Monday, September 22, 2025
29 C
Surat

business growth tips। क्लाइंट्स बढ़ाने का उपाय


Last Updated:

Client Attraction Tips: हर इंसान चाहता है कि उसका बिज़नेस बढ़े और क्लाइंट्स उससे जुड़ते जाएं. मेहनत, सही रणनीति और ईमानदारी तो ज़रूरी है ही, लेकिन कुछ ऐसे छोटे-छोटे टोटके भी मदद कर सकते हैं जो हमारी सोच और एनर्जी को बदल देते हैं.

मेहनत के बाद भी क्लाइंट्स नहीं मिल रहे? अपनाएं ये सरल उपाय, बढ़ेगा बिज़नेसव्यापार बढ़ाने के उपाय
Client Attraction Tips: आज के समय में हर कोई चाहता है कि उसके बिज़नेस में तरक्की हो, काम का दायरा बढ़े और नए क्लाइंट्स लगातार जुड़ते रहें. पर कई बार मेहनत और लगन के बावजूद हमें वैसा रिज़ल्ट नहीं मिलता जैसा हम चाहते हैं. ऐसे में लोग अलग-अलग उपाय आज़माते हैं-कभी विज्ञापन में पैसा लगाते हैं, कभी बड़े ऑफर निकालते हैं और कभी-कभी टोटके और घरेलू उपाय भी अपनाते हैं, अगर आप भी महसूस कर रहे हैं कि आपके ऑफिस या काम में क्लाइंट्स की कमी है और आपको किसी आसान उपाय की तलाश है, तो आज हमें ज्योतिषाचार्य रवि पराशर एक बेहद सीधा-सादा तरीका बताएंगे. इसे करने में खर्च भी बहुत कम है और विश्वास रखिए, अगर दिल से करेंगे तो फर्क ज़रूर दिखेगा.

क्लाइंट्स लाने का टोटका
इस टोटके को करना बेहद आसान है और इसे कोई भी व्यक्ति अपने ऑफिस या दुकान शुरू करने से पहले कर सकता है.
1. आपको करना बस इतना है कि अपने घर या ऑफिस के बाहर वाली दुकान से एक छोटा-सा पैकेट पीली सरसों का ले आइए.
2. जिस दिन आप काम पर निकलें, उस दिन सरसों के कुछ दाने हाथ में लेकर ऑफिस की तरफ जाते हुए रास्ते में गिराते चलें.
3. दाने गिराते हुए मन ही मन यह बोलते रहें – “मेरे क्लाइंट्स यहीं आएं, मेरा काम बढ़े और सबकी नजर मेरे ऑफिस पर पड़े.”
यह उपाय करने से सकारात्मक ऊर्जा फैलती है और आपको अंदर से आत्मविश्वास मिलता है. जब दिमाग में पॉज़िटिविटी आती है तो काम अपने आप सही दिशा में बढ़ने लगता है.

यह भी पढ़ें – शुक्र ग्रह को मजबूत करने का यह सरल और असरदार उपाय बदल सकता है आपका भाग्य और वैवाहिक जीवन

क्यों माना जाता है असरदार?
सरसों को प्राचीन समय से ही शुभ और शक्तिशाली माना जाता है. इसे बुरी नजर से बचाने और नेगेटिविटी दूर करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है. जब आप ऑफिस की ओर जाते हुए सरसों गिराते हैं तो रास्ते में आने वाली बाधाएं दूर होती हैं और माहौल आपके लिए अनुकूल बनता है. साथ ही, जब आप मन से यह सोचते हैं कि क्लाइंट्स आपके पास आएं तो आपके विचार और एनर्जी ब्रह्मांड तक पहुंचती है. यही विश्वास धीरे-धीरे आपकी किस्मत को बदल देता है.

ध्यान रखने वाली बातें
1. इस उपाय को करते समय मन में किसी भी तरह का शक या मज़ाक नहीं होना चाहिए.
2. इसे हफ्ते में कम-से-कम एक बार ज़रूर करें और देखिए कैसे आपके काम में फर्क नज़र आने लगेगा.
3. उपाय करते हुए हमेशा अच्छे विचार रखें और किसी का बुरा सोचकर यह न करें.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homeastro

मेहनत के बाद भी क्लाइंट्स नहीं मिल रहे? अपनाएं ये सरल उपाय, बढ़ेगा बिज़नेस


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/astro/astro-tips-how-to-increase-client-by-this-simple-and-effective-astro-tips-grahak-badhane-ke-upay-ws-e-9531494.html

Hot this week

shardiya navratri 9 days and 9 powers of maa durga Know significance of each day of Navratri | नवरात्रि के 9 दिन और 9...

शारदीय नवरात्रि 2025 की शुरआत हो चुकी है...

Rock Salt vs White Salt। सेंधा नमक या सफेद नमक खाना चाहिए

Last Updated:September 22, 2025, 14:15 ISTHealthy Salt Choice:...

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img