Wednesday, October 1, 2025
24 C
Surat

Capricorn Horoscope: साल के पहले दिन धन लाभ के सकेंत, लवर्स का मिल सकता है साथ, कोर्ट केस से मिलेंगी निजात



करौली. मकर राशि के जातकों के लिए साल 2025 का पहला दिन बेहद शुभ है. धन योग बनने के कारण आपको साल के पहले दिन ही धन की प्राप्ति होने की संकेत हैं. 1 जनवरी का दिन मकर राशि के ज्यादातर वर्गों के लिए अच्छा रहने वाला है. इसमें व्यापारी और नौकरी पैसा लोगों के लिए तो यह दिन काफी खास है. खासकर व्यापारी वर्ग के लिए इस दिन धन लाभ के संकेत हैं तो मकर राशि के नौकरीपेशा लोगों की प्रमोशन होने के आज चांस है. आज आपके ऑफिस में महत्वपूर्ण कार्यों को पूरा करने के लिए सहकर्मियों का सहयोग भी भरपूर मात्रा में मिलेगा.

ज्योतिषी पं धीरज शर्मा का कहना है कि मकर राशि के प्रॉपर्टी से जुड़े विवाद सालों पुराने विवाद भी आज सुलझ सकते हैं या फिर कोर्ट में चल रहा कोई पुराने केस से भी आज आपको निजात मिल सकती हैं.

लवर्स के लिए भी खास रहेगा यह दिन
मकर राशि लवर्स के लिए भी 1 जनवरी का दिन खास साबित हो सकता है. यह दिन आपके लिए रोमांटिक रहेगा. हो सके तो इस दिन आप अपने पार्टनर से अपने दिल के रिश्ते को और भी मजबूत बनाएं, दिल की बात कहने के लिए भी यह दिन लवर्स के लिए अच्छा है. ज्योतिषी का कहना है कि मकर राशि के लोगों के लिए 1 जनवरी 2025 का दिन जीवन में कई तरह के बड़े बदलाव आएंगे. आज आपके परिवार का माहौल आनंदमय रहेगा, इसके अलावा आज आपको कोई नई संपत्ति- मकान खरीदना का भी मौका मिलेगा. अगर किसी नए कार्य की आज से आप शुरुआत करना चाहे तो यह दिन आपके लिए शुभ है. इस दिन शुरू किए गए हर कार्य में आपको सफलता मिलने वाली है. इस दिन आपके वाहन चलाते वक्त थोड़ी सावधानी जरूर बरतनी है. अगर संभव हो सके तो उस दिन वाहन चलाने से बचें.

FIRST PUBLISHED : January 1, 2025, 09:04 IST


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/astro/daily-horoscope-capricorn-horoscope-aaj-ka-rashifal-how-will-be-the-first-day-of-the-year-for-capricorns-1-january-2025-local18-8931976.html

Hot this week

Kainchi Dham Travel Guide। नीब करौरी बाबा के आश्रम कैची धाम कैसे पहुंचे

Kainchi Dham Travel Guide: उत्तराखंड हमेशा से ही...

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img