Home Astrology Budh Vakri: सावधान! ग्रहों के राजकुमार बुध हुए वक्री, इन 4 राशि...

Budh Vakri: सावधान! ग्रहों के राजकुमार बुध हुए वक्री, इन 4 राशि वालों पर टूटेगा दुखों का पहाड़! बचाव के लिए करें ये उपाय

0


Last Updated:

Budh Vakri 2025: 10 नवंबर की रात से लेकर 30 नवंबर की सुबह तक का समय चार राशियों के जातकों के लिए बेहद ही नुकसानदायक रहने वाला है. बीती देर रात से बुध ग्रह वक्री हो गए हैं. बुध ग्रह की वक्री चाल यानी उल्टी चाल चलने से जहां कुछ राशियों को लाभ मिलेगा, तो वहीं कुछ राशियों के जातकों को विशेष सावधानियां बरतनी होगी. चलिए विस्तार से जानते हैं राशियों के नाम और उपाय.

बुद्धि, ज्ञान, विवेक और वाणी के कारक बुध ग्रह अपनी चाल में परिवर्तन करने वाले हैं. बुध ग्रह के अपनी चाल में परिवर्तन करने से जहां कुछ राशियों पर अच्छा प्रभाव पड़ेगा तो वहीं कुछ राशियों पर इसका नकारात्मक प्रभाव भी देखने को मिलेगा. बुध ग्रह शुक्र की राशि में वक्री होंगे और अगले 20 दिनों तक वक्री चाल यानी उल्टी चाल चलेंगे.

ग्रहों के राजकुमार बुध ग्रह 10 नवंबर की देर रात और 11 नवंबर की तड़के 12:31 पर शुक्र की तुला राशि में उल्टी चाल चलेंगे और अगले 20 दिनों यानी 30 नवंबर की सुबह तक इसी अवस्था में रहेंगे. ज्योतिषी गणना के अनुसार बुध ग्रह की उल्टी चाल से मेष, मिथुन, तुला और मीन राशि के जातकों को व्यापार में नुकसान, संबंधों में तनाव, ध्यान भटकने, कारोबार में नुकसान, आर्थिक हानि, वाणी संबंधित समस्याएं, यात्रा में बाधा, व्यावसायिक फैसले लेने मे कठिनाई जैसी कई समस्याओं का सामना करना होगा.

ज्यादा जानकारी देते हुए हरिद्वार के विद्वान ज्योतिषी पंडित श्रीधर शास्त्री बताते हैं कि बुध ग्रह की वक्री चाल का मेष राशि पर सीधा असर होगा. जिससे व्यापार में नुकसान, कारोबार में डील का कैंसिल हो जाना आदि समस्याएं होंगी. वहीं मेष राशि के जातकों को वाणी के कारण दांपत्य जीवन में अनचाही समस्याएं तनाव विवाद हो सकता है. कोशिश करें कि अपनी वाणी पर संयम रखें और भगवान गणेश को मीठा भोग लगाएं.

वह बताते हैं कि मिथुन राशि के जातकों को भी बुध ग्रह के वक्री होने से कई समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. 11 नवंबर की सुबह से 30 नवंबर की सुबह तक मिथुन वाले जातकों को धन संबंधी समस्याएं बनी रहेंगी. जो जातक निवेश करना चाहते हैं, उन्हें 30 नवंबर के बाद या सोच समझ कर निवेश करना चाहिए. दांपत्य जीवन में संतान संबंधी समस्याएं या संतान के बीमार होने से मायूस होना पड़ेगा और संबंधों में विवाद बना रहेगा. प्रेम संबंध वाले जातकों को भी इस दौरान अनचाहे विवाद झेलने पड़ सकते है.

वह बताते हैं की बुध ग्रह की वक्री चाल से तुला राशि के जातकों को स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं जैसे बुखार, पेट दर्द, सर्दी-जुकाम आदि समस्याओं से परेशान होना पड़ेगा. वही वाणी पर संयम न होने के कारण व्यापार में नुकसान और संबंधों में तनाव-विवाद आदि बने रहेंगे. तुला राशि के जातकों को इस दौरान भगवान गणेश के 12 नामों का जाप करने और सफेद रंग के वस्त्रों, खाने पीने की वस्तुएं, मिठाई आदि दान करने से इन समस्याओं से मुक्ति मिल जाएगी.

श्रीधर शास्त्री आगे बताते हैं कि मीन राशि के जातकों को बुध ग्रह की वक्री चाल से स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं बनी रहेगी, साथ ही अनावश्यक खर्चें, उधार पैसा या परिवार में किसी का अचानक से स्वास्थ्य खराब हो सकता है जिसका असर आपकी जेब पर पड़ेगा. कारोबार में आपकी वाणी के कारण किसी डील का कैंसिल हो जाना या आपकी पर्सनल बातें उजागर होने से दांपत्य जीवन में विवाद आदि बने रहेंगे. भगवान गणेश को मीठा भोग लगाने और किसी जरूरतमंद व्यक्ति को पीले रंग की वस्तुएं, पीले रंग के वस्त्र आदि दान करने से बुध ग्रह नकारात्मक भाव में होने के बाद भी अच्छा फल देंगे.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homeastro

सावधान! बुध ग्रह हुए वक्री, इन 4 राशि वालों पर टूटेगा दुखों का पहाड़!


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/astro/budh-vakri-2025-retrograde-mercury-planet-four-zodiac-sign-will-effected-local18-photogallery-9830826.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version