Last Updated:
Holi Chandra Grahan 2025 Upay: चंद्रग्रहण के दिन ज्योतिष के कुछ उपायों को करने से आपके परिवार पर ग्रहण के अशुभ प्रभावों से बचा जा सकता है.

होली पर चंद्रग्रहण का साया रहेगा और इससे बचने के लिए कुछ उपाय कर सकते हैं.
हाइलाइट्स
- 2025 में होली पर चंद्रग्रहण का साया रहेगा.
- चंद्रग्रहण के दौरान चंद्र मंत्र जाप करें.
- ग्रहण के बाद गंगाजल से स्नान करें.
Chandra Grahan 2025: रंगों का त्योहार होली के पर्व की देशभर में धूम मची हुई है. हर तरफ इसी की तैयारियों में लोग जुटे हैं. इस साल 13 मार्च 2025 को होलिका दहन किया जाएगा और 14 मार्च को रंगोत्सव मनाया जाएगा. लेकिन इस बार होली के इस पर्व पर चंद्रग्रहण का साया भी रहेगा, जिसने सबको थोड़ा चिंता में डाल दिया है. लेकिन आपको बता दें कि चिंता के बजाए इस दिन कुछ सावधानियां रखने से आपकी परेशानी दूर हो जाएगी. जी हां चंद्रग्रहण के दिन ज्योतिष के कुछ उपायों को करने से आपके परिवार पर ग्रहण के अशुभ प्रभावों से बचा जा सकता है. तो आइए जानते हैं पंडित रमाकांत मिश्रा से चंद्रग्रहण के दिन किन उपायों को करना लाभप्रद रहेगा.
चंद्रग्रहण के दिन करें ये उपाय
चंद्र मूल मंत्र जपें-
चंद्रग्रहण के दौरान उसके अशुभ प्रभावों से मुक्ति पाने के लिए ग्रहण की समयावधि में 108 बार चंद्र मूल मंत्र का जाप करें. ग्रहण के दौरान ‘ॐ सोम सोमाय नमः:’ मंत्र का जाप करना बहुत लाभकारी होता हैं. मान्यताओं के अनुसार, यह मंत्र मुख्यरूप से चंद्र देवता को समर्पित होता है इसलिए इस मंत्र के जाप से मानसिक शांति व समृद्धि प्राप्त होती है.
जरूर करें दान
चंद्रग्रहण के अशुभ प्रभावों से बचने के लिए दान सबसे आसान व कारगर उपाय माना जाता है. जब ग्रहणकाल समाप्त हो जाए तो उसके बाद अपने सामर्थ्य अनुसार किसी जरुरतमंद अनाज, रुपये या फिर कोई भी वस्तु का दान करने से पापों का नाश होता है और घर में सुख-समृद्धि बनी रहती है. साथ ही चंद्रदोष से मुक्ति भी मिलती है.
ग्रहण के बाद करें गंगाजल से स्नान
शास्त्रों के अनुसार, ग्रहणकाल के बाद स्नान करना बेहद जरुरी माना गया है. वहीं अगर हम गंगाजल से स्नान करते हैं तो हमें पापों से मुक्ति सहित कई प्रकार के दोषों से भी मुक्ति मिलती है.
हनुमान चालीसा का पाठ
चंद्रग्रहण के दोषों से मुक्ति पाने के लिए सबसे उत्तम उपाय हनुमान चालीसा का पाठ माना गया है. इससे आपको मानसिक बल व शांति प्राप्त होती है.
भगवान शिव की पूजा
चंद्र ग्रहण के दौरान अगर आप भगवान शिव की पूजा करते हैं तो ये बेहद लाभकारी साबित हो सकता है. क्योंकि शिव जी की पूजा करने से चंद्रदोष का प्रभाव कम होता है, मान्यताओं के अनुसार शिव जी चंद्रमा के स्वामी माने गये हैं और भगवान शिव की पूजा नकारात्मक शक्तियों को दूर करती हैं.
March 13, 2025, 09:54 IST
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/dharm/chandra-grahan-2025-lunar-eclipse-on-holi-do-these-remedies-to-avoid-negative-effects-9096802.html