Chandra Grahan 2025 Numerology Horoscope Prediction: साल का अंतिम चंद्र ग्रहण 7 सितंबर को लगने वाला है. यह चंद्र ग्रहण 3 घंटे 28 मिनट तक का है. यह
चंद्र ग्रहण रात 9 बजकर 57 मिनट से लगेगा. इस चंद्र ग्रहण का प्रभाव सभी मूलांक के लोगों पर होना तय है. मूलांक 1 से लेकर मूलांक 9 तक के जातक इस चंद्र ग्रहण से प्रभावित होंगे, लेकिन यह किसी के लिए शुभ साबित होगा, तो किसी के लिए अशुभ हो सकता है. अंक ज्योतिष के अनुसार, यह चंद्र ग्रहण 5 मूलांक वालों पर अशुभ प्रभाव डाल सकता है, इनको सतर्क रहना होगा. इन लोगों की सेहत, मानसिक शांति और धन पर बुरा प्रभाव हो सकता है. आइए जानतें हैं चंद्र ग्रहण पर किन मूलांक वालों को सावधान रहना होगा?
चंद्र ग्रहण का 5 मूलांकों पर नकारात्मक प्रभाव
मूलांक 1: चंद्र ग्रहण का अशुभ प्रभाव मूलांक 1 के जातकों पर पड़ सकता है. इन लोगों को आंख से जुड़ी परेशानी हो सकती है, जो इनको तकलीफ दे सकती है. चंद्र ग्रहण के दिन आपको अपनी आंखों का विशेष ख्याल रखना होगा, नहीं तो डॉक्टर के पास जाने की भी नौबत आ सकती है. जो लोग किसी भी महीने की 1, 10, 19 या 28 में से किसी भी तारीख को जन्म लेते हैं, उनका मूलांक 1 होता है. चंद्र ग्रहण पर आप गुलाबी रंग का उपयोग करें, लाभ होगा.
मूलांक 2: जो लोग किसी भी महीने की 2, 11, 20 और 29 तारीख को जन्मे हैं, उनका मूलांक 2 होता है. इनका संबंध चंद्रमा से होता है. चंद्रमा पर ग्रहण है, इसलिए आप विशेष रूप से इस दिन सावधान रहें. किसी भी प्रकार के वाद विवाद में न पड़ें, उससे दूर रहें. विवाद को टाल दें तो अच्छा रहेगा, नहीं तो उससे आपको ही हानि होगी. इससे आपको तनाव होगा. इस दिन आपको नीले रंग का उपयोग करना चाहिए.
मूलांक 5: चंद्र ग्रहण के दिन मूलांक 5 वालों को भी विशेष ध्यान रखना चाहिए क्योंकि इस दिन आपको धन हानि हो सकती है. चंद्र ग्रहण के दिन आप भूलकर भी जमीन जायदाद से जुड़ी कोई डील न करें. इस दिन की डील को आगे के लिए टाल दें. नौकरीपेशा लोगों को भी चंद्र ग्रहण पर परेशानियों का सामना करना होगा. काम में मन नहीं लगेगा, लोगों से सहयोग नहीं मिलेगा, इससे आप परेशान हो सकते हैं. जिन लोगों का जन्म किसी भी माह की 5, 14 या 23 तारीख को होता है, उनका मूलांक 5 है.
मूलांक 7: चंद्र ग्रहण वाले दिन मूलांक 7 वालों का अपने लव पार्टनर या जीवनसाथी के साथ रिश्ते में टकराव या मनमुटाव हो सकता है. आपकी कुछ बातें पार्टनर को पसंद नहीं आएंगी, जिससे तनाव हो सकता है. आपको अपने पार्टनर की भावनाओं का ख्याल रखना होगा और खुद भी शांत रहेंगे तो ठीक रहेगा. इस दिन फिजूलखर्च से परेशान रहेंगे. धन बचत में कमी होगी. कोई काम अटक सकता है या वह पूरा होने में उम्मीद से अधिक समय लेगा. इस दिन क्रीम कलर लकी है.
मूलांक 9: चंद्र ग्रहण के दिन मूलांक 9 वाले लोगों में एनर्जी की कमी हो सकती है. वे स्वयं को अस्वस्थ महसूस कर सकते हैं. अपको थकान होगी. जे लोग बिजनेस करते हैं या जॉब में हैं, उनको थोड़ा सतर्क रहना होगा क्योंकि आपके दुश्मन साजिशें कर सकते हैं. वे आपके लिए कुछ परेशानी खड़ी कर सकते हैं. लेकिन आपको ढीला नहीं पड़ना है. हालांकि इस दिन आप विवादों से दूर रहें. पार्टनर को भी थोड़ा स्पेस दें.
(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य जानकारियों पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)
https://hindi.news18.com/astro/daily-horoscope-chandra-grahan-2025-numerology-horoscope-prediction-lunar-eclipse-negative-impacts-on-5-mulanks-9590776.html