Last Updated:
After Lunar Eclipse Astro Tips: चंद्र ग्रहण के बाद शास्त्रों और ज्योतिष में कुछ विशेष कर्म बताए गए हैं, जिन्हें करने से अशुभ प्रभाव कम होकर शुभ फल की प्राप्ति होती है. साथ ही परिवार के लोगों पर लगा दोष भी दूर ह…और पढ़ें


चंद्र ग्रहण के बाद किए जाने वाले काम
चंद्र ग्रहण खत्म होने के बाद स्नान करना सबसे पहला और जरूरी काम माना जाता है. स्नान के पानी में थोड़ा सा गंगाजल अवश्य मिला लें, यह शरीर और मन की शुद्धि से जोड़ा जाता है.
घर की सफाई
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, चंद्र ग्रहण के बाद घर के वातावरण शुद्ध करना चाहिए. इसके लिए पूरे घर में साफ सफाई करें और घर के मंदिर की भी अच्छे से सफाई करें. अगर संभव हो सके तो पानी में नमक मिलाकर पोंछा दे दें. चूंकि ग्रहण मध्य रात्रि में खत्म होगा तो पूरे घर में गंगाजल से छिड़काव कर दें. अगली सुबह पानी में नमक मिलाकर पूरे घर में पोंछा लगा दें. यह घर में मौजूद ग्रहण की नकारात्मकता को दूर करता है.
चंद्र ग्रहण के बाद गरीबों या जरूरतमंदों को अन्न, कपड़े या पैसे का दान करने से विशेष पुण्य की प्राप्ति होती है. चूंकि यह ग्रहण रात में समाप्त होगा इसलिए इन चीजों को एक जगह रख लें और अगले दिन दान कर दें. तिल, चावल, दूध, नमक, सफेद वस्त्र या चांदी का आदि सफेद चीजों का दान करना शुभ होता है, यह सभी चीजें चंद्रमा से संबंधित होती हैं, जिससे ग्रहण दोष दूर हो जाता है.
भोजन का कर दें त्याग
सूतक काल के दौरान बना हुआ भोजन अशुद्ध माना जाता है, इसलिए ग्रहण के दौरान रखा हुआ भी अन्न या पानी त्याग देना चाहिए, उसे ग्रहण पश्चात नहीं खाना चाहिए. कई लोग मानते हैं कि ग्रहण के बाद मंत्र जप और ध्यान करने से मानसिक शांति और सकारात्मक ऊर्जा मिलती है.
मैं धार्मिक विषय, ग्रह-नक्षत्र, ज्योतिष उपाय पर 8 साल से भी अधिक समय से काम कर रहा हूं। वेद पुराण, वैदिक ज्योतिष, मेदनी ज्योतिष, राशिफल, टैरो और आर्थिक करियर राशिफल पर गहराई से अध्ययन किया है और अपने ज्ञान से प…और पढ़ें
मैं धार्मिक विषय, ग्रह-नक्षत्र, ज्योतिष उपाय पर 8 साल से भी अधिक समय से काम कर रहा हूं। वेद पुराण, वैदिक ज्योतिष, मेदनी ज्योतिष, राशिफल, टैरो और आर्थिक करियर राशिफल पर गहराई से अध्ययन किया है और अपने ज्ञान से प… और पढ़ें
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/astro/astro-tips-chandra-grahan-2025-ending-astro-tips-do-these-4-things-after-lunar-eclipse-grahan-ke-baad-kya-karein-ws-kl-9595829.html