Last Updated:
Astro Tips: काली गाय को रोटी खिलाना एक प्रभावशाली ज्योतिषीय उपाय माना जाता है. इससे शनि, राहु और केतु जैसे ग्रह शांत होते हैं और उनके दुष्प्रभाव कम होते हैं. यह उपाय कर्ज मुक्ति, मानसिक शांति और करियर में सफलता…और पढ़ें

काली गाय को रोटी खिलाने के फायदे
हाइलाइट्स
- काली गाय को रोटी खिलाने से शनि, राहु, केतु शांत होते हैं.
- यह उपाय कर्ज मुक्ति, मानसिक शांति और करियर में सफलता दिलाता है.
- हर शनिवार काली गाय को रोटी खिलाने से जीवन में सकारात्मक बदलाव आते हैं.
Black Cow Astrology Benefits: भारतीय संस्कृति में गाय को देवी माना गया है, और उसमें भी काली गाय को विशेष शुभ और प्रभावशाली माना जाता है. ऐसा माना जाता है कि गाय के शरीर में देवी-देवताओं का वास होता है. विशेष रूप से काली गाय को शनि देव से जुड़ा हुआ माना जाता है, इसलिए यह ग्रहों की शांति के लिए बेहद लाभकारी होती है. धार्मिक ग्रंथों और ज्योतिष शास्त्र के अनुसार काली गाय को रोटी खिलाने से जीवन में कई सकारात्मक बदलाव आते हैं. यह सिर्फ एक धार्मिक परंपरा नहीं है, बल्कि इसके पीछे गहरे ज्योतिषीय रहस्य छिपे हुए हैं. साथ ही, यह एक सरल और प्रभावशाली उपाय है जिसे कोई भी व्यक्ति अपने जीवन में अपना सकता है. आइए जानते हैं काली गाय को रोटी खिलाने से कौन-कौन से ग्रह मजबूत होते हैं और इससे हमें क्या लाभ प्राप्त होते हैं. इस बारे में बता रहे हैं ज्योतिषाचार्य धर्मेंद्र दीक्षित.
काली गाय और शनि ग्रह का गहरा संबंध
ज्योतिष के अनुसार काली गाय का सीधा संबंध शनि ग्रह से होता है. शनि को कर्मों का दंडाधिकारी माना गया है. अगर किसी की कुंडली में शनि अशुभ स्थिति में हो, शनि की साढ़ेसाती या ढैय्या चल रही हो, तो ऐसे व्यक्ति को काली गाय को रोटी खिलाने की सलाह दी जाती है. ऐसा करने से शनि देव की कृपा प्राप्त होती है और जीवन में आ रही रुकावटें, बाधाएं और कर्ज जैसी समस्याएं धीरे-धीरे दूर होने लगती हैं.
ये भी पढ़ें- जेब में नहीं टिकता पैसा? कहीं आप भी तो नहीं करते ये 3 गलतियां? जिस वजह से बनी रहती है धन की परेशानी!
राहु और केतु पर भी असर
काली गाय को रोटी खिलाने से सिर्फ शनि ही नहीं बल्कि राहु और केतु जैसे छाया ग्रह भी शांत होते हैं. अगर कुंडली में कालसर्प दोष हो या राहु-केतु की दशा चल रही हो, तो यह उपाय बेहद लाभकारी साबित होता है. इन ग्रहों के दुष्प्रभाव से मानसिक तनाव, डर, भ्रम और दुर्घटनाएं हो सकती हैं. लेकिन काली गाय को नियमित रोटी खिलाने से ये प्रभाव कम होते हैं और मानसिक शांति मिलती है.
किस प्रकार और कब खिलानी चाहिए रोटी?
हर शनिवार को सुबह स्नान करके, काली गाय को गुड़ या तिल मिलाकर बनी रोटी खिलानी चाहिए. इसे खिलाते समय मन से ‘ॐ शं शनैश्चराय नमः’ मंत्र का जाप करें. ऐसा करने से सकारात्मक ऊर्जा बढ़ती है और ग्रहों की कृपा प्राप्त होती है. हो सके तो रोटी में थोड़ा सा सरसों का तेल लगाकर खिलाएं, यह शनि के लिए विशेष रूप से शुभ माना गया है.
ये भी पढ़ें- Mahabharat Katha: द्रौपदी को किस शर्त पर दांव पर लगा बैठे थे युधिष्ठिर, दुर्योधन ने अपनी किस इच्छा को सालों तक दबाया
काली गाय को रोटी खिलाने से मिलते हैं ये लाभ
- 1. कर्ज से मुक्ति – जिन लोगों पर भारी कर्ज हो, उन्हें यह उपाय करना चाहिए. इससे धीरे-धीरे आर्थिक स्थिति सुधरती है.
- 2. नौकरी और प्रमोशन में सफलता – अगर बार-बार प्रयास के बावजूद सफलता नहीं मिल रही हो तो यह उपाय बहुत कारगर साबित हो सकता है.
- 3. दाम्पत्य जीवन में शांति – पारिवारिक कलह दूर होती है और रिश्तों में मिठास आती है.
- 4. नकारात्मक ऊर्जा से मुक्ति – काली गाय को रोटी खिलाने से घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है और बुरी शक्तियां दूर रहती हैं.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/astro/astro-tips-feeding-bread-to-black-cow-calms-shani-rahu-and-ketu-planets-astro-tips-kali-gay-ko-roti-khilane-ke-fayde-ws-kl-9260367.html