Wednesday, October 8, 2025
31 C
Surat

Bathroom tips for Ladies: नहाने के बाद इस गलती से घटती है पति की उम्र, घर में आ जाती है कंगाली! जानें वास्तु टिप्स


Last Updated:

Bathroom tips for Ladies: नहाने के बाद बाथरूम को गंदा छोड़ना, गंदा पानी छोड़ना, चप्पल पहनना और खाली बाल्टी सीधी रखना वास्तु दोष माने जाते हैं, जिससे नकारात्मक ऊर्जा और धन हानि होती है.

नहाने के बाद इस गलती से घटती है पति की उम्र, घर में आ जाती है कंगाली! जानें

Bathroom tips for Ladies : नहाने के बाद भूल कर भी ना करें ये गलती नहीं तो रातोंरात हो जाएंगे कंगाल. नहाने के बाद कुछ बातें ऐसी है जिन पर अक्सर हम गौर नहीं करते हैं. वास्तु विज्ञान और शास्त्रों के अनुसार यह ऐसी गलतियां है जिससे घर में नकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव बढ़ जाता है. और धन वैभव की हानि होती है. इसलिए स्नान के बाद इन बातों पर जरूर गौर करना चाहिए. अगर आप भी नहाने के बाद ऐसी गलतियां करते हैं तो यह आपके घर परिवार के लिए प्रतिकूल फलदाई हो सकता है. वास्तु विज्ञान और शास्त्र बताते हैं. यह ऐसी गलतियां है जिसकी हम अक्सर अनदेखी कर जाते हैं.यह स्वास्थ्य और धन के लिए नुकसानदायक होता है.बाथरूम में स्नान के बाद किन-किन बातों का हमें खास ध्यान रखना चाहिए. आइये विस्तार से जानते हैं.

Vastu Tips For Purse: पर्स में रखें ये 9 चीजें, कंगाली पास में भटकेगी नहीं, कर्जा भी होगा दूर! जानें वास्तु नियम

  1. बाथरूम को गंदा छोड़ने से लगता है वास्तु दोष : वास्तु में केवल घर की दशाओं का ही नहीं बल्कि हमारे रोजाना की दिनचर्या से जुड़ी बातों का भी खास महत्व बताया गया है अक्सर देखने में आता है कि लोग नहाने के बाद बाथरूम को यूं ही गंदा छोड़ते हैं. वास्तु में इस आदत को बहुत ही गंदा माना गया है. यही नहीं नहाने की हम में से कुछ लोग और भी गलतियां करते हैं जो की वास्तु के हिसाब से बहुत ही दोषपूर्ण मानी गई है.
  2. बाथरूम में गंदा पानी न छोड़ें : कुछ लोग नहाने के बाद बाथरूम में साबुन का गंदा पानी ऐसे ही छोड़कर बाहर निकल आते हैं. आपकी यह आदत आपको कंगाल बना सकती है. बाथरूम में गंदा पानी छोड़ देना वास्तु में जहां गलत माना गया है. वही ज्योतिष में बताया जाता है आपकी इस आदत की वजह से राहु और केतु आपसे नाराज हो सकते हैं. राहु और केतु इन लोगों पर अपना दुष्प्रभाव दिखाते है. अगर बाल्टी को खाली रखना है तो उसे उल्टा करके रखा जाना चाहिए.भूलकर भी खाली बाल्टी को सीधा ना रख कर आए वरना आपके घर में कांगाली आते देर नहीं लगेगी.
  3. आप स्नान करते वक्त अपने पांव में चप्पल बिल्कुल न पहनें. अगर आपने चप्पल पहनी है तो नहाने के बाद पैरों पर फिर से पानी ना डालें. ऐसा करने से धन की हानि होती है.
  4. आपने अक्सर सुना होगा नहाते वक्त लोग गाना गुनगुनाते हैं. यह अच्छी बात है नहाने के बाद माताएं, बहनें तुरंत सिंदूर ना लगावें.नहाते समय अक्सर महिलाएं खाली पेट और नहाने के बाद कुछ खाया नहीं होता है. अगर हमें सिंदूर लगाना ही है तो हमें अपने मुंह में कुछ अन्न लेकर ही सिंदूर लगाना चाहिए.
homeastro

नहाने के बाद इस गलती से घटती है पति की उम्र, घर में आ जाती है कंगाली! जानें


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/astro/astro-tips-mistakes-to-avoid-after-bathing-otherwise-you-will-become-bankrupt-or-unhealthy-8986392.html

Hot this week

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img