Home Astrology Budh in eleventh house। बुध ग्यारहवें भाव में शुभ अशुभ फल

Budh in eleventh house। बुध ग्यारहवें भाव में शुभ अशुभ फल

0


Last Updated:

Mercury In 11th House: बुध का ग्यारहवें भाव में होना व्यक्ति को समझदार, मिलनसार और धन अर्जित करने वाला बनाता है, अगर यह ग्रह शुभ स्थिति में हो तो जिंदगी में तरक्की और नाम मिलता है, लेकिन कमजोर होने पर गलत फैसले और रिश्तों में तनाव पैदा करता है. सही उपायों से इसका संतुलन फिर से पाया जा सकता है.

बुध ग्यारहवें भाव में शुभ अशुभ फल

Mercury In 11th House: जन्म कुंडली में बुध का स्थान व्यक्ति की सोच, बोलने का तरीका, तर्कशक्ति, व्यापारिक समझ और रिश्तों में संवाद को दर्शाता है. जब यही बुध ग्रह ग्यारहवें भाव यानी लाभ भाव में बैठा होता है, तो यह इंसान की आय, दोस्ती, उम्मीदों और इच्छाओं पर सीधा असर डालता है. ग्यारहवां भाव ज्योतिष में “लाभ का घर” माना गया है, क्योंकि यहीं से व्यक्ति की आमदनी, सामाजिक दायरा और सपनों की पूर्ति के संकेत मिलते हैं. ऐसे में अगर बुध मजबूत स्थिति में हो, तो व्यक्ति की जिंदगी में आर्थिक प्रगति, अच्छे संपर्क और नई संभावनाओं के दरवाजे खुल जाते हैं. वहीं अगर बुध कमजोर या पाप ग्रहों से पीड़ित हो जाए, तो उल्टा असर भी देखने को मिलता है जैसे आर्थिक रुकावट, गलत संगत या दोस्तों से धोखा. इस आर्टिकल में जानेंगे भोपाल निवासी ज्योतिषी, वास्तु विशेषज्ञ एवं न्यूमेरोलॉजिस्ट हिमाचल सिंह से कि जब बुध ग्यारहवें भाव में होता है तो व्यक्ति की किस्मत पर इसका क्या असर पड़ता है, इसके शुभ और अशुभ दोनों पक्ष क्या हैं और कौन से उपाय अपनाकर जीवन में संतुलन लाया जा सकता है.

बुध के ग्यारहवें भाव में होने के सकारात्मक प्रभाव
1. आर्थिक प्रगति और लाभ – इस स्थिति में जन्म लेने वाले लोग पैसों के मामले में काफी समझदार होते हैं. व्यापार, लेखन, कम्युनिकेशन या मार्केटिंग से जुड़ा काम इन पर खूब सूट करता है. इन्हें अपने कॉन्टैक्ट्स से फायदा होता है और कई बार अचानक धन लाभ भी मिलता है.
2. स्मार्ट और व्यवहारिक सोच – बुध की वजह से व्यक्ति बहुत प्रैक्टिकल सोच रखता है, ये लोग अपनी बात को अच्छे से रख पाते हैं, जिससे दूसरों पर प्रभाव डालते हैं.
3. संपर्कों से सफलता – ऐसे लोग जानते हैं कि कब और किससे बात करनी है. इन्हें लोगों से जुड़ने में दिलचस्पी रहती है, इसलिए इनके दोस्त और जान-पहचान का दायरा बड़ा होता है.
4. योजना बनाने की क्षमता – ग्यारहवें भाव का बुध व्यक्ति को भविष्य की प्लानिंग करने में मदद करता है, ये लोग दूर की सोच रखते हैं और अपने लक्ष्यों को पाने के लिए सही रणनीति अपनाते हैं.
5. टेक्नोलॉजी और मीडिया में सफलता – बुध ग्रह का संबंध बुद्धि और संचार से है. इसलिए इस स्थिति में व्यक्ति सोशल मीडिया, लेखन, डिजिटल मार्केटिंग, एजुकेशन या आईटी फील्ड में अच्छा प्रदर्शन कर सकता है.

बुध के ग्यारहवें भाव में होने के नकारात्मक प्रभाव
1. दोस्तों से विवाद या धोखा – अगर बुध कमजोर हो जाए तो व्यक्ति को अपने दोस्तों या बिज़नेस पार्टनर्स से धोखा मिलने की संभावना रहती है.
2. लालच और दिखावे की प्रवृत्ति – ऐसा व्यक्ति कभी-कभी ज्यादा पैसा या शोहरत के लालच में गलत रास्ते पर चल सकता है.
3. ज़्यादा सोचने की आदत – बुध बुद्धि का ग्रह है, इसलिए इसकी ऊर्जा ज़्यादा होने पर व्यक्ति हर बात पर ओवरथिंक करने लगता है.
4. अनिश्चित लाभ – कुछ बार ऐसा होता है कि मेहनत के बाद भी उम्मीद के अनुसार पैसा नहीं मिलता.
5. संचार की गड़बड़ी – कमजोर बुध व्यक्ति को दूसरों की बात समझने या अपनी बात सही तरीके से कहने में मुश्किल पैदा करता है, जिससे रिश्तों में गलतफहमी हो सकती है.

बुध ग्यारहवें भाव में शुभ अशुभ फल

बुध को मजबूत करने के उपाय
1. बुधवार का व्रत रखें – बुध को प्रसन्न करने के लिए बुधवार का उपवास बेहद शुभ माना गया है.
2. हरे रंग के कपड़े पहनें – बुध का रंग हरा होता है, इसलिए बुधवार को हरे कपड़े पहनना या हरी चीजें दान करना लाभदायक होता है.
3. गणपति की पूजा करें – बुध ग्रह पर गणेश जी का अधिकार माना गया है. रोज सुबह “ॐ बुं बुधाय नमः” मंत्र का जाप करें.
4. तुलसी के पौधे की सेवा करें – घर में तुलसी लगाकर रोज जल चढ़ाएं, इससे बुध ग्रह की नकारात्मकता कम होती है.
5. पन्ना रत्न धारण करें – अगर कुंडली में बुध बहुत कमजोर है, तो योग्य ज्योतिषी से सलाह लेकर पन्ना पहनना शुभ फल दे सकता है.

Keerti Rajpoot

मीडिया की दुनिया में मेरा सफर एक रेडियो जॉकी के रूप में शुरू हुआ था, जहां शब्दों की ताकत से श्रोताओं के दिलों तक पहुंच बनाना मेरी सबसे बड़ी उपलब्धि रही. माइक के पीछे की यह जादुई दुनिया ही थी जिसने मुझे इलेक्ट्र…और पढ़ें

मीडिया की दुनिया में मेरा सफर एक रेडियो जॉकी के रूप में शुरू हुआ था, जहां शब्दों की ताकत से श्रोताओं के दिलों तक पहुंच बनाना मेरी सबसे बड़ी उपलब्धि रही. माइक के पीछे की यह जादुई दुनिया ही थी जिसने मुझे इलेक्ट्र… और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homeastro

कमजोर बुध ग्यारहवें भाव में छीन सकता है धन, दोस्ती और शोहरत! जानिए असरदार उपाय


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/astro/astro-tips-mercury-in-11th-house-spiritual-and-financial-impact-budh-ka-gyarhve-ghar-me-asar-ws-ekl-9839476.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version