Thursday, April 24, 2025
27.8 C
Surat

Budh Gochar 2024: सिंह में होगा बुध का प्रवेश, सावन में इन 3 राशिवालों पर आएगा संकट, धन और शारीरिक क्षति का डर!


बुध का गोचर सिंह राशि में 19 जुलाई को रात 8 बजकर 48 मिनट पर होगा. उसके बाद से वह 22 अगस्त को 6:22 एएम तक सिंह राशि में रहेगा. बुध का यह राशि परिवर्तन सावन माह में हो रहा है क्योंकि सावन का प्रारंभ 22 जुलाई को होगा और समापन 19 अगस्त को होगा. श्री कल्लाजी वैदिक विश्वविद्यालय के ज्योतिष विभागाध्यक्ष डॉ मृत्युञ्जय तिवारी के अनुसार, बुध के सिंह राशि में प्रवेश करने से 3 राशि के जातकों को सावधान रहना होगा. बुध का गोचर उनके लिए धन हानि, दुर्घटना, खराब सेहत जैसी परेशानियों को ला सकता है. आइए जानते हैं बुध का गोचर राशियों पर नकारात्मक प्रभाव के बारे में.

बुध गोचर का 3 राशियों पर अशुभ प्रभाव

कर्क: सावन माह में बुध का गोचर कर्क राशि के लोगों को धन की क्षति करा सकता है. इस दौरान आपको कहीं पर भी धन के निवेश से बचना चाहिए. वह रुपया डूब सकता है. इस दौरान आपके खर्च भी तेजी से बढ़ेंगे, जिससे आपकी कुछ जमा पूंजी भी खर्च हो सकती है.

आपकी राशि के जातक फिजूलखर्च पर लगाम लगाएं. 19 जुलाई से आपको अपनी सेहत का भी ध्यान रखना होगा. आपको कुछ स्वास्थ्य समस्याएं परेशान कर सकती हैं. परिवार के सदस्य भी बीमार पड़ सकते हैं. इस बीच आप किसी को रुपए न दें, वह वापस मिलना मुश्किल होगा.

मकर: सिंह में कर्क राशि के गोचर करने से आपकी सेहत बुरी तरह से प्रभावित हो सकती है. आपको पीठ दर्द, वायरल फीवर, स्किन के रोग या फिर मौसमी बीमारियां परेशान कर सकती है. बारिश के मौसम में आपको बाहर के खाने, अधिक तेल, मसाले वाली चीजों को खाने से बचना चाहिए.

जो लोग बिजनेस करते हैं, उनको थोड़ा सावधान रहना होगा. आपके गलत फैसले आपको वित्तीय संकट में डाल सकते हैं. आपको घाटा लग सकता है या फिर निवेश किया गया पैसा डूब सकता है. इस बीच आपकी किस्मत भी आपसे रूठी रहेगी. सड़क पर चलते समय सावधान रहें. वाहन ठीक से चलाएं, नहीं तो दुर्घटना की आशंका है.

मीन: बुध का गोचर आपकी मैरिड लाइफ में तूफान ला सकता है. जीवनसाथी के साथ विवाद हो सकता है, जिससे आपका रिश्ता प्रभावित होगा. 19 जुलाई से 22 अगस्त के बीच आर्थिक संकट आ सकता है क्योंकि इस बीच प्रॉपर्टी में लगाया गया पैसा डूब सकता है. ऐसे निवेशों से बचना होगा. इस समय में आप बैंक लोन या किसी से पैसे उधार न लें क्योंकि वह चुकाने में आपको मुश्किलें आ सकती हैं.

बुध का राशि परिवर्तन आपको तनाव और कुछ शारीरिक कष्ट भी दे सकता है. इससे मुक्ति के लिए योग, प्राणायाम आदि करें. जॉब करने वाले लोगों को कार्यस्थल पर सावधान रहना चाहिए क्योंकि आपके विरोधी आपके खिलाफ साजिश कर सकते हैं. वे आपकी छवि खराब कर सकते हैं. आप खुद को ऑफिस पॉलिटिक्स से दूर रहें. काम से काम रखें.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/astro/budh-gochar-in-singh-rashi-2024-mercury-transit-these-3-zodiac-people-may-face-trouble-financial-crisis-in-sawan-month-8500561.html

Hot this week

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img