Monday, September 22, 2025
25.9 C
Surat

Chandra Grahan 2025: चंद्र ग्रहण इन 4 राशियों के लिए शुभ, इस दिन से पलटेगी किस्मत, देवघर के ज्योतिषी से जानें सब – Jharkhand News


Last Updated:

Chandra Grahan 2025: इस साल का आखिरी चंद्र ग्रहण 7 सितंबर को लगेगा. यह ग्राहण 4 राशि मेष, वृषभ, कन्या और धनु के लिए काफी शुभ रहने वाला है. देवघर के प्रसिद्ध ज्योतिषी पंडित नंद किशोर मुद्गल ने इस संबंध में विस्त…और पढ़ें

देवघर: विज्ञान में ग्रहण को एक खगोलीय घटना माना जाता है, लेकिन ज्योतिष शास्त्र में इसका खास महत्व होता है. हिंदू धर्म में ग्रहण को अशुभ माना जाता है, और इस दौरान कुछ कार्यों को वर्जित बताया गया है. लेकिन, कुछ ही दिनों में साल का आखिरी चंद्र ग्रहण लगने जा रहा है, जो इस बार भारत में भी दिखेगा. भारत में दिखाई देने के कारण इसका सीधा असर मानव जीवन और सभी राशियों पर पड़ेगा। हालांकि, कुछ राशियां ऐसी हैं जिनके लिए यह ग्रहण बहुत शुभ साबित होगा. आइए, देवघर के ज्योतिषाचार्य से जानते हैं कि यह ग्रहण कब लगेगा और किन राशियों को इसका लाभ मिलेगा.

कब लगेगा साल का आखिरी चंद्र ग्रहण?
देवघर के ज्योतिषाचार्य पंडित नंद किशोर मुद्गल ने बताया कि साल का आखिरी चंद्र ग्रहण भाद्रपद माह की पूर्णिमा तिथि, यानी 7 सितंबर को लगेगा. ग्रहण से ठीक 9 घंटे पहले सूतक काल शुरू हो जाएगा, जिस दौरान पूजा-पाठ की मनाही होती है. वैसे तो ग्रहण को अशुभ माना जाता है, लेकिन यह कुछ राशियों के लिए सौभाग्य लेकर आएगा. पंडित मुद्गल ने बताया कि चार राशियां ऐसी हैं जिन पर ग्रहण का सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा.

इन 4 राशियों को मिलेगा लाभ

  1. मेष राशि: मेष राशि के जातकों पर ग्रहण का सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा. आपके लंबे समय से अटके हुए काम पूरे होंगे. वैवाहिक जीवन में खुशहाली आएगी, और आय के नए स्रोत बनेंगे. संतान पक्ष से शुभ समाचार मिल सकता है, और पैतृक संपत्ति से जुड़ा कोई मामला भी आपके पक्ष में हल हो सकता है.
  2. वृषभ राशि: वृषभ राशि के जातकों के लिए यह समय अनुकूल रहेगा. मानसिक और शारीरिक परेशानियां दूर होंगी और सेहत में सुधार होगा. आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी, और दिया हुआ पुराना कर्ज वापस मिल सकता है. व्यापार में भी मुनाफा होने का योग है, और कोर्ट-कचहरी के मामलों में फैसला आपके पक्ष में रहेगा.
  3. कन्या राशि: कन्या राशि वालों पर ग्रहण का सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा. करियर और कारोबार में वृद्धि होगी, और जीवन की सभी बाधाएं दूर होंगी. छात्रों का पढ़ाई में मन लगेगा, और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों को सफलता मिल सकती है.
  4. धनु राशि: धनु राशि के जातकों के लिए यह ग्रहण शुभ है. आपकी आध्यात्मिक कार्यों में रुचि बढ़ेगी. घर में पूजा-पाठ और हवन का आयोजन हो सकता है. लॉटरी या अचानक धन लाभ का योग बन रहा है, जिससे आपकी आर्थिक तंगी दूर हो सकती है. कम मेहनत में भी आपके महत्वपूर्ण कार्य सफल होंगे.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homeastro

चंद्र ग्रहण इन 4 राशियों के लिए शुभ, इस दिन से पलटेगी किस्मत


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/astro/astro-tips-chandra-grahan-2025-deoghar-7-september-lunar-eclipse-to-benefit-mesh-vrishabh-kanya-dhanu-local18-ws-kl-9552820.html

Hot this week

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img