इस साल चैत्र नवरात्रि का शुभारंभ 30 मार्च से होने जा रहा है. रविवार को धरती पर मां दुर्गा का आगमन होगा और वे 8 दिनों तक अपने मायके में रहेंगी. इस बार की चैत्र नवरात्रि 8 दिनों की है. नवरात्रि के समय में माता दुर्गा अपने ससुराल यानि कैलाश पर्वत को छोड़कर मायके पृथ्वी पर आती हैं. उनके साथ भगवान कार्तिकेय, गणेश जी और शिव गण आते हैं. चैत्र शुक्ल प्रतिपदा तिथि को चैत्र नवरात्रि के पहले कलश स्थापना करते हैं, उसके साथ ही मां दुर्गा के प्रथम स्वरूप मां शैलपुत्री की पूजा करते हैं. चैत्र नवरात्रि के पहले दिन कलश स्थापना कब करना है? स्नान, पूजा आदि का मुहूर्त क्या है? इस बारे में बता रहे हैं उज्जैन के महर्षि पाणिनि संस्कृत एवं वैदिक विश्वविद्यालय के ज्योतिषाचार्य डॉ. मृत्युञ्जय तिवारी.
चैत्र नवरात्रि 2025 तिथि मुहूर्त
पंचांग के अनुसार, चैत्र शुक्ल प्रतिपदा तिथि 29 मार्च शनिवार को शाम 04:27 बजे से लेकर 30 मार्च रविवार को दोपहर 12:49 बजे तक रहेगी. उसके बाद से द्वितीया तिथि लग जाएगी. सूर्योदय की तिथि के अनुसार, चैत्र नवरात्रि का पहला दिन 30 मार्च को है.
चैत्र नवरात्रि 2025 ब्रह्म मुहूर्त
चैत्र नवरात्रि के पहले दिन स्नान के लिए सबसे अच्छा समय ब्रह्म मुहूर्त को माना जाता है. जो लोग कलश स्थापना करना चाहते हैं, उनको ब्रह्म मुहूर्त में स्नान आदि करके निवृत हो जाना चाहिए. उस दिन ब्रह्म मुहूर्त 04:41 ए एम से 05:27 ए एम तक है.
चैत्र नवरात्रि 2025 कलश स्थापना मुहूर्त
1. सुबह में कलश स्थापना का शुभ समय: 6:13 बजे से लेकर 10:22 बजे तक
2. दोपहर में कलश स्थापना का शुभ समय: 12:01 बजे से 12:50 बजे तक.
चैत्र नवरात्रि 2025 पहले दिन के शुभ समय
प्रातः सन्ध्या: 05:04 ए एम से 06:13 ए एम तक
अभिजीत मुहूर्त: 12:01 पी एम से 12:50 पी एम तक
अमृत काल: 02:28 पी एम से 03:52 पी एम
विजय मुहूर्त: 02:30 पी एम से 03:19 पी एम तक
गोधूलि मुहूर्त: 06:37 पी एम से 07:00 पी एम तक
सायाह्न सन्ध्या: 06:38 पी एम से 07:47 पी एम तक
निशिता मुहूर्त: 31 मार्च को 12:02 ए एम से 12:48 ए एम तक
चैत्र नवरात्रि 2025 पहले दिन के शुभ योग और नक्षत्र
सर्वार्थ सिद्धि योग: 04:35 पी एम से मार्च 31 को 06:12 ए एम तक
इन्द्र योग: प्रात:काल से 05:54 पी एम तक
रेवती नक्षत्र: प्रात:काल से लेकर शाम 04:35 बजे तक, फिर अश्विनी नक्षत्र
चैत्र नवरात्रि 2025 पहले दिन के शुभ चौघड़िया मुहूर्त
दिन का शुभ चौघड़िया मुहूर्त
चर-सामान्य: 07:46 ए एम से 09:20 ए एम तक
लाभ-उन्नति: 09:20 ए एम से 10:53 ए एम तक
अमृत-सर्वोत्तम: 10:53 ए एम से 12:26 पी एम तक
शुभ-उत्तम: 01:59 पी एम से 03:32 पी एम तक
रात का शुभ चौघड़िया मुहूर्त
शुभ-उत्तम: 06:38 पी एम से 08:05 पी एम तक
अमृत-सर्वोत्तम: 08:05 पी एम से 09:31 पी एम तक
चर-सामान्य: 09:31 पी एम से 10:58 पी एम तक
लाभ-उन्नति: 31 मार्च को 01:52 ए एम से 03:19 ए एम तक
शुभ-उत्तम: 31 मार्च को 04:45 ए एम से 06:12 ए एम तक
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/dharm/chaitra-navratri-2025-muhurat-for-snan-kalash-sthapana-puja-sarvartha-siddhi-yoga-shubh-choghadiya-all-auspicious-time-of-march-navratri-9133815.html