आजकल लोगों द्वारा अपने घरों को बहुत ही अच्छे तरीके से एकदम लग्जरी और रिहायशी बनाया जा रहा है. घर बनाते समय काफ़ी खर्चा भी किया जा रहा है. घरों को नक़्शे के आधार पर बनाया जाता है, लेकिन उनमे टॉयलेट को लोग अक्सर उपलब्ध जगह के आधार पर बनवा देते हैं. कभी वह तुक्के में सही बन भी जाती है, लेकिन कभी-कभी वह ऐसे स्थान पर बन जाता है, जहाँ वह अपने नकारात्मक परिणाम देना शुरू कर देता है. आइए जानते हैं कि वास्तु के अनुसार टॉयलेट या बाथरूम कहां पर होना चाहिए?
अचानक होती है समस्या
अक्सर देखा जाता है कि घरों में अचानक से धन हानि शुरू हो गयी, एकदम से बीमारी शुरू हो जाती है. जिन लोगों के बैंक खातों में करोड़ों रुपए हों, वो भी एक समय ऐसा आता है कि बच्चों की स्कूल फीस जमा करना तक मुश्किल हो जाता है. कई परिवारों में हमने देखा है कि कई पीढ़ीयों से लोग एक ही जैसी बीमारियों से मर रहे हैं.
यह भी पढ़ें: आपके किचन हैं ये 3 वास्तु दोष तो तुरंत कर लें सुधार, नहीं तो बीमारी और कंगाली कर देगी परेशान!
राहु से है टॉयलेट का सम्बन्ध
अगर आपके घर में टॉयलेट गंदी रहती है तो आपकी जन्म कुंडली में राहु ख़राब परिणाम देना शुरू कर देता है. राहु से सम्बंधित बीमारियां अचानक होना शुरू हो जाएंगी. अचानक एक्सीडेंट होना, बिजनेस में नुकसान होना इसके लक्षण हैं.
टॉयलेट/शौचालय निर्माण करते समय इन बातों का रखें ध्यान
1– शौचालय की दिशा: शौचालय को घर के दक्षिण-दक्षिण-पश्चिम (SSW) में रखना चाहिए क्योंकि इसे ‘निपटान कोना’ कहा जाता है. इसके अलावा, पश्चिम-उत्तर-पश्चिम (WNW) और पूर्व-दक्षिण-पूर्व (ESE) दिशा भी शौचालय के लिए अच्छी मानी जाती है.
2– शौचालय सीट की दिशा: शौचालय सीट का मुंह उत्तर या दक्षिण दिशा की ओर होना चाहिए. ऐसा माना जाता है कि इससे नकारात्मक ऊर्जा दूर रहती है.
3– प्रयोग के अलावा भी शौचालय का दरवाज़ा हमेशा बंद रखना चाहिए.
4– शौचालय में किसी भी धातु के बर्तन नहीं रखने चाहिए.
5– टॉयलेट और बाथरूम को एकसाथ बनाने पर उनके मध्य पर्दा आदि की व्यवस्था रखनी चाहिए.
6– बाथरूम में कभी भी गहरे रंग की टाइल्स नहीं लगाना चाहिए, साथ ही दीवारों का रंग हल्का रखना चाहिए.
यह भी पढ़ें: Staircase Vastu Tips: गलत दिशा में बनी है घर की सीढ़ी, धन हानि, दुर्घटना का हो सकते हैं शिकार, जानें वास्तु के नियम
अगर बाथरूम या टॉयलेट का वास्तु है ख़राब तो करें उपाय
1– टॉयलेट/बाथरूम में एक कोने में कटोरी में नमक रखने से वास्तु दोष दूर होता है.
2– टॉयलेट/बाथरूम में नीले रंग की बाल्टी रखने से भी वास्तु दोष दूर होता है.
3– कुंडली में अगर राहु ख़राब परिणाम दे रहा है, तब टॉयलेट को स्वयं साफ करें.
टॉयलेट जितना अधिक साफ सुथरा होगा, जीवन में इंसान उतनी अधिक तरक्की करेगा एवं घर में सुख-शांति का वास रहेगा.
FIRST PUBLISHED : September 6, 2024, 10:46 IST
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/astro/astro-tips-bathroom-vastu-tips-in-hindi-ghar-mein-kaha-par-hona-chaiye-toilet-8660341.html







