Last Updated:
Chocolate Day 2025 Gift Ideas: ज्योतिष शास्त्र में राशि के अनुसार गिफ्ट देना और लेना शुभ माना जाता है. प्रत्येक राशि के लिए कुछ विशेष रंग के गिफ्ट देना और लेना उत्तम माना गया है. तो आइए जानते हैं कि किस राशि वा…और पढ़ें

चॉकलेट डे
हाइलाइट्स
- मेष राशि को पीले और नारंगी रंग की चीजें दें.
- वृष राशि को नीले रंग की चीजें दें.
- मिथुन राशि को हरे और पीले रंग की चीजें दें.
Chocolate Day 2025 Gift Ideas: भारतीय संस्कृति में गिफ्ट देने और लेने की परंपरा बहुत खास मानी जाती है. किसी भी शुभ या स्पेशल अवसर पर अपनों को कुछ खास तोहफा देने से रिश्ते मजबूत होते हैं और प्यार बढ़ता है. साथ ही साथ बॉन्डिंग बेहद स्ट्रॉन्ग होती है. लेकिन क्या आपने सोचा है कि अगर गिफ्ट आपकी राशि के अनुसार हो, तो इसका असर और भी ज्यादा शुभ हो सकता है? ज्योतिषाचार्य अंशुल त्रिपाठी के अनुसार, हर राशि के लोगों के लिए कुछ खास रंग के उपहार ज्यादा शुभ माने जाते हैं. तो अगर आप भी अपने किसी खास को चॉकलेट डे पर कोई गिफ्ट देने की सोच रहे हैं, तो आइए जानते हैं कि कौन-से रंग उनके लिए लकी साबित हो सकते हैं.
मेष राशि
मेष राशि वालों को अगर किसी को गिफ्ट देना हो तो उन्हें दूसरों को हरे रंग की चीजें गिफ्ट में देनी हैं. अगर आप मेष राशि वाले को गिफ्ट देना चाहते हैं, तो आप उन्हें पीले और नारंगी रंग वाली चीजें उपहार में दे सकते हैं. पीले और नारंगी रंग से संबंधित चीजें अगर दी जाएंगी तो उनके लिए बेहद अच्छी मानी जाएंगी. इससे दोनों के रिश्तों में भी मजबूती आएगी.
वृष राशि
वृष राशि वाले अगर किसी को भी गिफ्ट देना चाहते हैं तो पीले रंग की चीज दें, तो अच्छा रहेगा. अगर आप किसी वृष राशि वाले को गिफ्ट देना चाहते हैं तो नीले रंग की चीज दे सकते हैं, ये उसके लिए शुभ और भाग्यशाली साबित होगी.
मिथुन राशि
मिथुन राशि वाले किसी को कुछ गिफ्ट देना चाहते हैं तो लाल रंग की चीजें, जैसे लाल कपड़ा या कुछ भी लाल चीज देंगे तो अच्छा होगा. वहीं, अगर आप मिथुन राशि वाले को कोई चीज देना चाहते हैं तो हरे और पीले रंग की चीज देंगे तो उनके कामकाज और स्वास्थ्य के लिए अच्छी रहेगी.
कर्क राशि
कर्क राशि वाले अगर किसी को कोई गिफ्ट देना चाहते हैं तो वे काले और नीले रंग की चीज दे सकते हैं. वहीं, अगर कोई कर्क राशि वालों को कुछ गिफ्ट देना चाह रहा है तो नारंगी और लाल रंग का उपहार दे सकता है. यह उनके लिए बहुत अच्छा होगा, साथ ही सफेद रंग की चीज भी उनके लिए बहुत अच्छी और फायदेमंद होगी.
सिंह राशि
सिंह राशि वाले अगर किसी को नीले या काले रंग की चीज देते हैं तो उनके जीवन में तमाम बाधाएं कम होंगी. उनका रिश्ता मजबूत होगा. वहीं, अगर किसी भी सिंह राशि वाले को आप कुछ देना चाहते हैं तो उन्हें नारंगी रंग की चीज दे सकते हैं. इससे उनके मन में आपके प्रति प्रेम बढ़ेगा और वह आपको पसंद करेगा, आपका बॉन्ड और अधिक मजबूत होगा.
कन्या राशि
कन्या राशि वाले अगर किसी को कुछ देना चाहते हैं तो वे लाल चीज दे सकते हैं, इससे उनका पब्लिक कन्वर्सेशन अच्छा होगा और उनके जीवन की तमाम नकारात्मकता कम होगी. वहीं, कन्या राशि वाले को अगर आप कुछ देना चाहते हैं तो हरे रंग की चीज दीजिए, इससे उनके जीवन में प्रोफेशनल विकास होगा और उनकी पर्सनालिटी में वृद्धि होगी.
तुला राशि
तुला राशि वाले अगर किसी को कुछ देना चाहते हैं तो पीली चीज देंगे तो इससे उनका पब्लिक कन्वर्सेशन बेहतर होगा. उनके जीवन में चल रही परेशानी इससे कम होगी. वहीं, तुला राशि को आप कुछ देना चाहते हैं तो नीले और सफेद रंग की चीजें दे सकते हैं. यह उनके कंसंट्रेशन को बढ़ाएगा, प्रॉपर्टी का सुख बढ़ाएगा और उनके काम पर भी इस चीज़ का सकारात्मक प्रभाव होगा.
वृश्चिक राशि
वृश्चिक राशि वाले किसी को कुछ देना चाहते हैं तो हरे रंग की चीज दें, इससे उनकी इच्छाएं पूरी होंगी और उनके जीवन में नए अवसर आएंगे, चाहे वह नौकरी के हों या फिर प्रमोशन के. अगर किसी वृश्चिक राशि वाले को आप कुछ देना चाहते हैं तो चंद्रमा से जुड़ी हुई चीज दीजिए, इससे उनके जीवन में भाग्य बढ़ेगा, धर्म बढ़ेगा और स्वास्थ्य अच्छा रहेगा.
धनु राशि
धनु राशि अगर किसी को कुछ देना चाहता है तो सफेद चीज दे, इससे उसके जीवन में नकारात्मकता कम होगी, अच्छी नींद आएगी, मानसिक संतुलन बेहतर होगा, स्वास्थ्य अच्छा रहेगा और मां के साथ संबंध अच्छे होंगे. घर और गाड़ी का सुख बढ़ेगा. अगर कोई धनु राशि को कुछ देना चाहता है तो नारंगी रंग की चीज दें, यह उनके भाग्य को बढ़ाएगी और उनके जीवन में नए अवसर लेकर आएगी.
मकर राशि
मकर राशि अगर किसी को कुछ देना चाहता है तो वह नारंगी रंग की चीज गिफ्ट करे. अगर कोई मकर राशि वाले को गिफ्ट देना चाहता है तो उसे इत्र, लग्जरी चीज या चमकदार चीज दे, इससे उसके जीवन में मानसिक शांति के साथ-साथ उसके कामकाज में भी काफी सुधार आएगा.
कुंभ राशि
कुंभ राशि की अगर बात करें तो कुंभ राशि वाले किसी को कुछ देना चाह रहे हैं तो सफेद चीज गिफ्ट करें, यह उनके लिए बेहद लाभकारी साबित होगा. अगर कुंभ राशि को कोई कुछ देना चाह रहा है तो वह लग्जरी चीज, इत्र या चमकदार चीज दे सकता है. यह गिफ्ट उनके लिए बहुत अच्छा साबित होगा.
मीन राशि
मीन राशि वाले किसी को कुछ देना चाहते हैं तो नारंगी रंग की चीज दें, तो अच्छा रहेगा और फायदेमंद साबित होगा. इससे उनके जीवन में आत्मसम्मान बढ़ेगा, प्रतिस्पर्धा कम होगी और स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं में भी आराम मिलेगा. अगर मीन राशि वाले को आप कुछ देना चाहते हैं तो पीले रंग की चीजें दें, यह उनके करियर और नौकरी के लिए बहुत फायदेमंद साबित होगा.
February 09, 2025, 08:50 IST
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/astro/astro-tips-chocolate-day-2025-gift-ideas-according-to-zodiac-sign-rashifal-ke-anusar-gift-kya-dein-9018818.html