Wednesday, October 8, 2025
23.9 C
Surat

Budh Mahadasha: बुधवार को करें ये 1 खास काम, बुध की महादशा का असर होगा खत्म!


Last Updated:

Budh Mahadasha: बुधवार को भगवान गणेश और बुद्धदेव की पूजा से सौभाग्य में वृद्धि होती है. बुध की महादशा 2 साल 4 महीने चलती है. हरे वस्त्र पहनने और हरी सब्जियां दान करने से बुध ग्रह की स्थिति मजबूत होती है.

X

बुध

बुध की महादशा में राहत पाने के आसान और प्रभावी उपाय.

हाइलाइट्स

  • बुधवार को गणेश और बुद्धदेव की पूजा करें.
  • हरे वस्त्र पहनने और हरी सब्जियां दान करें.
  • बुध की महादशा 2 साल 4 महीने चलती है.

अयोध्या: सनातन धर्म में सप्ताह का हर दिन किसी न किसी देवी-देवता को समर्पित होता है. जिस तरह मंगलवार का दिन पवनपुत्र हनुमान को समर्पित है, उसी तरह बुधवार का दिन बुद्धदेव और भगवान गणेश की पूजा के लिए विशेष माना जाता है. इस दिन विधि-विधान से बुद्धदेव और भगवान गणेश की पूजा-अर्चना की जाती है. साथ ही, हरी सब्जियां और हरे फल का दान करने से बुध ग्रह की स्थिति मजबूत होती है. ऐसे में आइए जानते हैं कि बुद्ध की महादशा कितने साल तक चलती है और इससे मुक्ति पाने के उपाय क्या हैं.

बुध की महादशा
अयोध्या के ज्योतिष पंडित कल्कि राम बताते हैं कि मान्यता के अनुसार, बुधवार के दिन भगवान गणेश और बुद्धदेव की पूजा करने से हर तरह की परेशानी दूर होती है और सौभाग्य में वृद्धि होती है. हालांकि, ग्रहों के राजकुमार माने जाने वाले बुध की महादशा लगभग दो साल तक चलती है, जिससे छुटकारा पाने के लिए कुछ विशेष उपाय करने चाहिए.
ज्योतिषीय गणना के अनुसार, जहां गुरु की महादशा लगभग 17 वर्षों तक चलती है, वहीं बुध की अंतर्दशा 2 साल 4 महीने की होती है, जिसके बाद केतु की अंतर्दशा शुरू होती है. बुध की महादशा में शुभ ग्रहों की अंतर्दशा के दौरान जातक को विशेष सफलता मिलती है, लेकिन राहु और केतु की अंतर्दशा आने पर कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है.

इस विधि से करें पूजा
बुद्धदेव को प्रसन्न करने के लिए प्रत्येक बुधवार को भगवान गणेश और बुधदेव की भक्ति भाव से पूजा करनी चाहिए. पूजा के दौरान भगवान गणेश को दूर्वा और मोदक का भोग लगाना चाहिए. साथ ही, इस दिन हरे रंग के वस्त्र पहनने और हरी सब्जियां व हरे फल दान करने से बुध ग्रह की महादशा का प्रभाव कम होता है और सकारात्मक फल प्राप्त होते हैं.

homeastro

Budh Mahadasha: बुधवार को करें ये 1 खास काम, बुध की महादशा का असर होगा खत्म!


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/astro/astro-tips-wednesday-remedies-to-end-budh-mahadasha-effect-local18-9130149.html

Hot this week

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img