Wednesday, September 24, 2025
29 C
Surat

Bhadra Purnima Chandra Grahan Eating Tips | आज रात भूलकर भी ना खाएं ये 3 सब्जियां और ऐसे भोजन से बचें, दरिद्रता और रोग आ जाएंगे घर


Last Updated:

Bhadra Purnima Chandra Grahan Eating Tips: भद्रा पूर्णिमा चंद्र ग्रहण वास्तु और खान-पान संबंधी सुझाव: चंद्र ग्रहण का सूतक शुरू हो चुका है और अब से कुछ देर बाद ग्रहण भी लगने वाला है. आर्युवेद के अनुसार, भाद्रपद …और पढ़ें

आज रात भूलकर भी ना खाएं ये 3 सब्जियां और ऐसे भोजन से बचें, हो जाएगा अनर्थ
Bhadra Purnima Chandra Grahan Eating Tips: आज भाद्रपद पूर्णिमा के मौके पर अब से कुछ देर बाद चंद्र ग्रहण शुरू होने वाला है. चंद्र ग्रहण रात में 09 बजकर 58 मिनट पर शुरू होगा और मध्य रात्रि रात 1 बजकर 26 मिनट पर खत्म होगा. अब से कुछ देर बाद यह चंद्रग्रहण भारत में दिखाई देगा, यानी भारत में पूर्ण चंद्रग्रहण दिखाई देगा. पूर्णिमा और चंद्र ग्रहण के लिए कुछ खास खान-पान के नियम होते हैं. अगर आप इनका पालन करेंगे, तो आपके जीवन में सुख और शांति बनी रहेगी. अगर आप इनका पालन नहीं करेंगे, तो ना सिर्फ स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है बल्कि दरिद्रता भी आपके घर आ सकती है.

Chandra Grahan Eating Tips
कई चीजों पर होती है पाबंदी
धार्मिक दृष्टि से ग्रहण को अशुभ माना जाता है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, चंद्र ग्रहण के दौरान कोई भी शुभ या मांगलिक कार्य नहीं किया जाता है. इस वर्ष चार ग्रहण लगने थे, जिनमें से दो सूर्य ग्रहण और दो चंद्र ग्रहण थे और साल 2025 का अंतिम चंद्र ग्रहण आज लगने वाला है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, चंद्र ग्रहण के दौरान खाने-पीने, पकाने, सोने और कई अन्य चीजों पर पाबंदी होती है. साथ ही आज आर्युवेद के नियमों का पालन भी करना अवश्य करना चाहिए. आज दिखने वाले चंद्र ग्रहण को ब्लड मून भी कहा जाएगा.

ना खाएं ये चीजें
आर्युवेद के अनुसार, भाद्र पूर्णिमा के दिन चंद्र ग्रहण है और इस दिन मांसाहारी भोजन से परहेज करना चाहिए और सात्विक भोजन करना चाहिए. इस दिन जला हुआ भोजन खाना अशुभ माना जाता है और अगर आप भोजन कर रहे हैं तो गंगाजल से भोजन पर छिड़काव अवश्य करें. साथ ही आज भाद्रपद पूर्णिमा है तो केल, पालक और लाल पालक नही खाने चाहिए.

इस तरह करें भोजन
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, सूतक काल में भूख लगने पर भी बच्चों, बुजुर्गों और बीमारों के अलावा किसी के लिए भी भोजन करना वर्जित होता है. हालांकि, बहुत जरूरी हो तो तुलसी, कुश या दूर्वा जैसे पवित्र पत्तों को भोजन में मिलाकर खाया जा सकता है. इसके अलावा, आप फल, नारियल पानी या कच्चे फल और सब्ज़ियां खा सकते हैं, जो शरीर को ऊर्जा प्रदान करते हैं और ग्रहण की किरणों से प्रभावित नहीं होते. आपको पके हुए या उच्च प्रोटीन वाले खाद्य पदार्थों से बचना चाहिए, क्योंकि माना जाता है कि ये खाने के दौरान सड़ने लगते हैं.

authorimg

Parag Sharma

मैं धार्मिक विषय, ग्रह-नक्षत्र, ज्योतिष उपाय पर 8 साल से भी अधिक समय से काम कर रहा हूं। वेद पुराण, वैदिक ज्योतिष, मेदनी ज्योतिष, राशिफल, टैरो और आर्थिक करियर राशिफल पर गहराई से अध्ययन किया है और अपने ज्ञान से प…और पढ़ें

मैं धार्मिक विषय, ग्रह-नक्षत्र, ज्योतिष उपाय पर 8 साल से भी अधिक समय से काम कर रहा हूं। वेद पुराण, वैदिक ज्योतिष, मेदनी ज्योतिष, राशिफल, टैरो और आर्थिक करियर राशिफल पर गहराई से अध्ययन किया है और अपने ज्ञान से प… और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homedharm

आज रात भूलकर भी ना खाएं ये 3 सब्जियां और ऐसे भोजन से बचें, हो जाएगा अनर्थ


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/dharm/bhadra-purnima-chandra-grahan-eating-tips-do-not-eat-these-3-vegetables-tonight-to-avoid-curse-omen-ws-kl-9596203.html

Hot this week

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img