Thursday, September 25, 2025
26 C
Surat

Daily Horoscope: मीन राशि वाले धैर्य बनाए रखें नहीं तो बिगड़ सकते काम, राजनीति में बढ़ेगा कद, जानें आपना राशिफल



मेष : बेरोजगारों को रोजगार मिलेगा. भौतिक सुविधा में वृद्धि होगी. देश या विदेश यात्रा करने का शुभ अवसर प्राप्त होगा. किसी रुके हुए कार्य में सफलता मिलेगी. व्यापार में लाभकारी सिद्ध होंगे. उद्योग धंधे में उन्नति के साथ–साथ लाभ होगा. शासन सत्ता का लाभ मिलेगा. व्यापार में किसी गुप्त योजनाओं पर कार्य करेंगे. किसी की बातों में न आए. गुप्त योजनाओं को खुद सोच समझकर निर्णय करके पूरा करें. विद्यार्थी वर्ग के लिए आज का दिन अध्ययन के क्षेत्र में संघर्ष मय रहेगा. मन को इधर–उधर ना भटकने दें.

वृषभ : कार्य क्षेत्र में अपनी भावनाओं पर नियंत्रण रखें. अधिक भावुकता में कोई महत्वपूर्ण निर्णय ना लें अन्यथा लोग आपकी मजबूरी का फायदा उठा सकते हैं. नौकरी में स्थान परिवर्तन होने के योग बन सकते हैं. व्यापार में गुप्त शत्रुओं द्वारा हानि पहुंचाई जा सकती है. व्यर्थ के झगड़े झमेले में भाग न लें. व्यापार सावधानी से करें. किसी अनजान व्यक्ति से मित्रता न करें. भाग्य का सितारा चमकेगा. समाज में मान सम्मान मिलेगा. राजनीति में आपके शत्रु अथवा विरोधी परास्त होंगे. सामाजिक कार्य सहभागिता करने का योग है.

मिथुन : कोई बुरा समाचार सुनने को मिल सकता है. आपकी बेरोजगारी आपको बेहद दुख एवं कष्ट देगी. वाहन मार्ग में खराब हो सकता है. परिवार में किसी बाहरी व्यक्ति के कारण बाहरी तनाव एवं झगड़ा हो सकता है. कार्य क्षेत्र में बॉस से अकारण विवाद हो सकता है. जिस कारण आपका जॉब भी जा सकता है. व्यापार में भाग दौड़ अधिक रहेगी. राजनीति में आपके विरोधी आपके विरुद्ध किसी बड़े षड्यंत्र को रच सकते हैं. आपके हाथ से महत्वपूर्ण पद चला जाएगा. शराब का सेवन कर वाहन न चलाएं अन्यथा दुर्घटना हो सकती है.

कर्क : आपका भाग्य साथ देगा. किसी महत्वपूर्ण कार्य की बाधा शासन सत्ता के सहयोग से दूर होगी. व्यापार में पिता से सहयोग एवं सानिध्य मिलेगा. किसी सरकारी योजना की जिम्मेदारी आपको मिल सकती है. जिससे समाज में आपकी मान एवं प्रतिष्ठा बढ़ेगी. नौकरी में पदोन्नति के योग बनेंगे. नौकर, चाकर, वाहन आदि का सुख बढ़ेगा. विदेश जाने का अवसर प्राप्त होगा. बेरोजगारों को रोजगार मिलेगा. राजनीति में उच्च पद मिलने की संभावना है. कार्य क्षेत्र में आपकी कुशल प्रबंधन एवं निर्णय की चारों तरफ सराहना होगी. शासन सत्ता में बैठे लोगों को विशेष लाभ होगा.

सिंह : रोजगार की तलाश पूरी होगी. किसी महत्वपूर्ण कार्य में आ रही बाधा दूर होगी. बहुराष्ट्रीय कंपनियों में कार्यरत लोगों को अपने किसी अधीनस्थ से शुभ समाचार मिलेगा. कला व अभिनय की दुनिया में आपको कोई बड़ी उपलब्धि हासिल होगी. बौद्धिक कार्य में लोगों को अपने बॉस से सराहना व सम्मान मिलेगा. खेलकूद प्रतियोगिता में उच्च सफलता एवं सम्मान मिलेगा. राजनीति में अपने सहयोगियों से समर्थन मिलेगा. कोई राज्य स्तरीय पद अथवा जिम्मेदारी मिल सकती है. किसी सरकारी योजना का लाभ मिलेगा. कार्य क्षेत्र में व्यर्थ वाद विवाद से बचें अन्यथा झगड़ा हो सकता है.

कन्या : आपका मन सकारात्मक ऊर्जा से परिपूर्ण रहेगा. किसी महत्वपूर्ण कार्य में सफलता मिलेगी. किराना व्यापार से जुड़े लोगों को महत्वपूर्ण सफलता मिलेगी. किसी परिजन का दूर देश से घर आगमन होगा. राजनीति में किसी विशिष्ट व्यक्ति से सहयोग एवं सानिध्य मिलेगा. अपने अधीनस्थ से कोई बड़ा सहयोग प्राप्त होगा. नौकरी में पदोन्नति के साथ महत्वपूर्ण पद प्राप्त होगा. राजकीय सम्मान मिलने के योग हैं. जिससे समाज में आपका वर्चस्व स्थापित होगा. वकालत से जुड़े लोगों को आज किसी महत्वपूर्ण मुकदमे में विजय प्राप्त होगी.

तुला : सुबह से ही व्यर्थ भाग दौड़ एवं तनाव की स्थिति रहेगी. किसी अनहोनी की आशंका बनी रहेगी. व्यापार में विभिन्न बाधा आने से रहेगा मन खिन्न रहेगा. व्यापार में विघ्न बाधा आने से मन खिन्न रहेगा. भोग विलास में रुचि अधिक रहेगी. किसी प्रियजन से व्यर्थ वाद विवाद हो सकता है. नौकरी में आपको पद से हटाया जा सकता है. कहीं दूर स्थानांतरण हो सकता है. कार्य क्षेत्र में चोरी का आरोप लग सकता है. जेल जा सकते है. राजनीति में विरोधी पक्ष आप पर हावी रहेगा. यात्रा में कोई मूल्यवान वस्तु चोरी अथवा गुम हो सकती है. व्यापार में उधार धन देने से बचें अन्यथा आपका पैसा फंस सकता है. शराब का सेवन कर वाहन ना चलाएं.

वृश्चिक : कार्य क्षेत्र में कोई ऐसी घटना घटित हो सकती है जिससे आपका वर्चस्व बढ़ेगा. किसी व्यापारिक योजना को आप गुप्त रूप से अमल में लाए. बेरोजगारों को रोजगार मिलेगा. राजनीति में पद एवं प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी. किसी अधूरे कार्य के पूरे होने की योग है. नौकरी में उच्च अधिकारी से निकटता का लाभ मिलेगा. परीक्षा प्रतियोगिता में सफलता मिलेगी. बहुराष्ट्रीय कंपनियों में कार्यरत लोगों को महत्वपूर्ण सफलता मिलेगी. कार्य क्षेत्र में सुख सुविधा बढ़ेगी. समाज में मान एवं प्रतिष्ठा बढ़ेगी.

धनु  : कार्य क्षेत्र में शत्रु एवं विरोधियों से सावधान रहे. सामान्य संघर्ष के पश्चात कुछ रुके हुए कार्य बनेंगे. बहुराष्ट्रीय कंपनियों में कार्यरत लोगों को स्थान परिवर्तन करना पड़ सकता है. नौकरी में नौकर चाकर का सुख बढ़ेगा. किसी महत्वपूर्ण कार्य में अत्यधिक विलंब होने से मन उदास रहेगा. राजनीति में आप जिस व्यक्ति पर अधिक भरोसा करते हैं वही व्यक्ति आपको धोखा दे सकता है. रोजी रोजगार से उन्नति एवं धन लाभ होगा.

मकर : कार्य क्षेत्र में अत्यधिक व्यस्तता रहेगी. सरकारी नौकरी में पदोन्नति होगी. बहुराष्ट्रीय कंपनियों में नौकरी तलाश रहे लोगों को नौकरी से संबंधित शुभ समाचार मिलेगा. व्यापार के विस्तार योजना सफल होगी. भवन निर्माण संबंधी सामग्री के व्यापार में लगे लोगों को महत्वपूर्ण सफलता मिलेगी. राजनीति में आपके आपको किसी महत्वपूर्ण अभियान की कमान मिल सकती है. नौकरी में नौकर चाकर का सुख बढ़ेगा. किसी कोर्ट कचहरी के पुराने मामले में से छुटकारा मिलेगा. करावास से मुक्ति मिलेगी. व्यापारिक यात्रा में कोई बड़ा व्यापारिक व्यक्ति आपका मित्र बन सकता है.

कुंभ : दिन की शुरुआत किसी शुभ समाचार के साथ होगी. कार्यक्षेत्र में परिवर्तन की योग बन रहे हैं. राजनीति में कोई विश्वास पात्र व्यक्ति धोखा दे सकता है. व्यापार में व्यर्थ भाग दौड़ अधिक रहेगी. शराब का सेवन पर वाहन तीव्र गति से ना चलाएं. अन्यथा दुर्घटना हो सकती है. परिवार में अकारण वाद विवाद होने से मन खिन्न रहेगा. कोर्ट कचहरी के मामले में धोखा हो सकता है. इस दिशा में विशेष सावधानी बरतें. नवीन व्यापार शुरू करने से बचें. विद्यार्थियों की विद्यार्थी में रुचि कम रहेगी. नौकरी में उच्च अधिकारियों से अकारण अनबन हो सकती है. कोई अनचाही यात्रा करनी पड़ सकती है.

मीन : दिन की शुरुआत किसी तनाव के साथ होगी. कार्य क्षेत्र में कश्मकश की स्थिति बनी रहेगी. आप अपने धैर्य को बनाए रखें अन्यथा बना हुआ कार्य बिगड़ सकता है. बहुराष्ट्रीय कंपनियों में कार्यरत लोगों को अपने कार्य के साथ अन्य कोई जिम्मेदारी मिल सकती है. शासन सत्ता में बैठे लोगों को आरोप प्रत्यारोप का शिकार होना पड़ सकता है. विद्यार्थी वर्ग की अध्ययन में अभिरुचि कम रहेगी. इधर–उधर की बातों में रुचि अधिक रहेगी. नवनिर्माण की योजना सफल होगी. राजनीति में आपका पद एवं कद बढ़ सकता है. व्यवसाय में जोखिम लेने से बचें.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/astro/daily-horoscope-daily-horoscope-aaj-ka-rashifal-today-mesh-to-meen-rashi-zodiac-sign-29-december-2024-sunday-meen-rashi-walo-ka-badh-sakta-hai-rajnaitik-kad-8924398.html

Hot this week

Tantrik puja at Baidyanath Mandir during Navratri three temples closed

Last Updated:September 25, 2025, 21:58 ISTDurga Puja: देवघर...

Topics

Tantrik puja at Baidyanath Mandir during Navratri three temples closed

Last Updated:September 25, 2025, 21:58 ISTDurga Puja: देवघर...

Uric Acid Vegetable Onion: प्याज से कम होगी यूरिक एसिड

Last Updated:September 25, 2025, 19:45 ISTUric Acid: यूरिक...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img