Friday, February 7, 2025
33 C
Surat

Daily Horoscope: कुंभ राशिवालों को मिलेगा स्वास्थ्य लाभ, मकर वालों को होगी कठिनाई! पढ़ें दैनिक राशिफल


Last Updated:

Daily Horoscope: मेष राशिवालों का आज का दिन मध्यम रहेगा, खर्चों में वृद्धि से मानसिक शांति भंग हो सकती है. वैवाहिक जीवन अच्छा रहेगा. नौकरी पेशा जातक इंटरव्यू दे सकते हैं. सायंकाल धार्मिक स्थल पर जाएंगे. पढ़ें दै…और पढ़ें

दैनिक राशिफल: कुंभवालों को मिलेगा स्वास्थ्य लाभ, मकरवालों को होगी कठिनाई!

हाइलाइट्स

  • खर्च बढ़ने से मानसिक शांति भंग हो सकती है.
  • नौकरीपेशा जातक इंटरव्यू दे सकते हैं.
  • सायंकाल धार्मिक स्थल पर जाएंगे.

मेष : मेष राशि वालों के लिए आज का दिन मध्यम फलदायी रहने वाला है. मदद करने की आपकी इच्छा आज आपको बुरी तरह थका देगी. खर्चों में अप्रत्याशित वृद्धि आपकी मानसिक शांति को भंग कर सकती है, इसलिए बजट बनाकर चलें. वैवाहिक जीवन अच्छा रहेगा और जीवनसाथी का हर मोड पर साथ मिलेगा. नौकरी पेशा जातकों को आज किसी दूसरी कंपनी में इंटरव्यू के लिए जा सकते हैं. व्यापारियों को आज किसी पार्टी की वजह से परेशानी हो सकती है. सायंकाल का समय किसी धार्मिक स्थल पर व्यतीत करेंगे.

वृषभ : दिन की शुरुआत में ही आज आपको कोई आर्थिक नुकसान हो सकता है, जिससे पूरा दिन खराब हो सकता है. आपका बच्चों जैसा मासूम व्यवहार पारिवारिक समस्याओं को सुलझाने में अहम भूमिका निभाएगा. वाहन ध्यान से चलाएं अन्यथा चोट लगने की आशंका बन रही है. अगर आप लव पार्टनर को पर्याप्त समय नहीं देंगे तो वह नाराज हो सकता है. आज सेमिनार और सम्मेलनों में भाग लेने से आपको कई नए विचार मिल सकते हैं. सायंकाल का समय परिजनों के साथ व्यतीत करेंगे.

मिथुन : यदि आप किसी कठिन परिस्थिति में फंस जाएं तो घबराएं नहीं. जिस तरह खाने में थोड़ा-सा तीखापन उसे और भी स्वादिष्ट बना देता है, उसी तरह ऐसी परिस्थितियां आपको खुशी की असली कीमत बताती हैं. प्रभावशाली लोगों से मेलजोल बढ़ेगा और अपने कार्यों को समय पर पूरा करेंगे. नौकरी पेशा और व्यापारियों के लिए आज का दिन सामान्य रहने वाला है. बच्चे आड आपका ध्यान अपनी ओर आकर्षित करना चाहेंगे. सायंकाल का समय किसी सामाजिक समारोह में शामिल हो सकते हैं.

कर्क : करियर में किसी महत्वपूर्ण काम में कामयाबी मिलेगी. लोग आपकी लगन और मेहनत पर गौर करेंगे और आज इसके चलते आपको कुछ वित्तीय लाभ मिल सकता है. आज आप में अतिरिक्त ऊर्जा है, जो आपको किसी पार्टी या कार्यक्रम का आयोजन करने के लिए प्रेरित करेगी. नौकरी पेशा से जुड़े लोगों को आज कार्यक्षेत्र में परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. व्यापारियों के लिए दिन सामान्य रहने की उम्मीद है. सायंकाल का समय किसी रिश्तेदार का घर पर आगमन हो सकता है.

Mole significance: महिलाओं के शरीर पर तिल का होता है अलग-अलग महत्व! जानें शरीर पर तिल के रहस्य का क्या है मतलब

सिंह : कारोबार-बिजनस में अच्छी तरक्की होगी और धन लाभ के अच्छे संयोग भी बनेंगे. नौकरीपेशा जातकों के लिए दिन सामान्य रहने वाला है. आर्थिक स्थिति को मजबूत बनाने के लिए किए गए प्रयास सफल होंगे और निवेश से भी अच्छा लाभ हो सकता है. जीवनसाथी के साथ रिश्ते मजबूत होंगे और साथ मिलकर किसी संपत्ति की खरीदारी भी कर सकते हैं. आपका प्रभुत्वशाली स्वभाव आलोचना का कारण बन सकता है, इसका ध्यान रखें. सायंकाल के समय बच्चों के साथ किसी मांगलिक समारोह में शामिल हो सकते हैं.

कन्या : धन वृद्धि के लिए नए नए मार्ग निकालेंगे और निवेश से अच्छा लाभ भी होगा. आप खुद को ऊर्जा से भरपूर पाएंगे, जिसकी वजह से अधूरे कार्यों को आसानी से पूर कर पाएंगे. आप खुद को नई रोमांचक स्थितियों में पाएंगे, जिससे आप पर्सनल और प्रफेशनल लाइफ को लेकर फोकस रहेंगे. आज अपने लव पार्टनर को अपने दिल की बात बताने की जरूरत है क्योंकि कल बहुत देर हो जाएगी. सायंकाल के समय दोस्तों के साथ बातचीत के दौरान नई जानकारी मिलेगी.

तुला : आपकी खुशी ही आपका आत्मविश्वास बढ़ाएगी. व्यापारिक निर्णयों में अपने अहंकार को आड़े न आने दें, अन्यथा आपका कामकाज काफी प्रभावित हो सकता है. कारोबार में अच्छी वृद्धि होगी और आर्थिक स्थिति पहले से अधिक मजबूत होगी. निवेश से आपको अच्छा लाभ होगा और अटके धन की प्राप्ति होगी. पारिवारिक और वैवाहिक जीवन अच्छा रहेगा और साथ मिलकर कहीं बाहर घूमने जाने की योजना बनाएंगे. सायंकाल का समय देव दर्शन और भक्ति भाव में रहेगा.

वृश्चिक : किसी झगड़ालू व्यक्ति से बहस आपका समय और मूड खराब कर सकती है. समझदारी से काम लें और हो सके तो इससे बचें, क्योंकि किसी भी तरह का विवाद आपके लिए हितकर नहीं रहेगा. परिवार के किसी सदस्य के बीमार पड़ने से चिंतित रहेंगे और भागदौड़ भी करनी पड़ सकती है. नौकरी पेशा और व्यापारियों के लिए आज तरक्की के अच्छे अवसर मिल सकते हैं, बस अपने क्रोध पर नियंत्रण रखें. सायंकाल का समय किसी एकांत जगह पर रहना पसंद करेंगे.

Dakshinmukhi Hanuman: इस दिशा में रखें हनुमान जी के फोटो का मुंह, हर तरह की बुरी शक्तियों से होगी रक्षा

धनु : काम में आपकी तेजी लंबे समय से चली आ रही समस्या का समाधान कर देगी. आपका कोई दोस्त आज आपसे बड़ी रकम उधार मांग सकता है, उनको धन देने से पहले अपनी जेब का जरूर ध्यान रखें. सकारात्मक सोच और बातचीत के माध्यम से अपनी उपयोगिता की शक्ति विकसित करेंगे, ताकि परिवार के लोगों को लाभ हो. नौकरी पेशा और व्यापारी यदि खुला दिमाग रखें तो कई अद्भुत अवसर आज आपका इंतजार कर रहे हैं. सायंकाल का समय घर के छोटे बच्चों के साथ व्यतीत करेंगे.

मकर : आज आपको कई समस्याओं और मतभेदों का सामना करना पड़ सकता है, जिसके कारण बेचैनी महसूस कर सकते हैं. अचानक आए खर्चों से आर्थिक बोझ बढ़ सकता है. जीवनसाथी का सहयोग हर कदम पर मिलेगा और भविष्य के लिए योजनाएं भी बनाएंगे. नौकरी पेशा जातकों को कार्यक्षेत्र में अधिकारियों की वजह से कामकाज में परेशानी हो सकती है. परिवार में किसी सदस्य से वैचारिक मतभेद हो सकते हैं, जिसकी वजह से मानसिक तनाव हो सकता है.

कुंभ : आपका स्वास्थ्य अच्छा रहेगा और रोग प्रतिरोधक क्षमता में बढ़ोतरी होगी. निवेश से भविष्य में अच्छा आर्थिक लाभ होगा और अपने दोस्तों के साथ कुछ खुशी के पल बिताने के लिए बाहर जाएं. जरूरत के समय आपको दोस्तों का सहयोग मिलेगा. अगर आज आप डेट पर जा रहे हैं तो विवादित मुद्दे उठाने से बचें. आज आप उस प्रोजेक्ट को पूरा करके राहत की सांस लेंगे, जो आपने काफी समय पहले शुरू किया था. सायंकाल के समय पास के मंदिर में हो रहे धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होंगे.

मीन : अधूरे पड़े सरकारी कार्यों को पूरा करेंगे और किसी सरकारी योजना से आपको लाभ भी मिलेगा. आपका हास्यबोध सामाजिक समारोहों में लोकप्रियता बढ़ाएगा. भविष्य की योजनाओं के लिए आपको नए संपर्क बनाने की जरूरत होगी. नौकरीपेशा जातकों की ऑफिस में शांत और संतुष्ट सोच आपका मन उत्साहित रखेगी. अपनी सेहत को लेकर जागरूक रहेंगे और परिवार की जिम्मेदारियों को भी पूरा करेंगे. घर में अगर किसी सदस्य के साथ अनबन चल रही थी, तो वह आज खत्म हो जाएगी. सायंकाल के समय जीवनसाथी के साथ किसी समारोह में शामिल हो सकते हैं.

homeastro

दैनिक राशिफल: कुंभवालों को मिलेगा स्वास्थ्य लाभ, मकरवालों को होगी कठिनाई!


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/astro/daily-horoscope-aaj-ka-rashifal-today-mesh-to-meen-rashi-zodiac-sign-5-february-2025-wednesday-kumbh-rashi-walo-ki-health-me-sudhar-hoga-9006663.html

Hot this week

Youth expressed love with Thai flowers on Rose Day

Agency:Bharat.one RajasthanLast Updated:February 07, 2025, 18:15 ISTValentine Week:...

Topics

Youth expressed love with Thai flowers on Rose Day

Agency:Bharat.one RajasthanLast Updated:February 07, 2025, 18:15 ISTValentine Week:...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img