Thursday, September 25, 2025
25 C
Surat

chandra grahan 2025 negative effects rashifal Chandra Grahan 2025 effect on rashi 3 zodiac signs should be cautious during eclipse | 7 सितंबर को लगभग 3 घंटे 28 मिनट तक चलेगा चंद्र ग्रहण, तुला समेत 3 राशि वाले रहें बेहद सतर्क, उपाय भी जान लें


Last Updated:

Chandra Grahan 2025 Rashi Prabhav: भाद्रपद पूर्णिमा को साल 2025 का अंतिम चंद्र ग्रहण लग रहा है, जो 3 राशियों के लिए शुभ नहीं हैं. दरअसल 7 सितंबर को चंद्रमा कुंभ राशि में संचार करेंगे, जहां पहले से ही छाया ग्रह …और पढ़ें

7 सितंबर को लगभग 3 घंटे 28 मिनट तक चलेगा चंद्र ग्रहण, 3 राशि वाले रहें सतर्क
Chandra Grahan 2025 Negative Effects On Zodiac Signs : साल 2025 का दूसरा और आखिरी पूर्ण चंद्र ग्रहण 7 सितंबर दिन रविवार को है. जब धरती सूर्य और चंद्रमा के बीच आ जाती है और अपनी छाया चांद पर डालती है, तब चंद्र ग्रहण होता है. यह खगोलीय घटना न सिर्फ वैज्ञानिकों के लिए खास है, बल्कि धार्मिक, ज्योतिषीय और सांस्कृतिक दृष्टि से भी अत्यंत महत्वपूर्ण मानी जाती है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, 7 सितंबर को कुंभ राशि में राहु और चंद्रमा की युति से ग्रहण योग बन रहा है, जो 3 राशियों के लिए शुभ नहीं है. ऐसे में इन राशियों को बेहद सावधानी बरतने की सलाह दी जाती है. आइए जानते हैं चंद्र ग्रहण 2025 में किन राशियों को सावधानी बरतने की आवश्यकता है…

राशि फल 
चंद्र ग्रहण 2025
7 सितंबर का चंद्र ग्रहण रात 9 बजकर 58 मिनट पर शुरू होगा और 8 सितंबर की रात 1 बजकर 26 मिनट पर समाप्त होगा. चंद्रमा पूरी तरह धरती की छाया में डूब जाएगा, जिसे आम भाषा में ब्लड मून कहा जाता है. ऐसा इसलिए होता है क्योंकि चंद्रमा उस समय हल्के लाल रंग का दिखता है. यह पूरा ग्रहण लगभग 3 घंटे 28 मिनट तक चलेगा और भारत के सभी हिस्सों में आसानी से दिखाई देगा.

ग्रहण के दौरान क्या करें
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, चंद्र ग्रहण के समय सूतक काल लगता है, जिसे अशुभ काल कहा जाता है. इस बार सूतक काल दोपहर 12 बजकर 57 मिनट से शुरू होगा, जो ग्रहण मोक्ष यानी समाप्ति के समय रात 1:26 बजे तक जारी रहेगी. इस दौरान मंदिरों के दरवाजे बंद कर दिए जाते हैं. पूजा-पाठ, भोजन बनाना, या खाना खाना मना होता है. गर्भवती महिलाओं को विशेष सावधानियां बरतनी चाहिए, जैसे कि नुकीली चीजों से दूर रहना और बाहर न निकलना. इस समय केवल भगवान का नाम जपना, मंत्र जाप करना और ध्यान लगाना ही शुभ माना जाता है. माना जाता है कि इस दौरान मंत्रों की शक्ति कई गुना बढ़ जाती है.

3 राशि वाले रहें सावधान
ज्योतिष के मुताबिक, यह चंद्र ग्रहण भी बेहद खास है क्योंकि यह शनि की राशि कुंभ और गुरु के नक्षत्र पूर्वाभाद्रपद में लग रहा है. साथ ही राहु चंद्रमा के साथ युति बना रहा है, जिससे ग्रहण योग बनता है. यह योग कुछ राशियों के लिए थोड़ी मुश्किलें लेकर आ सकता है. वृषभ, तुला और कुंभ राशि वाले लोगों को खास सतर्क रहने की जरूरत है. वृषभ राशि वालों को स्वास्थ्य और व्यापार में परेशानी हो सकती है, तुला राशि के लोगों को मानसिक तनाव और धन के मामलों में नुकसान झेलना पड़ सकता है, जबकि कुंभ राशि में तो ग्रहण लग ही रहा है, इसलिए उनके लिए यह समय काफी संवेदनशील माना जा रहा है.

3 राशि वाले इन चीजों का करें दान
इन समस्याओं के समाधान के तौर पर वृषभ राशि के लोग सफेद वस्त्र पहनें और दूध का दान करें. तुला राशि के लोग देवी लक्ष्मी की पूजा करें और वस्त्र दान करें, और कुंभ राशि के जातक महामृत्युंजय मंत्र का जाप करें. ग्रहण समाप्त होने के बाद हर व्यक्ति को स्नान करके साफ वस्त्र पहनने चाहिए, भगवान को भोग लगाना चाहिए, और जरूरतमंदों को दान देना चाहिए. इससे मन को शांति और जीवन में शुभ ऊर्जा मिलती है.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homeastro

7 सितंबर को लगभग 3 घंटे 28 मिनट तक चलेगा चंद्र ग्रहण, 3 राशि वाले रहें सतर्क


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/astro/chandra-grahan-2025-negative-effects-rashifal-tula-kumbh-and-these-3-zodiac-signs-should-be-cautious-during-eclipse-ws-kl-9592386.html

Hot this week

Topics

Name chanting benefits। नाम जप का चमत्कार

Last Updated:September 25, 2025, 04:45 ISTPower Of Name...

Navratri Nisha Puja Tantrik Vaidik Secrets

Last Updated:September 24, 2025, 19:33 ISTNisha Puja Vidhi:...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img