Saturday, October 11, 2025
25 C
Surat

Budh Gochar Meen Rashi 2025: आज रात बुध का बदलेगा घर, इन 4 राशिवालों का शुरू होगा गोल्डन टाइम, 70 दिन रहेंगे शुभ!


Last Updated:

Budh Gochar Meen Rashi 2025: बुध का गोचर 27 फरवरी को रात 11 बजकर 46 मिनट पर मीन राशि में होगा. आज रात बुध के गोचर करने से 4 राशि के लोगों का गोल्डन टाइम शुरू होने वाला है. तिरुपति के ज्योतिषाचार्य डॉ. ​कृष्ण कु…और पढ़ें

आज रात बुध का बदलेगा घर, इन 4 राशिवालों का शुरू होगा गोल्डन टाइम, 70 दिन शुभ!

मीन में बुध गोचर 2025 का राशियों पर शुभ प्रभाव.

हाइलाइट्स

  • बुध का गोचर 27 फरवरी को मीन राशि में होगा.
  • वृषभ, मिथुन, कन्या, कुंभ राशियों के लिए शुभ समय.
  • बुध गोचर से 70 दिनों तक आर्थिक लाभ मिलेगा.

Budh Gochar Meen Rashi 2025: बुध ग्रह का राशि परिवर्तन आज रात होने जा रहा है. ग्रहों के राजकुमार बुध का गोचर 27 फरवरी को रात 11 बजकर 46 मिनट पर मीन राशि में होगा. बुध अपने नए घर में 70 दिनों तक रहेगा. बुध मीन राशि से 7 मई को तड़के 4 बजकर 13 मिनट पर निकलेगा और मेष राशि में प्रवेश करेगा. बुध के गोचर करने से 4 राशि के लोगों के लिए 70 दिन शुभ फलदायी हो सकते हैं. आज रात से इन राशि के लोगों का गोल्डन टाइम शुरू होने वाला है. तिरुपति के ज्योतिषाचार्य डॉ. ​कृष्ण कुमार भार्गव से जानते हैं कि मीन में बुध गोचर करने से किन 4 राशि वालों को लाभ होने वाला है?

मीन में बुध गोचर: इन 4 राशियों की पलटेगी किस्मत!

1. वृषभ: बुध गोचर का शुभ फल वृषभ राशि के लोगों को प्राप्त होगा. बुध ग्रह की कृपा से आपके धन और आय में बढ़ोत्तरी के संकेत मिल रहे हैं. आज से 70 दिनों तक धन की कमी दूर होगी. रुपयों के कारण काम नहीं रुकेंगे. आपका आर्थिक पक्ष मजबूत रहेगा. ​व्यापारी वर्ग के लोगों को मुनाफा कमाने का अवसर प्राप्त होगा. आपकी राशि के जातक आय के नए स्रोत बनाने में भी सफल हो सकते हैं. निवेश के अच्छे मौके मिलेंगे, लेकिन आपको हड़बड़ी करने से बचना है. नहीं तो आपका फैसला गलत हो सकता है और धन हानि हो सकती है.

2. मिथुन: बुध के राशि परिवर्तन करने से मिथुन राशि के लोगों को खुशखबरी मिल सकती है. जो लोग बेरोजगार हैं या नई नौकरी की तलाश कर रहे हैं, उनको आज से 7 मई के बीच तक खुशखबरी मिल सकती है. नई कंपनी से जॉब का प्रस्ताव मिल सकता है, रोजगार मिल सकता है. नौकरीपेशा लोगों के पद और प्रतिष्ठा में बढ़ोत्तरी के संकेत हैं. आपका प्रमोशन हो सकता है. यह समय वित्तीय स्थिति के लिए भी अच्छा है. आप पहले से अधिक बचत करने में सफल हो सकते हैं.

3. कन्या: बुध का गोचर कन्या राशि के लोगों के लिए शुभ फलदायी होगा. आपको अचानक धन लाभ हो सकता है. आपने काफी पहले किसी को रुपए उधार दिए थे या कहीं पर आपका पैसा अटका हुआ है, वह इन 70 दिनों में प्राप्त हो सकता है. इस समय में आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. पैतृक संपत्ति या पिता से भी धन लाभ के संकेत मिल रहे हैं. बिजनेस करने वालों को नई डील मिल सकती हैं और वे अपने काम का विस्तार कर सकते हैं और मुनाफा कमाने में सफल होंगे. नौकरीपेशा लोगों को उनकी मेहनत का पूरा फल प्राप्त होगा.

4. कुंभ: बुध के शुभ प्रभाव से कुंभ राशि के लोगों के चल और अचल संपत्ति में बढ़ोत्तरी हो सकती है. इस समय में आपको मकान, वाहन या फिर जमीन का सुख प्राप्त हो सकता है. इस समय में आपको किस्मत का साथ मिलेगा. भाग्य के भरोसे कई काम बनेंगे, जो आपके लिए सकारात्मक परिणाम देने वाले होंगे. आपके मान और सम्मान में बढ़ोत्तरी होगी. इस समय में धन का निवेश करेंगे, जो भविष्य में आपको अच्छा रिर्टन दे सकता है. बिजनेस वालों के लिए भी यह समय अच्छा कहा जा सकता है.

homeastro

आज रात बुध का बदलेगा घर, इन 4 राशिवालों का शुरू होगा गोल्डन टाइम, 70 दिन शुभ!


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/astro/budh-gochar-meen-rashi-2025-date-time-positive-effects-of-mercury-transit-in-pisces-these-4-zodiac-signs-golden-time-will-be-start-9062568.html

Hot this week

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img