Saturday, December 6, 2025
25 C
Surat

Bigg Boss 19 Winner Astrologers prediction | BB19 Winner Prediction Gaurav Khanna and Farhana Bhatt | who will win BB19 season | ज्योतिषाचार्यों ने फरहाना समेत इस पर लगाया दाव, जानें किसके घर जाएगी ट्रॉफी


Last Updated:

Bigg Boss 19 Finale Winner Prediction: बिग बॉस 19 अब अपने फाइनल पड़ाव पर पहुंच चुका है. दरअसल हर सीजन में जैसे-जैसे फिनाले करीब आता है, दर्शकों की उत्सुकता बढ़ती जाती है कि आखिर कौन बनेगा इस साल का विजेता. सोशल मीडिया पर फैंस अपनी-अपनी पसंदीदा कंटेस्टेंट की वकालत करते रहते हैं, लेकिन इस बार ज्योतिषाचार्यों की भविष्यवाणी ने चर्चा को और भी दिलचस्प बना दिया है. आइए जानते हैं कौन बनेगा Bigg Boss 19 Winner…

ख़बरें फटाफट

कौन बनेगा Bigg Boss 19 Winner? ज्योतिषाचार्यों ने फरहाना समेत इस पर लगाया दाव

Bigg Boss 19 Finale Winner Prediction: रियलिटी शो बिग बॉस के हर सीजन में जैसे-जैसे फिनाले करीब आता है, दर्शकों की उत्सुकता बढ़ती जाती है कि आखिर कौन बनेगा इस साल का विजेता. अब बिग बॉस 19 का ग्रैंड फिनाले भी नजदीक आ गया है और अब सभी लोग जानना चाह रहे हैं कि आखिर बिग बॉस 19 का विनर कौन बनेगा. आखिर बिग बॉस 19 की ट्रॉफी कौन घर लेकर जाएगा. ऐसे में कई लोग अपनी अपनी तरफ से भविष्यवाणी कर रहे हैं. हाल ही सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी समय से वायरल हो रहा है, जिसमें एक ज्योतिष बिग बॉस के टॉप 2 के बारे में बता रहे हैं. साथ ही किस कंटेस्टेंट की जीतने की संभावना सबसे ज्यादा इस बारे में भी बताया है. दरअसल हर कोई अपने चाहने वालो को सपॉर्ट कर रहा है और दुआएं मांग रहे हैं और जानना चाह रहा है कि कौन बनेगा Bigg Boss 19 Winner…

वायरल वीडियो में टॉप 2 कंटेस्टेंट
सोशल मीडिया पर एक ज्योतिष का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें गौरव खन्ना और फरहाना भट्ट को टॉप 2 में बताया है. वीडियो में होस्ट बिग बॉस 19 के विनर के बारे में पूछते हैं तो प्रसिद्ध महिला ज्योतिषी कहती हैं कि बिग बॉस के जो टॉप 2 निकल कर आ रहे हैं, उनमें से एक हैं फरहाना भट्ट और दूसरे हैं गौरव खन्ना. अब विनर की बात करें तो गौरव खन्ना के इस शो के जीतने के चांसेज ज्यादा हैं क्योंकि गौरव खन्ना को इस समय किसी भी शो में डाल दें, वो उसमें विजेता बनकर ही निकलेंगे. अभी जो उनका लक और टाइम पीरियड चल रहा है, वह बहुत अच्छा चल है.

गौरव खन्ना की कुंडली
वहीं एक और वायरल वीडियो में गौरव खन्ना की कुंडली का विशलेषण किया जा रहा है और बताया जा रहा है कि आखिर गौरव खन्ना के विजेता बनने की संभावनाएं क्यों अधिक हैं. गौरव खन्ना पर इस समय ना तो शनि की साढ़े ढैय्या और साढ़ेसाती है इसलिए जीतने में कोई बड़ी बाधा दिख नहीं रही है. कुंडली को देखकर पता चलता है कि इस समय चंद्रमा और शुक्र का सुंदर मिलन चल रहा है, जिससे गौरव खन्ना के लिए यह समय अद्भुत सफलता और लोकप्रियता का योग है. वहीं शनि और मंगल का कन्या राशि में एक साथ आने से तेज दिमाग, रणनीति और स्मार्ट खेल के संकेत मिल रहे हैं. कन्या बुद्धि और कौशल की राशि है, ऐसा व्यक्ति हर कला दिखाने में निपुण होता है. इन्ही सब कारणों से गौरव खन्ना के बीग बॉस 19 के विनर बनने के मजबूत योग बन रहे हैं.

View this post on Instagram




.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/dharm/bigg-boss-19-winner-astrologers-prediction-gaurav-khanna-farhana-bhatt-pranit-more-amaal-malik-and-tanya-mittal-who-will-win-this-season-ws-kl-9935195.html

Hot this week

Topics

Delhi Neuromodulation Therapy Giving New Life to Stroke Patients

Last Updated:December 06, 2025, 18:54 ISTNeuromodulation Therapy: यहां...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img