Monday, September 22, 2025
29 C
Surat

Best direction for business growth। ऑफिस वास्तु टिप्स, बिज़नेस में सही दिशा का महत्व


Last Updated:

Best Direction For Business Growth: आप बिज़नेस में सफलता चाहते हैं तो मेहनत और प्लानिंग के साथ-साथ बैठने की दिशा पर भी ध्यान दें. वेस्ट, साउथ और नॉर्थ दिशा आपके बिज़नेस को नई ऊंचाइयों तक ले जा सकती हैं. वहीं, …और पढ़ें

बिज़नेस के लिए वेस्ट दिशा क्यों है बेस्ट? वास्तु के अनुसार बैठने की दिशाएंवेस्ट दिशा का महत्व
Best Direction For Business Growth: किसी भी बिज़नेस को सही दिशा में आगे बढ़ाने के लिए मेहनत और समझदारी जितनी ज़रूरी है, उतना ही ज़रूरी होता है सही माहौल और सही जगह पर बैठना. हमारे आस-पास की एनर्जी का सीधा असर हमारे काम और फैसलों पर पड़ता है. यही वजह है कि वास्तु शास्त्र में ऑफिस की दिशा और बैठने की जगह को खास महत्व दिया गया है, अगर कंपनी का मालिक या सीईओ गलत दिशा में बैठता है तो मेहनत के बावजूद उसका काम रुकावटों से भर सकता है. वहीं, सही दिशा में बैठने से तरक्की और कामयाबी की राह खुद-ब-खुद बनती जाती है. चलिए जानते हैं इंदौर निवासी ज्योतिषी, वास्तु विशेषज्ञ एवं न्यूमेरोलॉजिस्ट हिमाचल सिंह से किस दिशा में बैठना बिज़नेस के लिए शुभ माना गया है और किससे बचना चाहिए.

वेस्ट इज बेस्ट – सफलता की कुंजी
वास्तु शास्त्र में कहा जाता है, “वेस्ट इज बेस्ट”. अगर कंपनी का मालिक या बड़ा पद संभालने वाला व्यक्ति वेस्ट दिशा में बैठता है तो उसकी सफलता लगभग तय मानी जाती है. वेस्ट दिशा में बैठने से निर्णय लेने की शक्ति बढ़ती है और इंसान बड़े स्तर पर सोच पाता है. ऐसे लोग इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाते हैं और नेतृत्व की भूमिका निभाते हैं.

यह भी पढ़ें – क्या आप जानते हैं? दीपक की बची राख से बदल सकती है किस्मत, बस शुक्रवार को करें ये टोटका

तीन शुभ दिशाएं – वेस्ट, साउथ और नॉर्थ
ऑफिस में बैठने के लिए तीन दिशाएं सबसे बेहतर मानी जाती हैं – वेस्ट, साउथ और नॉर्थ.
1. वेस्ट दिशा: यह राजा की तरह काम करने वालों के लिए सबसे अच्छी मानी जाती है. यहां बैठने वाला व्यक्ति काम को खुद करने के बजाय दूसरों से करवाता है, बड़े फैसले लेता है और इंडस्ट्री में लीडर की तरह आगे बढ़ता है.
2. साउथ दिशा: जो लोग अपना ब्रांड खड़ा करना चाहते हैं, उनके लिए यह दिशा उत्तम है. यहां बैठने से इंसान में स्टेबिलिटी आती है और वह लंबे समय तक टिकने वाला बिज़नेस खड़ा कर पाता है.
3. नॉर्थ दिशा: अगर आपका लक्ष्य ज्यादा से ज्यादा माल बेचना है, तो नॉर्थ दिशा में बैठना आपके लिए सबसे सही है. यह दिशा बिक्री बढ़ाने और नेटवर्क फैलाने में मदद करती है.

किन दिशाओं से बचें
कुछ दिशाएं ऐसी भी हैं जिनसे दूरी बनाना ही सही होता है.

1. साउथ वेस्ट: यहां बैठने से बिज़नेस में प्रगति की बजाय रुकावटें बढ़ती हैं.
2. ईस्ट नॉर्थ ईस्ट: इस जगह पर बैठने से इंसान काम में सीरियस नहीं रह पाता. उसका ज्यादा समय सिर्फ सोचने और नए-नए आइडियाज बनाने में निकल जाता है, लेकिन असली एग्जीक्यूशन नहीं हो पाता.

यह भी पढ़ें – ग्रहों की ऊर्जा को संतुलित करने के लिए धारण करें ये रत्न, पाएं करियर और रिश्तों में सुधार

सही दिशा से मिलता है सही फायदा
हर बिज़नेस का मकसद अलग होता है. कोई अपना ब्रांड खड़ा करना चाहता है, कोई सिर्फ प्रॉडक्ट बेचना चाहता है और कोई इंडस्ट्री में राजा की तरह राज करना चाहता है. ऐसे में ऑफिस में बैठने की सही दिशा आपके मकसद को पूरा करने में बड़ी मदद करती है. यह न सिर्फ आपकी सोच और काम करने की आदतों को प्रभावित करती है, बल्कि आपकी पूरी टीम की एनर्जी को भी सही दिशा देती है.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homeastro

बिज़नेस के लिए वेस्ट दिशा क्यों है बेस्ट? वास्तु के अनुसार बैठने की दिशाएं


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/astro/astro-tips-vastu-for-office-best-direction-for-growth-business-success-with-vastu-shastra-ws-ekl-9588991.html

Hot this week

shardiya navratri 9 days and 9 powers of maa durga Know significance of each day of Navratri | नवरात्रि के 9 दिन और 9...

शारदीय नवरात्रि 2025 की शुरआत हो चुकी है...

Rock Salt vs White Salt। सेंधा नमक या सफेद नमक खाना चाहिए

Last Updated:September 22, 2025, 14:15 ISTHealthy Salt Choice:...

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img