Tuesday, September 23, 2025
30 C
Surat

Capricorn Annual Horoscope 2025: मकर वालों को साढ़ेसाती से मिलेगी मुक्ति, खुशियों का होगा नया साल, पढ़ें अपना वार्षिक राशिफल



Capricorn Annual Horoscope 2025: आर्थिक मामलों में यह वर्ष आपको एवरेज या एवरेज से कुछ बेहतर परिणाम भी दे सकता है. साल की शुरुआत से लेकर मई महीने के मध्य भाग तक धन का कारक बृहस्पति लाभ भाव को देखेगा. फलस्वरुप अच्छा लाभ दिलवाने में मददगार बनेगा. वहीं मई महीने के मध्य भाग के बाद बृहस्पति छठे भाव में चले जाएंगे, हालांकि बृहस्पति की यह स्थिति कमजोर मानी जाती है. नवम दृष्टि से धन भाव पर दृष्टि डालने के कारण पारिवारिक प्रॉपर्टी, धन की रक्षा करने में बृहस्पति मददगार बनेंगे अथवा उस समय की कमाई के अनुरूप आप बेहतर बचत कर सकेंगे लेकिन हो सकता है की कमाई करवाने में बृहस्पति ज्यादा मददगार न रहे.इसलिए प्रयास अधिक करने होंगे.

प्रोफेशन : कार्य व्यवसाय की दृष्टि से यह वर्ष बहुत सामान्य रहेगा. व्यापार में सफलता प्राप्त के लिए आपको लगातार अथक परिश्रम करना पड़ेगा. द्वितीय भाव में शनि के कारण परिश्रम का पूर्ण फल नहीं मिलेगा किंतु मार्च के पश्चात शनि का गोचर आपकी तृतीय भाव में होने से आपको परिश्रम का लाभ मिलना शुरू हो जाएगा. इस समय के अंतराल में कोई नया कार्य प्रारंभ ना करें पहले से चले आ रहे कार्यों में और सुधार करने की आवश्यकता आपको रहेगी. कार्य स्थल पर अपनी वाणी पर नियंत्रण रखना आपके लिए लाभप्रद रहेगा. नौकरी पेशा व्यक्तियों के लिए इस वर्ष मार्च के पश्चात स्थितियां अनुकूल होंगी. मेहनत के प्रतिफल रुप में इस वर्ष उनको प्रमोशन की प्राप्ति हो सकती है.

आर्थिक : आर्थिक दृष्टि से यह वर्ष बहुत अच्छा नहीं रहेगा. वर्ष के आरंभ में एकादश स्थान में गुरु की दृष्टि प्रभाव से धनागम में निरंतरता बनी रहेगी. परंतु द्वितीय स्थान के शनि के कारण आप इच्छित बचत नहीं कर पाएंगे. वर्ष के मध्य के पश्चात द्वितीय स्थान में राहु के गोचर के कारण भी आपके संचित धन में कमी का संकेत मिलता है. राशि से छठे भाव में गुरु का गोचर वर्ष के मध्य के पश्चात होगा इसलिए कुछ बाहरी लाभ की संभावनाएं इस वर्ष बनेंगी.

स्वास्थ्य : साल 2025 में मार्च के बाद सेहत से जुड़ी परेशानी का अंत होगा. सेहत सुधरेगी. मई के बाद राहु के प्रभाव से आपका खान पान बिगड़ेगा और पेट से जुड़ी परेशानी हो सकती है. आपको मई के बाद से सेहत का ध्यान रखने की जरूरत होगी. दिनचर्चा और खानपान में सुधार से ही आप परेशानियों से बच सकते हैं.

लव और रिलेशनशिप : साल 2025 में आपके कई उतार-चढ़ाव आ सकते हैं. शनि के प्रभाव के कारण रिलेशनशिप में आपको बातचीत करके अपने रिश्ते को अच्छे से संभालने के लिए कोशिश करनी होगी, क्योंकि शनि आपके तीसरे घर में बैठे हैं.

उपाय : साल 2025 में मकर राशि वालों के लिए कुछ उपाय ये रहे:

  1. हर तीसरे महीने मंदिर के पुजारी को पीले कपड़े दान करें.
  2. चांदी का एक ठोस टुकड़ा हमेशा अपने पास रखें.
  3. माथे पर नियमित रूप से केसर का तिलक लगाएं.
  4. गरीबों और असहायों को दान-पुण्य और भोजन करें.
  5. किसी अपंग या अपाहिज की सेवा करें और भोजन कराएं.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/astro/annual-horoscope-capricorn-yearly-horoscope-2025-predictions-new-year-makar-varshik-rashifal-in-hindi-get-relief-from-shani-sade-sati-know-love-health-career-finance-8920860.html

Hot this week

Topics

क्या सच में पैरासिटामोल लीवर खराब कर सकती है, और कितनी डोज के बाद

Last Updated:September 23, 2025, 15:21 IST अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड...

South Indian Rasam। इमली की रसम बनाने की रेसिपी

Homemade Rasam: इसे आपने जरूर कई बार खाया...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img