Last Updated:
Client Attraction Tips: हर इंसान चाहता है कि उसका बिज़नेस बढ़े और क्लाइंट्स उससे जुड़ते जाएं. मेहनत, सही रणनीति और ईमानदारी तो ज़रूरी है ही, लेकिन कुछ ऐसे छोटे-छोटे टोटके भी मदद कर सकते हैं जो हमारी सोच और एनर्जी को बदल देते हैं.

क्लाइंट्स लाने का टोटका
इस टोटके को करना बेहद आसान है और इसे कोई भी व्यक्ति अपने ऑफिस या दुकान शुरू करने से पहले कर सकता है.
1. आपको करना बस इतना है कि अपने घर या ऑफिस के बाहर वाली दुकान से एक छोटा-सा पैकेट पीली सरसों का ले आइए.
2. जिस दिन आप काम पर निकलें, उस दिन सरसों के कुछ दाने हाथ में लेकर ऑफिस की तरफ जाते हुए रास्ते में गिराते चलें.
3. दाने गिराते हुए मन ही मन यह बोलते रहें – “मेरे क्लाइंट्स यहीं आएं, मेरा काम बढ़े और सबकी नजर मेरे ऑफिस पर पड़े.”
यह उपाय करने से सकारात्मक ऊर्जा फैलती है और आपको अंदर से आत्मविश्वास मिलता है. जब दिमाग में पॉज़िटिविटी आती है तो काम अपने आप सही दिशा में बढ़ने लगता है.
क्यों माना जाता है असरदार?
सरसों को प्राचीन समय से ही शुभ और शक्तिशाली माना जाता है. इसे बुरी नजर से बचाने और नेगेटिविटी दूर करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है. जब आप ऑफिस की ओर जाते हुए सरसों गिराते हैं तो रास्ते में आने वाली बाधाएं दूर होती हैं और माहौल आपके लिए अनुकूल बनता है. साथ ही, जब आप मन से यह सोचते हैं कि क्लाइंट्स आपके पास आएं तो आपके विचार और एनर्जी ब्रह्मांड तक पहुंचती है. यही विश्वास धीरे-धीरे आपकी किस्मत को बदल देता है.
ध्यान रखने वाली बातें
1. इस उपाय को करते समय मन में किसी भी तरह का शक या मज़ाक नहीं होना चाहिए.
2. इसे हफ्ते में कम-से-कम एक बार ज़रूर करें और देखिए कैसे आपके काम में फर्क नज़र आने लगेगा.
3. उपाय करते हुए हमेशा अच्छे विचार रखें और किसी का बुरा सोचकर यह न करें.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/astro/astro-tips-how-to-increase-client-by-this-simple-and-effective-astro-tips-grahak-badhane-ke-upay-ws-e-9531494.html