Last Updated:
Daan Ke Niyam: कुछ चीजों का दान सूर्यास्त के बाद करने से माता लक्ष्मी नाराज हो जाती हैं और घर में दरिद्रता का वास होता है, इसलिए दान करने से पहले हमेशा समय का ध्यान रखें.
दान के नियम
हाइलाइट्स
- सूर्यास्त के बाद दूध का दान न करें.
- दही का दान सूर्यास्त के बाद न करें.
- सूर्यास्त के बाद पैसों का दान न करें.
Daan Ke Niyam: भारतीय संस्कृति में दान का बहुत महत्व है. दान को पुण्य का काम माना जाता है और इससे व्यक्ति के जीवन में सुख-समृद्धि आती है लेकिन क्या आप जानते हैं कि कुछ ऐसी चीजें हैं जिनका दान सूर्यास्त के बाद नहीं करना चाहिए? जी हां शास्त्रों में ऐसी कई चीजों के बारे में बताया गया है जिनका दान सूर्यास्त के बाद करने से माता लक्ष्मी नाराज हो जाती हैं और घर में दरिद्रता का वास होता है. पंडित अशोक कुमार शास्त्री उन चीजों का बारे में जानकारी दे रहे हैं जिसे शाम के बाद दान नहीं करते हैं.
दूध: दूध का दान अगर आप करना चाहते हैं तो सूर्यास्त से पहले करें. सूर्यास्त के बाद इसका दान देना शुभ नहीं होता. दरअसल ये सफेद है जो चंद्रमा का कारक है. ऐसे में अगर हम सूर्यास्त के बाद इसका दान देते हैं तो माता लक्ष्मी रूष्ट हो जाती हैं.
दही: दूध की तरह दही का दान भी सूर्यास्त के बाद नहीं किया जाता. इसका संबंध शुक्र ग्रह से बताया गया है. शुक्र का संबंध माता लक्ष्मी से होता है. अगर शाम के समय इसका दान करें तो वैभव की कमी आने लगती है.
पैसे: अक्सर दान के तौर पर हम पैसे दे देते हैं. वैसे सूर्यास्त के बाद पैसों का दान नहीं करना चाहिए क्योंकि इससे आर्थिक नुकसान होने की संभावना बढ़ जाती है. हम सभी ने सुना है कि शाम के समय माता लक्ष्मी का घर में आगमन होता है. पैसे माता लक्ष्मी का रूप है और इनका शाम को दान करना शुभ नहीं है.
लहसुन और प्याज: अगर कोई सूर्यास्त के बाद लहसुन या प्याज मांगता है तो बिल्कुल ना दें. इन चीजों से शाम के समय कई तरह के टोटके किए जाते हैं इसलिए सूर्यास्त की बात है इसका अदान प्रदान बिल्कुल ना करें.
तुलसी: तुलसी के पौधे का हिंदू धर्म में विशेष महत्व माना गया है. सूर्यास्त के बाद इस पौधे को बिल्कुल भी न छुए. धार्मिक मान्यताओं के मुताबिक ऐसा करने से भगवान विष्णु नाराज हो जाते हैं.
हल्दी: हर पूजन पाठ और शुभ काम में हल्दी का इस्तेमाल जरूर होता है. सूर्यास्त के बाद इसका दान बिल्कुल ना करें. इसका संबंध बृहस्पति ग्रह से होता है. सूर्यास्त के बाद किया गया दान समस्याओं का आगमन देता है.
इन सभी चीजों का दान सूर्यास्त के बाद करने से माता लक्ष्मी नाराज हो जाती हैं और घर में दरिद्रता का वास होता है. इसलिए दान करने से पहले हमेशा समय का ध्यान रखें और इन चीजों का दान सूर्यास्त से पहले ही करें.
February 22, 2025, 19:20 IST
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/astro/astro-tips-donating-these-items-after-sunset-angers-lakshmi-as-per-astrology-in-hindi-9051593.html







