Sunday, September 28, 2025
26 C
Surat

Brahmakumari Shivani Quotes: जीवन में कभी ना करें समय व धन के लिए इन शब्दों का प्रयोग, जानिये क्या कहती हैं ब्रह्मकुमारी शिवानी


Last Updated:

ब्रह्मकुमारी शिवानी दीदी के अनुसार, नकारात्मक शब्दों का प्रयोग हमारे जीवन पर बुरा प्रभाव डालता है. हम जीवन में जैसा संकल्प लेंगे या जैसा सोचेंगे वैसा ही भविष्य में आगे चलकर सिद्ध होगा.

ब्रह्मकुमारी शिवानी ने बताया, पैसों के लिए कभी ना करें इस शब्द का प्रयोग

Brahmakumari Shivani Quotes: जीवन में कभी ना करें समय व धन के लिए इन शब्दों का प्रयोग, जानिये क्या कहती हैं ब्रह्मकुमारी शिवानी

Brahmakumari Shivani Quotes: हमने अपने बड़े-बूढ़े अकसर हमें कहते हैं कि जैसी सोच रखोगे वैसा ही आपको जीवन में फल मिलेगा. लेकिन हम इन्हें केवल बातें समझकर टाल देते हैं और इस पर गौर नहीं करते कि हमारे द्वारा कहा गया एक गलत शब्द हमारे आने वाले कल को बर्बाद कर सकता है. कुछ ऐसा ही कहना है ब्रह्मकुमारी शिवानी दीदी का.

जी हां, ब्रह्मकुमारी शिवानी दीदी का कहना है कि कभी भी किसी व्यक्ति को ऐसा नहीं कहना चाहिए कि मेरे पास कम समय है या मैं व्यस्त हूं, ऐसा कहना उसके आने वाले कल के लिए भी बेहद अशुभ होता है. उनका ये भी कहना है कि व्यक्ति को कभी ऐसा नहीं कहना चाहिए कि पैसा कम है.

कभी भी न करें इस शब्द का प्रयोग
कुल मिलाकर ब्रह्मकुमारी शिवानी दीदी के अनुसार किसी भी चीज के ‘कम’ शब्द का इस्तेमाल एक बुरे शब्द की तरह माना जाता है, जिसका प्रयोग करने से आपके ही ऊपर परेशानियां आ सकती हैं. किसी भी चीज के लिए ‘कम’ शब्द एक नकारात्मकता की तरह दिखता है और यह हमारे ऊपर भी नकारात्मक प्रभाव डालता है. इसलिए चाहे आप कितने ही व्यस्त क्यों न हों और पैसों की कितनी ही तंगी हो हमेशा खुश रहना चाहिए. व्यक्ति को कभी भी खुद के लिए नकारात्मक शब्दों का प्रयोग नहीं करना चाहिए.

यह भी पढ़ें- Chaitra Bhutadi Amavasya: चैत्र अमावस्या को क्यों कहते हैं भूतड़ी अमावस्या? इस दिन कुछ विशेष उपायों से दूर होगी प्रेत-बाधा सहित कई परेशानियां

सकारात्मक शब्दों का करें प्रयोग
ब्रह्मकुमारी शिवानी दीदी का कहना है कि व्यक्ति को कम शब्द के बजाय हमेशा ज्यादा शब्द का उपयोग करना चाहिए. व्यक्ति को हमेशा कहना चाहिए कि मेरे पास बहुत समय है या बहुत सारा धन है. अगर आप व्यस्तता और पैसों की तंगी के बीच भी ऐसा सकारात्मक विचार रखेंगे, तो निश्चित ही एक दिन यह शब्द आपके लिए फलदाई साबित होंगे.

मनुष्य अपनी कैसे सोच रखता है वैसा ही प्रभाव उसके जीवन पर दिखने लगता है.ब्रह्मकुमारी शिवानी दीदी के अनुसार, हम जीवन में जैसा संकल्प लेंगे या जैसा सोचेंगे वैसा ही भविष्य में आगे चलकर सिद्ध होगा.

कौन हैं ब्रह्मकुमारी शिवानी
ब्रह्मकुमारी शिवानी दीदी भारत की ब्रह्मकुमारियों के आध्यात्मिक आंदोलन की उपदेशिका हैं. बता दें कि ब्रह्मकुमारी शिवानी दीदी का असली नाम शिवानी वर्मा है, वह ब्रह्मकुमारियों की मार्ग प्रदर्शक हैं.

homeastro

ब्रह्मकुमारी शिवानी ने बताया, पैसों के लिए कभी ना करें इस शब्द का प्रयोग


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/astro/astro-tips-brahmakumari-shivani-quotes-dont-use-negative-words-for-money-and-time-9116616.html

Hot this week

सूर्यदेव भगवान, करते सब कल्याण… रविवार को करें ये भजन, मन की शांति के लिए है जरूरी

https://www.youtube.com/watch?v=EEv5ix7zsB8धर्म रविवार को सूर्यदेव की भक्ति से जीवन में...

Topics

सूर्यदेव भगवान, करते सब कल्याण… रविवार को करें ये भजन, मन की शांति के लिए है जरूरी

https://www.youtube.com/watch?v=EEv5ix7zsB8धर्म रविवार को सूर्यदेव की भक्ति से जीवन में...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img