Wednesday, September 24, 2025
24.9 C
Surat

Chandra Grahan 2025 Daan: चंद्र ग्रहण के बाद किन चीजों का दान करना चाहिए? क्या होता इसका लाभ, डिटेल में जानें


Chandra Grahan 2025 Daan: खगोलीय घटना में दिलचस्पी रखने वालों के लिए 7 सितंबर का दिन बेहद खास होने वाला है. क्योंकि, इस दिन साल का अंतिम चंद्र ग्रहण लगने वाला है. बड़ी बात यह है कि यह चंद्र ग्रहण भारत में भी दिखाई देगा. जबकि, बाकी के ग्रहणों का भारत में प्रभाव नहीं है. 7 सितंबर को लगने वाला चंद्र ग्रहण रात 8:58 बजे लगेगा, जो मध्य रात्रि में 1:25 एएम पर खत्म होगा. इसलिए इस ग्रहण का सूतक काल भी मान्य होगा. चंद्रग्रहण के बाद कुछ चीजों का दान करना बेहद शुभ माना जाता है.

धार्मिक मान्यता है कि, चंद्र ग्रहण के दौरान और विशेष रूप से इसके समाप्त होने के बाद दान-पुण्य करने से जीवन में सुख-समृद्धि, शांति और सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है. हिंदू मान्यताओं के अनुसार, चंद्रमा का रंग सफेद होने के कारण इस दिन सफेद वस्तुओं का दान विशेष रूप से शुभ माना जाता है. अब सवाल है कि आखिर चंद्र ग्रहण के बाद किन चीजों का दान करना चाहिए? दान करने से जीवन में क्या पड़ता प्रभाव? दान-पुण्य के लाभ क्या हैं? आइए जानते हैं इस बारे में-

चंद्र ग्रहण के दौरान और बाद में क्या दान करें?

सफेद चीजों का दान: चंद्रमा का संबंध सफेद रंग से है इसलिए चावल, दूध, चीनी, सफेद मिठाई और चांदी की वस्तुओं का दान करना अत्यंत शुभ माना जाता है. मान्यता है कि इससे मां लक्ष्मी की कृपा प्राप्त होती है और धन-संपदा में वृद्धि होती है.

इन अनाजों का दान: चंद्र ग्रहण के बाद अन्न का दान करना बहुत पुण्यदायी होता है. गेहूं, चावल, या मूंग की दाल जैसे अनाज जरूरतमंदों को दान करने से घर में कभी अन्न की कमी नहीं होती.

वस्त्रों का दान: सफेद वस्त्रों का दान करना भी इस दिन विशेष फलदायी होता है. यह दान नकारात्मक ऊर्जा को दूर करता है और परिवार में सुख-शांति लाता है.

अभूषण दान: यदि कुंडली में चंद्र दोष है तो चांदी की वस्तु, जैसे चांदी का सिक्का या आभूषण, दान करना चाहिए. ऐसा करने से चंद्र ग्रह की स्थिति मजबूत होती है और मानसिक तनाव से मुक्ति मिलती है.

इन चीजों का भी करें दान: यह ग्रहण पितृपक्ष की शुरुआत के साथ हो रहा है, इसलिए पितरों की आत्मा की शांति के लिए काले तिल, जौ, गाय का दूध और गंगाजल का दान करना चाहिए. यह दान पितरों का आशीर्वाद दिलाता है.

(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य जानकारियों पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/dharm/chandra-grahan-2025-on-7-september-is-last-lunar-eclipse-in-india-know-which-7-things-should-be-donated-ws-kl-9589136.html

Hot this week

बुधवार को गणेश जी की आरती से करें दिन की शुरूआत, गणपति जी करेंगे हर इच्छा पूरी

https://www.youtube.com/watch?v=Yuex2EnsGiYधर्म बुधवार को गणेश जी की आरती से दिन...

Topics

बुधवार को गणेश जी की आरती से करें दिन की शुरूआत, गणपति जी करेंगे हर इच्छा पूरी

https://www.youtube.com/watch?v=Yuex2EnsGiYधर्म बुधवार को गणेश जी की आरती से दिन...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img