Budh Gochar August 2024 rashi par prabhav: रक्षाबंधन के बाद बुध ग्रह अपना राशि परिवर्तन करने वाला है. बुध सिंह राशि से निकलकर एक बार फिर कर्क राशि में प्रवेश करेगा. 22 अगस्त को सुबह 6 बजकर 22 मिनट पर पर बुध ग्रह कर्क राशि में गोचर करेगा. वह 4 सितंबर को सुबह 11 बजकर 52 मिनट तक कर्क में रहेगा. बुध के कर्क राशि में आने से 4 राशि के जातकों की बंद किस्मत चमक सकती है. तिरुपति के ज्योतिषाचार्य डॉ. कृष्ण कुमार भार्गव से जानते हैं कि कर्क में बुध गोचर से किन 4 राशिवालों पर शुभ प्रभाव होगा.
बुध गोचर से 4 राशिवालों के आएंगे अच्छे दिन!
मेष: 22 अगस्त को बुध के गोचर से मेष राशि के लोगों को लाभ होने की पूरी उम्मीद है. बुध के शुभ प्रभाव से आपका घर और वाहन लेने का सपना पूरा हो सकता है. यह समय चल और अचल संपत्ति के लिए अनुकूल दिख रहा है. बिजनेस से जुड़े लोगों को आगे बढ़ने के नए अवसर मिल सकते हैं, जो आपकी आर्थिक उन्नति के लिए अच्छा साबित होगा. आपको कोई नया पार्टनर भी मिल सकता है, जिसकी योजनाएं आपके काम के विस्तार में सहायक होंगी. इस दौरान आपको कोई खुशखबरी मिल सकती है, जिसकी काफी समय से आपको प्रतीक्षा थी. आपको नई जॉब मिल सकती है.
मिथुन: बुध गोचर का शुभ प्रभाव आपकी राशि के लोगों को वित्तीय लाभ करा सकता है. अचानक धन लाभ का योग बन रहा है, जिससे आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत हो सकती है. 22 अगस्त से 4 सिंतबर के बीच का समय आपके सुख और सुविधाओं में बढ़ोत्तरी कराने वाला होगा. इस दौरान आप कपड़े, आभूषण आदि पर धन खर्च करेंगे. जो लोग अभी तक अविवाहित हैं, उनको कोई लाइफ पार्टनर मिल सकता है या विवाह की बात पक्की हो सकती है.
कन्या: बुध के राशि परिवर्तन से कन्या राशि के लोगों को आय के नए स्रोत मिल सकते हैं. इससे आपकी आमदनी बढ़ेगी और आपका बचत भी पहले से अधिक हो सकता है. इस बीच आप जो भी कार्य करना चाहते हैं, उसके लिए समय ठीक है, सफलता मिलने की पूरी संभावना है. सरकार से मदद मिलेगी, आपके अटके हुए काम पूरे होंगे. आपका सोशल नेटवर्क मजबूत होगा. शिक्षा और प्रतियोगिता से जुड़े लोगों के लिए टाइम अनुकूल रहेगा, आपको सफलता मिलेगी. प्रयास जारी रखना होगा.
तुला: बुध का गोचर तुला राशि वालों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लेकर आने वाला है. आप अपने लिए कोई नया मकान या फिर नई गाड़ी खरीद सकते हैं. इस दौरान आपके पद और प्रतिष्ठा में भी वृद्धि का योग बना हुआ है. 22 अगस्त से आपके प्रमोशन की बात चल सकती है और आपके पद के साथ वेतन में भी बढ़ोत्तरी होने की पूरी उम्मीद बन रही है. काम के दम पर आप कोई बड़ी उपलब्धि हासिल कर सकते हैं. किसी भी नए काम की शुरूआत के लिए यह समय अनुकूल है.
FIRST PUBLISHED : August 15, 2024, 08:26 IST
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/astro/budh-gochar-august-2024-mercury-transit-in-cancer-again-these-4-zodiac-sign-people-will-get-new-job-home-car-8601430.html