Friday, October 3, 2025
29 C
Surat

Daily Horoscope : कुंभ राशि के जातक व्यर्थ क्रोध और धन की बर्बादी से बचें, पढ़ें दैनिक राशिफल


Last Updated:

Daily Horoscope : तुला राशि वालों का दिन बढ़िया रहेगा. कला के क्षेत्र से जुड़े लोगों के लिए दिन अच्छा है. लवमेट के साथ दिन अच्छा बीतेगा, साथ में लॉंग ड्राइव पर जा सकते हैं. इस राशि की महिलायें आज सफर के दौरान अ…और पढ़ें

कुंभ राशि के जातक व्यर्थ क्रोध और धन की बर्बादी से बचें, पढ़ें दैनिक राशिफल

मेष : आज आपका दिन सकारात्मकता से भरा रहेगा. ये सकारात्मकता आपके काम में भी साफ़-साफ दिखाई देगी. स्वास्थ्य सामान्य रहेगा, अच्छे स्वास्थ्य के लिए नियमित व्यायाम करें. करियर में तरक्की की संभावनाएं बनेंगी, मेहनत करते रहें. आज आपको हर काम में सफलता मिलेगी. कारोबारियों के लिए दिन अच्छा रहेगा, कोई नया काम भी शुरू कर सकते हैं. छात्रों को करियर के नए अवसर मिलेंगे. पढ़ाई के प्रति एकाग्र रहेंगे. छोटी कन्याओं को वस्त्र दान करें, आर्थिक पक्ष मजबूत होगा.

वृषभ : आज व्यवसाय में हड़बड़ी में लिया गया कोई फैसला आपको नुकसान पहुंचा सकता है. कार्यक्षेत्र में अनुकुल परिस्थितियां बनेंगी. मान -सम्मान में वृद्धि होगी. आप आत्मसुधार और विकास पर कुछ धन खर्च कर सकते हैं. जीवनसाथी से संबंधों में कटुता आएगी जिस कारण मन उदास रहेगा. शासन सत्ता का सहयोग मिलेगा. झटपट पैसा कमाने की बजाय टिकाऊ लाभ के लिए सोचें. सकारात्मक सोचें, नतीजा अच्छा होगा. आज का दिन सब तरह से सुखमय बीतेगा.

मिथुन : आपके लिए आज का दिन धन के मामले में काफी बढ़िया रहेगा. आप को अच्छा धन लाभ होने के योग बन सकते हैं. ससुराल से भी कोई शुभ सूचना मिलेगी जिससे आपका मन हर्षित होगा. अपने गुस्से पर नियंत्रण रखेंगे तो सफलता आपके कदम चूमेगी. कार्यक्षेत्र में अपनी स्थिति आपके पक्ष में रहेंगी और परिवार के छोटों से सुख मिलेगा. दांपत्य जीवन में आज का दिन अनुकूल रहने वाला है और प्रेम जीवन में आपका प्रिय आपसे अपने प्रेम का इजहार करेगा. आपको इससे खुशी मिलेगी.

कर्क : आज का दिन भाग-दौड़ से भरा रहेगा. आप ऑफिस में सारे कामों को आसानी से पूरा कर लेंगे. किसी अनजान से अनबन हो सकती है, जितना हो सके एवॉएड करें. पारिवारिक जिम्मेदारियां बढ़ेंगी, आप थोड़ा तनाव महसूस करेंगे. वाहन चलाते समय सावधानी बरतें, ट्रैफिक नियमों का पालन करें. शारीरिक रूप से अस्वस्थ्य महसूस करेंगे. अच्छे स्वास्थ्य के लिये ताजे फलों और सब्जियों का सेवन करें. सफेद तिल बहते जल में प्रवाहित करें.

Home Happiness Tips: इन 6 उपायों से घर में आएगी खुशहाली, मिलेगी ईश्वर की कृपा! जानें सुखी जीवन के उपाय

सिंह : आज आप लेन-देन के मामले को लेकर परेशान रह सकते हैं. परिवार के सदस्यों से झगड़ा करने से बचें. मन धर्म की ओर आकर्षित होगा. अध्यात्म में रुचि रहेगी. थकान रहेगी. शत्रु परास्त होंगे. बाधा दूर होकर लाभ होगा. उन्नति होगी. धार्मिक यात्रा का प्लान बनेगा. बौद्धिक काम में सफल रहेंगे. मन धर्म की ओर आकर्षित होगा. आपके साथ के कुछ शरारती लोग आपके काम में दखलअंदाजी करने की कोशिश करेंगे. कानूनी मामलों में आज दखल देने से बचना होगा, वरना परेशानी में पड़ सकते हैं. कुछ जरूरी काम पूरे होने से मूड अच्छा रहेगा. धीरे-धीरे समय में सुधार हो सकता है.

कन्या : आपके लिए आज का दिन अच्छा रहेगा. काम के मामले में आपका प्रभाव रहेगा और बाॅस से आपके संबंध सुधरेंगे. आपको अच्छी इनकम भी होगी. व्यापार के सिलसिले में की गई यात्रा सफलता देंगी और आपको इनकम का फायदा मिलेगा. प्यार के मामले में आप लकी रहेंगे और जी भर कर प्यार मिलेगा. दांपत्य जीवन में जीवन साथी के माध्यम से लाभ मिलने के योग हैं. पारिवारिक जीवन में थोड़ी समस्या होगी. किसी बड़े समूह में भागीदारी आपके लिए दिलचस्प साबित होगी.

तुला : आज का दिन बढ़िया रहेगा. कला के क्षेत्र से जुड़े लोगों के लिए दिन अच्छा है. लवमेट के साथ दिन अच्छा बीतेगा, साथ में लॉंग ड्राइव पर जा सकते हैं. इस राशि की महिलायें आज सफर के दौरान अपने सामान की सुरक्षा स्वयं करें, वरना जल्दबाजी में कहीं गुम हो सकता है. बिजनेस में कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है, इस मौके का पूरा फायदा उठाएं. आज आपके सारे अधूरे काम पूरे होंगे. स्वास्थ्य पहले से काफी बेहतर रहेगा. लवमेट पार्टनर को कुछ अच्छा-सा गिफ्ट दें.

वृश्चिक : आज एक ही दिशा में की गई मेहनत से बेहतर परिणाम मिल सकेंगे. आज लंबे समय से चली आ रही समस्याओं का अंत हो सकता है. किसी दूर के रिश्तेदार के यहाँ से अचानक आया कोई संदेश पूरे परिवार के लिए रोमांचक रहेगा. किसी के साथ जरूरत से जल्दी दोस्ती करने से बचें, क्योंकि इसके चलते आपको बाद में पछताना पड़ सकता है. योजनाओं के फलीभूत होने से मन प्रसन्न होगा, निकट संबंधों में मधुर संवाद से अपनी सुंदर छबि बनाएं. परेशानियों से स्थायी निजात पाने के लिए जीवन-शैली में बदलाव लाने का सही समय है.

Success Tips: किसी भी क्षेत्र में सफलता की गारंटी हैं ये उपाय, आजमाकर तो देखें, बेहतर रिजल्ट मिलेगा

धनु : आज का दिन बाद बढ़िया रहने वाला है. आपके प्रेम जीवन में आपके प्रिय से आपके संबंध बहुत ही बढ़िया बनेंगे और आपको प्रेम की वृद्धि होने से हर्ष होगा. यदि आप शादीशुदा हैं तो दांपत्य जीवन में तनाव रहेगा और संतान के लिए आपको चिंता होगी. भाग्य का साथ मिलेगा लेकिन परिवार के दबाव में आपको कुछ निर्णय बदलने पड़ सकते हैं. काम के सिलसिले में दिन अच्छा रहेगा और परिवार का माहौल भी अच्छा रहने वाला है. आपका स्वास्थ्य बढ़िया होगा. बीमारी से निजात मिलेगी.

मकर : आज का दिन उतार-चढाव से भरा रहेगा. आज आपको आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. किसी दोस्त की सहायता से जॉब लग सकती है. आप काफी राहत फील करेंगे. लवमेट से अपनी सारी परेशानियां दिल खोलकर शेयर करें, समाधान जरूर निकलेगा. ऑफिस में किसी के पीठ पीछे बातें ना करें, लोग इसका गलत फायदा उठा सकते हैं. इस राशि के जो लोग अविवाहित है, उनके लिए कोई सुयोग्य रिश्ता आ सकता है. मन प्रसन्न रहेगा. सुबह उठकर मेडिटेशन करें, मानसिक शांति मिलेगी.

कुंभ : आज प्रातःकाल के समय आपका मन क्रोधित रहेगा. व्यर्थ धन का व्यय होगा. यदि कोई गुमराह हो रहा है, तो आप उस पर नजर रख सकते हैं लेकिन ऐसा आपको छुपकर करना होगा. लम्बी यात्रा के लिहाज से आपने सेहत और ऊर्जा-स्तर में जो सुधार किए हैं, वे काफी फायदेमंद रहेंगे. कार्यसिद्धि होगी. विद्यार्थियों को अपेक्षित परिणाम नहीं मिलेंगे. क्रोध पर संयम रखिएगा. किसी निजी मामले में दूसरे की सलाह लेने में कोई बुराई महसूस नहीं होगी. सुविधा के अभाव में कार्ययोजना अटक सकती हैं.

मीन : आप आज के दिन के लिए कुछ खास प्लान बनाकर रखेंगे जिससे आपकी आपकी इनकम में इजाफा होगा और आपको अपने लोगों से मिलने का मौका मिलेगा. ससुराल के लोगों में मिल बैठेंगे. प्रेम जीवन में निराशा हो सकती है लेकिन दांपत्य जीवन में जीवन साथी अपने मन की बातें खुलकर आपसे करेगा जिसकी वजह से आपको उन्हें बेहतर तरीके से समझने में आसानी होगी. काम के सिलसिले में उतार-चढ़ाव हो सकता है. लोग दुर्भावनावश नुकसान पहुंचाने की कोशिश करेंगे. दूसरों के मामलों में दखल देने के बजाय अपने काम पर ध्यान दें.

homeastro

कुंभ राशि के जातक व्यर्थ क्रोध और धन की बर्बादी से बचें, पढ़ें दैनिक राशिफल


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/astro/daily-horoscope-aaj-ka-rashifal-today-mesh-to-meen-rashi-zodiac-sign-1-march-2025-saturday-kumbh-rashi-wale-krodh-se-bache-9066040.html

Hot this week

एकादशी के दिन करें यह प्रसिद्ध आरती, भगवान विष्णु होंगे प्रसन्न, मिटेंगे पाप – Bharat.one हिंदी

https://www.youtube.com/watch?v=pFWOeCbpzZkधर्म Ekadashi Aarti: पापांकुशा एकादशी का व्रत 3 अक्टूबर...

Topics

एकादशी के दिन करें यह प्रसिद्ध आरती, भगवान विष्णु होंगे प्रसन्न, मिटेंगे पाप – Bharat.one हिंदी

https://www.youtube.com/watch?v=pFWOeCbpzZkधर्म Ekadashi Aarti: पापांकुशा एकादशी का व्रत 3 अक्टूबर...

Desi Saag Recipe | Winter Healthy Food | Makki Ki Roti | Sardi Ka Khana | Winter Healthy Food

Last Updated:October 03, 2025, 12:28 ISTWinter Healthy Food:...

Lasoda (Gondi/Nisora) Health Benefits for BP & Diabetes, Plus Delicious Curry Recipe

Last Updated:October 03, 2025, 12:24 ISTHealth Tips: लसोड़ा...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img