Last Updated:
Chhoti Diwali 2025 Date: छोटी दिवाली दिवाली से एक दिन पहले यानि कार्तिक कृष्ण चतुर्दशी को मनाई जाती है. छोटी दिवाली पर यम का दीया जलाने का विधान है. कुछ जगहों पर लोग धनतेरस पर भी यम का दीय जलाते हैं. छोटी दिवाली के लिए कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि 19 अक्टूबर को 1:51 पीएम से शुरू हो रही है. आइए जानते हैं कि छोटी दिवाली कब है? छोटी दिवाली पर यम का दीया जलाने का मुहूर्त क्या है?
छोटी दिवाली तारीख
छोटी दिवाली के दिन यम का दीया भी जलाया जाएगा. इस आधार पर इस साल यम का दीया 19 अक्टूबर को है.
यम का दीया जलाने का मुहूर्त
छोटी दिवाली पर यम का दीया जलाने का मुहूर्त शाम को 5 बजकर 47 मिनट से लेकर शाम 07:03 पी एम तक है. सूर्यास्त के बाद प्रदोष का शुरू हो जाएगा तो आप उसके बाद से यम का दीपक जलाएं.
शुभ-उत्तम मुहूर्त में यम का दीया
इस बार जब यम का दीया जलाया जाएगा तो उस समय शुभ-उत्तम मुहूर्त होगा. शुभ-उत्तम मुहूर्त शाम को 05:47 पी एम से शाम 07:22 पी एम तक रहेगा.
छोटी दिवाली पर अकाल मृत्यु से बचने का उपाय
अकाल मृत्यु से बचने के लिए छोटी दिवाली को प्रदोष काल में घर के बाहर यम का दीपक जलाते हैं. इस दिन नरक चतुर्दशी भी होती है. जो लोग छोटी दिवाली पर घर के बाहर यमराज के लिए दीपक जलाते हैं, उनकी अकाल मृत्यु नहीं होती है और मृत्यु के बाद नरक के दुख नहीं भोगने पड़ते हैं. नरक से मुक्ति मिल जाती है.
कार्तिकेय तिवारी Hindi Bharat.one Digital में Deputy News Editor के पद पर कार्यरत हैं. वर्तमान में धर्म, ज्योतिष, वास्तु और फेंगशुई से जुड़ी खबरों पर काम करते हैं. पत्रकारिता में 12 वर्षों का अनुभव है. डिजिटल पत्रक…और पढ़ें
कार्तिकेय तिवारी Hindi Bharat.one Digital में Deputy News Editor के पद पर कार्यरत हैं. वर्तमान में धर्म, ज्योतिष, वास्तु और फेंगशुई से जुड़ी खबरों पर काम करते हैं. पत्रकारिता में 12 वर्षों का अनुभव है. डिजिटल पत्रक… और पढ़ें
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/dharm/chhoti-diwali-2025-date-shubh-muhurat-yam-ka-diya-jalane-ka-time-choti-diwali-importance-9741600.html