Tuesday, September 30, 2025
24 C
Surat

Budh Gochar 2025 Mercury in Libra 2025। तुला राशि में बुध का गोचर उसका 12 राशियों पर असर


Mercury Transit 2025: ज्योतिष में बुध ग्रह को नवग्रहों का राजकुमार कहा जाता है. यह ग्रह हमारी बुद्धि, बोलचाल, सोचने-समझने की क्षमता और रिश्तों को गहराई से प्रभावित करता है, अगर किसी की वाणी में मिठास है, दिमाग में तेज़ी है और व्यापारिक सोच है, तो इसका बड़ा कारण बुध ग्रह की स्थिति मानी जाती है. साल 2025 में 3 अक्टूबर को बुध अपनी उच्च राशि कन्या को छोड़कर शुक्र की राशि तुला में प्रवेश करेंगे. तुला राशि का स्वामी शुक्र, बुध का मित्र है, इसलिए यह गोचर कई मामलों में शुभ असर लाएगा. इस दौरान संतुलित सोच, सुंदर संवाद और रिश्तों में सामंजस्य देखने को मिलेगा. आइए जानते हैं भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा से बुध के इस खास गोचर का आपकी राशि पर क्या प्रभाव होगा.

बुध के तुला राशि में गोचर का महत्व
तुला राशि में बुध का प्रवेश संतुलन, समझदारी और आकर्षक संवाद लेकर आता है. यह समय रिश्तों को मज़बूत करने और व्यापारिक करार करने के लिए बेहतरीन रहेगा. कानूनी मामलों और साझेदारी में भी फायदा मिलेगा. मीडिया, शिक्षा, लेखन, मार्केटिंग और पब्लिक रिलेशन से जुड़े लोगों को इस अवधि में बड़ा लाभ हो सकता है.

12 राशियों पर असर और उपाय
1. मेष राशि (Aries):
विवाह और साझेदारी भाव में लाभ. नए संबंध बनेंगे और पुराने रिश्ते सुधरेंगे.
उपाय: बुधवार को हरे कपड़े पहनें और तुलसी में जल चढ़ाएं.

2. वृषभ राशि (Taurus):
स्वास्थ्य में सुधार और ऑफिस में संवाद बेहतर. पुराने काम पूरे होंगे.
उपाय: “ॐ बुं बुधाय नमः” 108 बार जप करें.

3. मिथुन राशि (Gemini):
प्रेम, संतान और रचनात्मकता में सकारात्मकता. नए अवसर मिलेंगे.
उपाय: बुधवार को हरे मूंग का दान करें.

4. कर्क राशि (Cancer):
गृहस्थ जीवन में शांति और संपत्ति के मामलों में राहत.
उपाय: गाय को हरा चारा खिलाएं.

5. सिंह राशि (Leo):
यात्रा, नेटवर्किंग और संवाद में वृद्धि. मीडिया और लेखन वालों को लाभ.
उपाय: बच्चों को पेन-पेंसिल दान करें.

6. कन्या राशि (Virgo):
आर्थिक लाभ और धन में वृद्धि. बिज़नेस में प्रगति.
उपाय: पन्ना रत्न धारण करें (ज्योतिष सलाह के बाद.

7.तुला राशि (Libra):
आत्मविश्वास और व्यक्तित्व में निखार. पहचान और मान-सम्मान मिलेगा.
उपाय: बुधवार को विष्णु मंदिर में तुलसी चढ़ाएं.

8. वृश्चिक राशि (Scorpio):
आध्यात्मिक सोच गहरी होगी. रहस्यों और कठिन समस्याओं का हल मिलेगा.
उपाय: बुध मंत्र का नियमित जप करें.

9. धनु राशि (Sagittarius):
नए मित्र और सोशल सर्कल से लाभ. योजनाओं में सफलता.
उपाय: विद्यार्थियों की मदद करें और हरे कपड़े पहनें.

10. मकर राशि (Capricorn):
कैरियर और प्रतिष्ठा में तरक्की. सीनियर्स से संबंध अच्छे होंगे.
उपाय: बुधवार को गाय को हरी सब्ज़ी खिलाएं.

11. कुम्भ राशि (Aquarius):
विदेश यात्रा और उच्च शिक्षा के अवसर मिल सकते हैं. सोच में परिपक्वता.
उपाय: बुध बीज मंत्र का 108 बार जप करें.

12. मीन राशि (Pisces):
गुप्त धन और बीमा से फायदा. मानसिक गहराई बढ़ेगी.
उपाय: पन्ना धारण करें या हरे कपड़े पहनें.

बुध को प्रसन्न करने के खास उपाय
1. बुधवार को “ॐ बुं बुधाय नमः” का 108 बार जप करें.
2. हरे कपड़े पहनें और हरी वस्तुओं का दान करें.
3. विद्यार्थियों को कॉपी-पेन या किताबें दें.
4. तुलसी की पूजा करें और विष्णु भगवान को जल अर्पित करें.
5. पन्ना रत्न धारण करने से बुध मजबूत होता है (विशेषज्ञ की राय लेने के बाद ही).


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/astro/astro-tips-budh-gochar-2025-mercury-transit-in-libra-on-3rd-october-mercury-know-the-effect-ws-ekl-9683318.html

Hot this week

Topics

Agra travel guide। आगरा और पास के घूमने की जगहें

Weekend Special Trip : आगरा का नाम सुनते...

harmful things at home। सेहत के लिए नुकसानदायक सामान

6 Unhealthy Household Itmes: हर कोई चाहता है...

ravan ke 10 sir kiska pratik hai। रावण के 10 सिरों का मतलब

Ravan 10 Heads: हर साल जब दशहरा आता...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img