Last Updated:
Copper Turtle Vastu Tips: पीतल का कछुआ घर में सुख-समृद्धि और सकारात्मकता लाने का एक उत्तम उपाय है, लेकिन इसे सही दिशा में और वास्तु नियमों के अनुसार रखना बेहद जरूरी है.

किस दिशा में रखें कछुआ
Copper Turtle Vastu Tips: वास्तु शास्त्र में कछुए को बहुत ही शुभ माना जाता है. इसे सुख, समृद्धि, और दीर्घायु का प्रतीक माना जाता है. खासकर पीतल का कछुआ घर में सकारात्मक ऊर्जा लाने और नकारात्मक ऊर्जा को दूर करने में बहुत प्रभावी माना जाता है. लेकिन इसे सही दिशा में रखना बेहद ज़रूरी है वरना इसके विपरीत प्रभाव भी हो सकते हैं. तो आइए जानते हैं वास्तुशास्त्री अंशुल त्रिपाठी धन प्राप्ति के लिए पीतल के कछुए को किस दिशा में रखने की जानकारी दे रहे हैं.
किस दिशा में रखें पीतल का कछुआ?
वास्तु शास्त्र के अनुसार, पीतल के कछुए को रखने के लिए सबसे उपयुक्त दिशा उत्तर या उत्तर-पश्चिम है.
उत्तर दिशा: इस दिशा को धन और करियर की दिशा माना जाता है. इस दिशा में कछुआ रखने से आर्थिक स्थिरता और व्यवसाय में उन्नति होती है.
उत्तर-पश्चिम दिशा: यह दिशा घर में सौभाग्य लाती है और नकारात्मक ऊर्जा को दूर करती है.
कुछ अन्य महत्वपूर्ण बातें.
जल के पास रखें: कछुआ एक जलीय जीव है इसलिए इसे जल के पास रखना शुभ माना जाता है. अगर घर में फव्वारा या पानी का बर्तन है तो उसके पास कछुआ रखना सकारात्मक ऊर्जा को सक्रिय करता है. कुछ वास्तु विशेषज्ञों का मानना है कि कछुए को हमेशा पानी में ही रखना चाहिए.
मुख्य प्रवेश द्वार के पास: इसे घर के मुख्य प्रवेश द्वार के पास रखना भी शुभ होता है. यह घर को नकारात्मक ऊर्जा से बचाता है और सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह सुनिश्चित करता है.
धातु का कछुआ: पीतल के अलावा आप सोना या चांदी का कछुआ भी रख सकते हैं. ये धातुएं भी शुभ मानी जाती हैं.
क्रिस्टल का कछुआ: आप क्रिस्टल का कछुआ रख रहे हैं तो इसके लिए ईशान कोण (उत्तर-पूर्व दिशा) सबसे शुभ मानी जाती है.
किन बातों का रखें ध्यान?
- कछुए को हमेशा साफ़ जगह पर रखें.
- कछुए का मुख घर के अंदर की ओर होना चाहिए बाहर की ओर नहीं.
- कछुए को कभी भी बेडरूम में नहीं रखना चाहिए.
- टूटा हुआ या खंडित कछुआ घर में नहीं रखना चाहिए.
February 04, 2025, 21:19 IST
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/astro/astro-tips-which-metal-tortoise-is-auspicious-to-keep-in-house-know-the-right-direction-to-keep-it-as-per-vastu-8988641.html