Tuesday, September 23, 2025
27 C
Surat

Bhanu Saptami 2025 Shubh yog tripushkar yog ravi yog and these four auspicious yog made on Bhanu Saptami is lucky for vrishabha singh tula and makar rashi | कल भानु सप्तमी पर 4 बेहद शुभ योग, इन 4 राशियों की सूर्यदेव की कृपा से बढ़ेगी प्रतिष्ठा और यश


Last Updated:

Bhanu Saptami 2025 Date: भानु सप्तमी का पर्व कल यानी 20 अप्रैल दिन रविवार को मनाया जा रहा है और इस दिन त्रिपुष्कर योग, सिद्ध, रवि और सर्वार्थ सिद्धि योग बन रहा है. भानु सप्तमी पर बन रहे इन शुभ योग का फायदा 4 रा…और पढ़ें

भानु सप्तमी पर बेहद शुभ योग, इन 4 राशियों पर रहेगी सूर्यदेव की कृपा

भानु सप्तमी पर 4 बेहद शुभ योग

हाइलाइट्स

  • भानु सप्तमी पर 4 शुभ योग बन रहे हैं.
  • वृषभ, सिंह, तुला, मकर राशियों को लाभ मिलेगा.
  • सूर्यदेव की कृपा से मान-सम्मान और आरोग्य में वृद्धि होगी.

20 अप्रैल दिन रविवार को भानु सप्तमी का पर्व मनाया जाएगा और इस दिन सूर्यदेव की पूजा करने का विशेष विधान है. मान्यता है कि भानु सप्तमी का व्रत रखकर सूर्यदेव को अर्घ्य देने और सूर्य मंत्रों का जप करने से सभी संकट दूर होते हैं. साथ ही मान-सम्मान और आरोग्य की प्राप्ति भी होती है. भानु सप्तमी 2025 पर इस बार 4 बेहद शुभ योग बन रहे हैं, जिससे इस दिन का महत्व और भी बढ़ गया है. पंचांग के अनुसार, भानु सप्तमी पर त्रिपुष्कर योग, रवि योग, सिद्ध और सर्वार्थ सिद्धि नामक शुभ योग बन रहे हैं, जिसका फायदा 4 राशियों को मिलने वाला है. इन राशियों की सूर्यदेव की कृपा से मान-सम्मान और आरोग्य में वृद्धि होगी और कुंडली में सूर्यदेव की स्थिति मजबूत होगी. आइए जानते हैं भानु सप्तमी का फायदा किन किन राशियों को मिलेगा.

वृषभ राशि
भानु सप्तमी 2025 पर बन रहे शुभ योग का लाभ वृषभ राशि वालों को मिलेगा. वृषभ राशि वाले अगर स्वास्थ्य संबंधी समस्या से परेशान हैं तो उनकी सेहत में सुधार देखने को मिलेगा. अगर आपका कोई बहुत जरूरी कार्य काफी समय से अटका हुआ है तो शुभ योग के प्रभाव से कार्यों में तेजी आएगी. यह समय आपके लिए नई संभावनाओं के द्वार खोलेगा और कई अच्छे अवसर आएंगे, जिससे आर्थिक स्थिति में सुधार आएगा.

सिंह राशि
भानु सप्तमी 2025 पर हने शुभ योग का फायदा सिंह राशि वालों को मिलेगा. सिंह राशि वालों के मान सम्मान में अच्छी वृद्धि होगी और अपनी वाणी व कौशल से सभी का दिल जीतने में सफल रहेंगे. समाज के कई खास लोगों के साथ आपका उठना बैठना शुरू होगा, जिससे आपकी प्रतिष्ठा में भी वृद्धि होगी. शुभ योग के प्रभाव से सिंह राशि वालों को धन प्राप्ति के कई अवसर मिलेंग और आपको प्रतिभा दिखाने का मौका भी मिलेगा.

तुला राशि
भानु सप्तमी 2025 पर बने 4 शुभ योग के प्रभाव से तुला राशि वालों को अचानक धन प्राप्ति के अवसर मिलेंगे. आपके द्वारा किए गए हर कार्य सिद्ध होंगे और आपके बिजनस दिन दूनी रात चौगुनी तरक्की करेगा. सूर्यदेव की कृपा से आपके सुख सौभाग्य में अच्छी वृद्धि होगी और आपकी सोच सकारात्मक दिशा में आगे भी बढ़ेगी, जिसका फायदा आपको जीवन के हर क्षेत्र में देखने को मिलेगा.

मकर राशि
भानु सप्तमी 2025 पर बन रहे शुभ योग से मकर राशि वालों को शत्रुओं से मुक्ति मिलेगी और आपके विचारों से लोग काफी प्रभावित भी होंगे, जिसकी वजह से आपके सलाह भी लेंगे. आपके द्वारा की गई मेहनत का पूरा फल मिलेगा और सफलता आपको ऊंचाइयों पर ले जाएगी. नौकरी व कारोबार करने वालों की आर्थिक स्थिति में सुधार आएगा और आप अधिक प्रेरित भी होंगे.

homeastro

भानु सप्तमी पर बेहद शुभ योग, इन 4 राशियों पर रहेगी सूर्यदेव की कृपा


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/astro/bhanu-saptami-2025-shubh-yog-tripushkar-yog-ravi-yog-and-these-four-auspicious-yog-made-on-bhanu-saptami-is-lucky-for-vrishabha-singh-tula-and-makar-rashi-ws-kl-9187495.html

Hot this week

North East Toilet and South West Entry Vastu। वास्तु दोष नॉर्थ ईस्ट टॉयलेट और साउथ वेस्ट एंट्री

Vastu Remedies: वास्तु शास्त्र घर की सकारात्मक और...

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img