने से पहले कागज पर ऊपर स्वास्तिक का चिन्ह भी बनाएं. जब आप इस तरह से कागज पर ये मंत्र लिख लेंगे तो इसे वसंत पंचमी वाले दिन सुबह साढ़े नौ (9: 30 एएम) बजे के बाद श्रद्धा भाव से घर के पूजा स्थान पर रख दें.आप इसे लैमिनेट करवा कर भी रख सकते हैं. ध्यान रहे कि इसे वसंत पंचमी के दिन ही बनाएं.इसके बाद हर दिन इसे देखकर कम से कम 21 बार आपको ये मंत्र को बोलना है.

जब आप वसंत पंचमी के दिन विशेष शुभ मुहूर्त पर इसे बनाएंगे और इसका जाप करेंगे तो आपको महसूस होगा कि आप मां सरस्वती से सीधे कनेक्ट कर पा रहे हैं. ऐसा नियमित रूप से करके देखें,आपका मन पढ़ाई में लगने लगेगा. आप 10वीं और 12वीं की परीक्षा या किसी भी स्कूल-कॉलेज के एग्जाम में बेहतर प्रदर्शन कर सकेंगे.इससे मां सरस्वती की तो कृपा मिलेगी ही, राहु के सारे संकट भी दूर हो जाएंगे और पढ़ाई में आपका मन भी लगने लगेगा.

homeastro

वसंत पंचमी पर विद्यार्थी करें ये विशेष उपाय, परीक्षा में रहेगा सब याद


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/astro/basant-panchami-2025-kab-hai-students-should-do-special-upay-on-this-auspicious-day-will-concentrate-on-studies-get-blessings-of-maa-saraswati-8996790.html

Hot this week

Sharadiya Navratri main kitani kanyaon ka pujan kiya jata hain Navratri me kanya pujan ka importance  – Himachal Pradesh News

Last Updated:September 30, 2025, 16:51 ISTHaridwar News: नवरात्रि...

Best museums in India । भारत के प्रमुख हेरिटेज म्यूजियम

Last Updated:September 30, 2025, 16:29 ISTHeritage museums in...

If you make green chilli pickle in this way, everyone will become a fan of your pickle, this chilli pickle is ready in no...

Last Updated:September 30, 2025, 16:16 ISTGreen chili pickle:...

नवरात्रि: शक्ति से जुड़ने का पावन उत्सव | – News in Hindi

एक शिशु माँ को जानने और समझने का...

Topics

नवरात्रि: शक्ति से जुड़ने का पावन उत्सव | – News in Hindi

एक शिशु माँ को जानने और समझने का...

प्रेग्नेंसी में करवाचौथ व्रत के दौरान रखें ये जरूरी सावधानियां

Health, करवाचौथ का व्रत भारतीय संस्कृति में विवाहित...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img