Thursday, September 25, 2025
27 C
Surat

Daily Horoscope: मिथुन राशि वालों को मिलेगी करियर में सफलता, तुला वालों की बढ़ेगी इनकम! पढ़ें दैनिक राशिफल


Last Updated:

Daily Horoscope: मेष राशि वालों को आज अनुकूल परिस्थितियों का लाभ मिलेगा, जबकि वृषभ राशि के जातक विलासिता पर खर्च करेंगे, मिथुन राशि के जातकों का करियर बढ़ेगा और सिंह राशि के लिए दिन लाभकारी रहेगा.

मिथुन राशि वालों को मिलेगी करियर में सफलता, तुला वालों की बढ़ेगी इनकम

हाइलाइट्स

  • मिथुन राशि के जातकों का करियर बढ़ेगा.
  • तुला राशि वालों की आय में सुधार होगा.
  • सिंह राशि के लिए दिन लाभकारी रहेगा.

मेष : मेष राशि के सितारे बताते हैं कि आज आज अचानक परिस्थितियां आपके अनुकूल होने लगेंगी. मित्रों और शुभचिंतकों से आपको भरपूर सहयोग मिलेगा. अगर आप नौकरी करते हैं तो आपके कार्यक्षेत्र में आगे बढने का अवसर मिलेगा. कोई नई साझेदारी भी आज बन सकती है. आप अपने सभी व्यक्तिगत रिश्तों के प्रति सकारात्मक रहेंगे और आप व्यक्तिगत और पारिवारिक दोनों रिश्तों में संतुलन बनाकर रखेंगे. आपको आज आर्थिक मामलों में किए गए प्रयास का लाभ मिलेगा

वृषभ : वृषभ राशि के लिए आज सितारे कहते हैं कि आप विलासिता और सुख साधनों पर पैसा खर्च करेंगे. कमाई के लिहाज से दिन आपका अच्छा रहेगा. वैवाहिक जीवन में आपको सुख और आनंद मिलेगा. कुल मिलाकर दिन प्यार और रोमांच से भरपूर रहेगा. आपके करियर में अवसरों के नए रास्ते खुलेंगे और आप अपनी योग्यता और ज्ञान का पूरा लाभ उठा पाएंगे. लेकिन सलाह है कि आपको आज सेहत और शत्रुओं से सतर्क रहना चाहिए. जोखिम से बचें.

मिथुन : आज मिथुन राशि के लिए सितारे बताते हैं कि आप अपने व्यवसाय में बहुत अच्छा करेंगे. करियर के क्षेत्र का विस्तार हो सकता है. आप कार्य-उन्मुख होंगे और आपके गहन अवलोकन और विवेक की भावना निश्चित रूप से वरिष्ठों और अधिकारियों के साथ आपके संबंधों में सुधार करेगी. प्यार और रोमांस आपकी लाइफ में बना रहेगा. आपके बीच के गिले शिकवे भी दूर होंगे. आपका साथी आपकी स्वतंत्रता और आत्मनिर्भरता की सराहना करेगा. वैसे आज कार्यक्षेत्र में आपके ऊपर काम का दबाव बना रहेगा जो आपको मानसिक रूप से उलझा कर रखेगा.

कर्क : कर्क राशि के जातक आज योजनाओं के पूरा न होने से निराश हो सकते हैं. उलझन की स्थिति के बीच आपके मन में कई बार खीज भी उत्पन्न हो सकता है. वैसे आपका पारिवारिक जीवन आज बेहतर रहेगा और वहां से आपको संबल और साहस मिलेगा. घर के बड़ों का सपोर्ट और प्रोत्साहन आपको तनाव से निकलने में सहायता प्रदान करेगा. लव लाइफ में सामंजस्य बनाए रखने में आप सफल होंगे. संभव है कि प्रेमी से मिलने का प्लान बनकर आज कैंसिल हो जाए या आपको प्रेमी से मिलने के लिए काफी इंतजार करना पड़े. किसी दोस्त की मदद से आपको खुशी मिलेगी.

Vastu Tips For Electronic Gadgets: घर में गलत दिशा में रखे फ्रिज, वाशिंग मशीन उड़ा देंगे आपकी रातों की नींद! जानें वास्तु के उपाय

सिंह : सिंह राशि के जातकों के लिए आज का दिन लाभकारी रहेगा. आपको अपने दोस्तों और रिश्तेदारों से मदद मिलेगी. आज कोई डील हो सकती है जिससे आपको बड़ा लाभ मिल सकता है. नौकरी बदलने की कोशिश कर रहे हैं तो आपको साहसिक फैसला लेना होगा. आपकी आय में उल्लेखनीय वृद्धि होने के संकेत हैं. आप मौज-मस्ती, पार्टियों और किसी प्रियजन के साथ घूमने-फिरने के लिए समय निकालेंगे. शाम का समय आनंद और उत्साह से भरपूर बीतेगा.

कन्या : कन्या राशि के लिए आज सितारे बताते हैं कि आपको आज अपने विवेक और बुद्धि कौशल का लाभ मिलेगा. आपके गुणों और व्यवहार को सराहा जाएगा. आपकी रचनात्मक और कल्पना शक्ति आज कमाई करेगी और आपको लाभ दिलाएगी. अगर आप निवेश करने की सोच रहे हैं तो आज का दिन इस काम के लिए काफी अच्छा है. लव लाइफ में आज आपके प्रेम और आपसी भरोसा बढेगा. माता पिता की सेहत का ध्यान रखें, उनकी सेहत में नरमी की समस्या हो सकती है.

तुला : आज तुला राशि के लिए सितारे बताते हैं कि कमाई में आपके सुधार होगा और आय के नए स्रोत भी उपलब्ध होने की संभावना है. लेकिन आय के साथ आपके खर्चे भी बढ़ेंगे. सितारे कहते हैं आपकी राशि में बैठे हुए चंद्रमा आपको भाग्य का लाभ दिला रहे हैं इसलिए आज सभी महत्वपूर्ण काम निपटाने का प्रय़ास करें. आप जोश और उत्साह से भरपूर रहेंगे. आप त्वरित निर्णय लेंगे इसका भी आपको फायदा मिलेगा. लोगों से आपके संपर्क बढ़ेंगे. आपके पारिवारिक और निजी रिश्तों में चीजें आपके पक्ष रहेंगी. जो लोग आपके मुंह फुलाए रहते हैं आज वह भी आपके करीब आने का प्रयास करेंगे.

वृश्चिक : आज के दिन वृश्चिक राशि के सितारे बताते हैं कि आपको अपने कार्यक्षेत्र और व्यापार में कुछ नए बदलाव करने होंगे, जिसका आपको लाभ मिलेगा. घर परिवार के साथ ही आज आपको सामाजिक क्षेत्र में भी सम्मान की प्राप्ति होगी. नौकरी की तलाश में जुटे लोगों को आज कोई अच्छी खबर मिल सकती है जिससे मन आनंदित होगा. आज आप किसी यात्रा के संदर्भ में भी प्लान कर सकते हैं. खर्च के मामले में आपको जरा हाथ को समेटकर चलना चाहिए. गैर जरूरी खर्चों से आपका संचित कोष प्रभावित हो सकता है.

धनु : धनु राशि के जातकों के लिए आज सितारे बताते हैं कि आपको अपने कार्यक्षेत्र में आज तरक्की का अवसर मिलेगा. दूर रहने वाले मित्रों और संबंधियों से आपको अच्छी खबर मिलेगी. साथ ही जिन लोगों के काम का संबंध विदेश है उनके लिए दिन विशेष रूप से प्रगतिदायक रहेगा. नई योजनों पर काम करने का आपको मौका मिल सकता है. आप कोई नया काम भी आज शुरू करने का विचार करेंगे. आपके भाई-बहन आज समृद्ध होंगे. पारिवारिक संबंध आपके बेहतर होंगे और समय एवं ध्यान की मांग करेंगे. आप अपनी बुद्धिमत्ता, धैर्य और चातुर्य से पारिवारिक संबंधों की बेहतरी के लिए काम करेंगे.

Rahu Effect in Kundali : कलयुग का राजा है राहु, अगर प्रसन्न कर लिया तो बना देगा करोड़पति, जानिये आसान उपाय

मकर : मकर राशि के सितार बताते हैं कि आज का दिन आपके कामकाज के लिहाज से अच्छा है. तकनीकी क्षेत्र से जुड़े जातकों को आज कार्यक्षेत्र में बुद्धि कौशल का लाभ मिलेगा. कार्यक्षेत्र में प्रोत्साहन और सम्मान भी आज प्राप्त कर सकेंगे. आज आप अपने काम को नई दिशा देने की भी कोशिश कर सकते हैं. काम के सिलसिले में की गई आपकी यात्रा आज सुखद और सफल रहेगी. सफलता औऱ खुशी आपको पारिवारिक जीवन में भी मिलने वाली है. आपके कूटनीतिक चाल से राजनीतिक क्षेत्र में अपना प्रभाव बना सकते हैं. सरकारी क्षेत्र के काम में सफलता पाएंगे.

कुंभ : कुंभ राशि के सितारे बताते हैं कि आज आपको कार्यक्षेत्र में बड़ी सफलता मिल सकती है. नौकरी में आज आपकी स्थिति में सुधार होगा. प्रभावशाली लोगों से भी आपके संपर्क बढ़ेंगे. अपने दैनिक कार्यों को पूरा करने के लिए आपमें जबरदस्त ऊर्जा का संचार बना रहेगा. आर्थिक दृष्टि से यह बहुत अच्छा दिन रहने वाला है. आप अपने पारिवारिक रिश्तों और व्यक्तिगत रिश्तों में विशेष संतुलन बनाए रख पाएंगे. आपके व्यवहार और बातों से लोग प्रभावित होंगे और आपको सम्मान प्रदान करेंगे.

मीन : मीन राशि के लिए आज सितारे कहते हैं कि आपका आत्मविश्वास आपको आज हर क्षेत्र में सफल बनाएगा. आप अपनी बुद्धि से तुरंत सही निर्णय लेंगे और नौकरी आदि से लाभ पाएंगे. आपके मित्र और शुभचिंतक भी आपकी सहायता करेंगे. जो लोग अब तक अपने प्रेमी से प्यार का इजहार नहीं कर पाएं हैं वह आज अपने दिल की बात प्रेमी के सामने रख सकते हैं. शिक्षा और प्रतियोगिता के लिहाज से आज का दिन मीन राशि के पक्ष में रहेगा. दीर्घकालीन निवेश करना आपके लिए आज लाभप्रद रह सकता है.

homeastro

मिथुन राशि वालों को मिलेगी करियर में सफलता, तुला वालों की बढ़ेगी इनकम


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/astro/daily-horoscope-daily-horoscope-aaj-ka-rashifal-today-mesh-to-meen-rashi-zodiac-sign-2-february-2025-sunday-mithun-walo-ko-career-me-milegi-safalta-9001082.html

Hot this week

Topics

Uric Acid Vegetable Onion: प्याज से कम होगी यूरिक एसिड

Last Updated:September 25, 2025, 19:45 ISTUric Acid: यूरिक...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img