Sunday, October 5, 2025
29 C
Surat

Chandra Guru Yuti December: कल होगी चंद्रमा-गुरु की युति, गजकेसरी योग से 3 राशिवाले करेंगे तरक्की, धन लाभ भी होगा!



वृषभ रा​शि में चंद्रमा और गुरु की युति 13 दिसंबर को दोपहर 1 बजकर 19 मिनट से होने जा रही है. दोनों की युति से गजकेसरी योग का निर्माण होगा, जो कुछ राशि के लोगों के लिए उन्नतिकारक सिद्ध हो सकता है. यह गजकेसरी योग 13 दिसंबर से लेकर 15 दिसंबर को दोपहर 3 बजकर 4 मिनट तक है. उसके बाद चंद्रमा वृषभ से निकलकर मिथुन राशि में प्रवेश कर जाएगा. गजकेसरी योग के पहले दिन यानी 13 दिसंबर को रवि योग सुबह 07:50 बजे से पूरी रात तक है, वहीं दूसरे दिन 14 दिसंबर को सर्वार्थ सिद्धि योग और अमृत सिद्धि योग भी बनेगा. ये दोनों योग सुबह 07:06 बजे से बनेगा. तिरुपति के ज्योतिषाचार्य डॉ. कृष्ण कुमार भार्गव से जानते हैं कि चंद्रमा-गुरु की युति से बने गजकेसरी योग का किन राशियों पर शुभ प्रभाव होगा?

चंद्रमा-गुरु युति​: इन लोगों का शुरू होगा गोल्डन टाइम
वृषभ: चंद्रमा और गुरु की युति का शुभ प्रभाव वृषभ राशि के लोगों के जीवन पर होने की उम्मीद है. आपकी राशि के लोगों के लिए बिजनेस में तरक्की के योग बन रहे हैं. आप इन 3 दिनों में अच्छा मुनाफा कमाएंगे. इन दिनों में आपका आत्मविश्वास बढ़ा होगा. काम में सफलता प्राप्त होगी.

आपको अचानक धन लाभ हो सकता है. इससे आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. वर्तमान जॉब में प्रमोशन का लाभ पा सकते हैं या फिर नई नौकरी का प्रस्ताव प्राप्त कर सकते हैं. यह समय जॉब चेंज के लिए अच्छा कहा जा सकता है. आपका पारिवारिक जीवन सुखमय होगा और शादी योग्य लोगों के लिए विवाह का योग बना है.

कन्या: चंद्रमा-गुरु युति से बना गजकेसरी योग कन्या राशि के लोगों के करियर के लिए अच्छा साबित हो सकता है. गुरु के शुभ प्रभाव से आपको उन्नति के अवसर प्राप्त होंगे. इस दौरान आपके पद और प्रतिष्ठा में वृद्धि होने की संभावना है. आपके बॉस आपसे खुश रहेंगे, जिसका सकारात्मक प्रभाव आपकी आर्थिक स्थिति पर देखने को मिल सकता है.

इस बीच आपका दांपत्य जीवन सामान्य रहेगा. परिवार में खुशहाली रहेगी. इस दौरान आप किसी मांगलिक कार्य में शामिल हो सकते हैं. काम में परिवार का सहयोग प्राप्त होगा. मार्गशीर्ष पूर्णिमा के दिन स्नान के बाद चंद्रमा से जुड़ी वस्तुओं का दान करें.

वृश्चिक: गजकेसरी योग के कारण वृश्चिक राशि के लोगों की आर्थिक स्थिति में तेजी से सुधार हो सकता है. आप अपनी आमदनी बढ़ाने के लिए आय के नए स्रोत विकसित कर सकते हैं. इससे आपकी वित्तीय स्थिति मजूबत होगी. अचानक धन लाभ का योग है. आपका अटका हुआ पैसा वापस मिल सकता है.

आपका वैवाहिक जीवन सुखमय होगा. आपकी लाइफ में रोमांस बढ़ सकता है. अपने पार्टनर को पूरा समय देंगे. व्यापारी वर्ग के लिए यह गोल्डन समय है, आप अच्छा मुनाफा कमाएंगे. नौकरीपेशा लोगों को कार्य में सफलता प्राप्त होगी. आपको कोई बड़ा काम मिल सकता है.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/astro/chandra-guru-yuti-december-2024-positive-effects-of-gajkesari-yog-these-3-zodiac-people-will-get-career-growth-wealth-8890958.html

Hot this week

Transgender Culture। किन्नर समाज के 10 रहस्य और परंपराएं

Transgender Culture: किन्नर समाज का एक ऐसा अनोखा...

इस सूर्य मंत्र का 108 बार करें जाप, सूरज सा चमकेगा भाग्य, मनोकामनाएं होंगी पूर्ण – Bharat.one हिंदी

https://www.youtube.com/watch?v=90AOpQnYn_8धर्म Surya Dev Mantra:आज रविवार के दिन भगवान सूर्य...

Topics

Transgender Culture। किन्नर समाज के 10 रहस्य और परंपराएं

Transgender Culture: किन्नर समाज का एक ऐसा अनोखा...

Natural Glow – Easy Home Remedy for Dark Circles from Your Kitchen

Last Updated:October 05, 2025, 09:26 ISTजयपुर. त्योहारों का...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img